पटना में सांप या जंगली जानवर दिखे तो 24x7 हेल्पलाइन नंबर पर बेधड़क कॉल करिये

4 hours ago

Last Updated:July 17, 2025, 21:45 IST

Snake Rescue Helpline Number: पटना में अब घरों में सांप या जंगली जानवरों के घुस आने पर घबराने की जरूरत नहीं है. बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने एक अनूठी पहल शुरू की है. इसके तहत एक कॉल पर वनक...और पढ़ें

पटना में सांप या जंगली जानवर दिखे तो 24x7 हेल्पलाइन नंबर पर बेधड़क कॉल करिये

पटना में सांप या जंगली जानवर दिखे तो वन विभाग की 24x7 हेल्पलाइन पर करें कॉल

हाइलाइट्स

सांप या जंगली जानवरों के लिए वन विभाग ने टोल-फ्री नंबर शुरू किया, यह नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेगा. कॉल पर प्रशिक्षित वन कर्मी बताए गए स्थान पर पहुंचकर जानवर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ेंगे. पटना चिड़ियाघर में इस सेवा की शुरुआत की गई, इसका उद्देश्य मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करना है.

पटना. अगर आप पटना में रहते हैं और आपके घर में सांप निकल आया तो बस एक कॉल पर सांप पकड़ने के लिए वनकर्मी आपके दरवाजे पर हाजिर होंगे. यह पहल पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से की गई है. इसके तहत अगर घरों में सांप निकल आया हो या कोई अन्य जंगली जानवर, बाघ या तेंदुआ आ गया हो तो अब डरे नहीं, वन विभाग को फोन करिए. आपके कॉल पर वनकर्मी आपके बताए ठिकाने पर हाजिर हो जाएंगे और आप मुसीबत से निकल आएंगे. वन विभाग ने इसके लिए 24 घंटे काम करने वाला टोल फ्री भी नंबर भी जारी किया है.

16 जुलाई को विश्व सर्प दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में पटना जू में विभाग की ओर से घोषणा की गई कि अब सांपों या जंगली जानवरों से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति में लोग टोल फ्री नंबर 0612226911 पर संपर्क कर सकते हैं. यह नंबर वन विभाग के हेल्पलाइन के रूप में सातों दिन 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इसके अतिरिक्त पटना चिड़ियाघर के नंबर 0612-217758 पर भी संपर्क कर मदद सहायता मांगी जा सकती है. पटना जू के निदेशक ने बताया कि यह पहल शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं और तुरंत हेल्पलाइन पर संपर्क करें. यह सेवा मुफ्त है और इसका उद्देश्य मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करना है.

24×7 टोल-फ्री हेल्पलाइन

दरअसल, पटना में बढ़ते शहरीकरण के कारण सांप और जंगली जानवरों का आवासीय क्षेत्रों में आना आम हो गया है. इसे ध्यान में रखते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने यह विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. अब कोई भी व्यक्ति सांप या अन्य जंगली जानवरों जैसे बाघ, तेंदुआ आदि के घर में घुसने की स्थिति में टोल-फ्री नंबर 0612-226911 पर कॉल कर सकता है. यह हेल्पलाइन 24 घंटे, सातों दिन कार्यरत रहेगी. इसके अतिरिक्त, पटना जू के नंबर 0612-217758 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

विश्व सर्प दिवस पर घोषणा

विभाग के अनुसार, कॉल मिलते ही प्रशिक्षित वन कर्मियों की एक टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंचकर जानवर को सुरक्षित पकड़ेगी और उसे जंगल में छोड़ देगी. यह सेवा न केवल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि जंगली जानवरों के संरक्षण में भी मदद करेगी. विश्व सर्प दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सांपों को मारने के बजाय उनकी प्रजातियों के संरक्षण और लोगों को जागरूक करने का यह प्रयास है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

पटना में सांप या जंगली जानवर दिखे तो 24x7 हेल्पलाइन नंबर पर बेधड़क कॉल करिये

Read Full Article at Source