पड़ोसी के घर से रोज सुबह आती थी आवाज, परिवार परेशान! RDO ने दिया गजब सॉल्यूशन

1 month ago

Agency:Local18

Last Updated:February 18, 2025, 15:04 IST

Kerala: अडूर में मुर्गे की बांग से पड़ोसी की नींद रोज सुबह खुल जाती थी. राधाकृष्णन की शिकायत के बाद मुर्गे के पिंजरे को ऊपरी मंजिल से हटाकर घर के दूसरे हिस्से में रखा गया.

पड़ोसी के घर से रोज सुबह आती थी आवाज, परिवार परेशान! RDO ने दिया गजब सॉल्यूशन

प्रतीकात्मक तस्वीर

पथानामथिट्टा जिले के अडूर में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक मुर्गे की बांग ने एक परिवार की नींद खराब कर दी. सोचिए, आप पूरी रात सोकर आराम से उठते हैं और फिर अचानक तीन बजे सुबह एक मुर्गा बांग देता है! ऐसा ही कुछ हुआ था राधाकृष्णन नाम के व्यक्ति के साथ. उनका कहना था कि पड़ोसी के मुर्गे की बांग से उन्हें सोने में काफी परेशानी होती थी.

नींद में खलल डाल रहा था मुर्गा!
राधाकृष्णन ने शिकायत की थी कि मुर्गा इतनी जोर से बांग देता है कि उनकी नींद पूरी तरह से खराब हो जाती है. खासकर सुबह तीन बजे, जब सब लोग गहरी नींद में होते हैं. यह बांग न केवल उनकी नींद के लिए मुसीबत बनी, बल्कि उनके शांतिपूर्ण जीवन को भी खलल डाल रही थी. अब यह बात सीधे आरडीओ (राज्य कलेक्टर ऑफिस) तक पहुंची.

आरडीओ का हस्तक्षेप और समाधान
आरडीओ बी राधाकृष्णन ने मामले को गंभीरता से लिया और दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी बात सुनी. इसके बाद, आरडीओ ने खुद मौके पर जाकर जांच की. पता चला कि मुर्गा घर की ऊपरी मंजिल पर रखा हुआ था, और उसकी बांग सीधी राधाकृष्णन के कमरे तक पहुंच रही थी. इसके बाद आरडीओ ने आदेश दिया कि मुर्गे के पिंजरे को ऊपरी मंजिल से हटाकर घर के पूर्वी हिस्से में रखा जाए, ताकि यह समस्या सुलझ सके.

समाधान से खुशी और शांति
आरडीओ ने यह भी कहा कि मुर्गे का पिंजरा अगले 14 दिनों के भीतर हटाकर नया स्थान तय किया जाएगा. अब राधाकृष्णन और उनके परिवार को सुबह-सुबह मुर्गे की बांग से परेशान नहीं होना पड़ेगा. यह मामला साफ दिखाता है कि छोटे से छोटे विवाद को समझदारी से हल किया जा सकता है. जब प्रशासन ध्यान देता है तो छोटी-सी परेशानी भी बड़े शांति से सुलझ सकती है.

First Published :

February 18, 2025, 15:00 IST

homenation

पड़ोसी के घर से रोज सुबह आती थी आवाज, परिवार परेशान! RDO ने दिया गजब सॉल्यूशन

Read Full Article at Source