पप्पू यादव ने RJD को 'गदहा' तो कांग्रेस की 'ऊंट' से क्यों तुलना की? जानें वजह

1 month ago

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 25, 2025, 19:40 IST

Pappu Yadav and Tejashwi Yadav News: क्या लोकसभा चुनाव 2024 की तरह बिहार चुनाव 2025 में भी पप्पू यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आमने-सामने होंगे? पप्पू यादव ने आरजेडी को गदहा और कांग्रेस को ऊंट क्यों कहा?

पप्पू यादव ने RJD को 'गदहा' तो कांग्रेस की 'ऊंट' से क्यों तुलना की? जानें वजह

बिहार चुनाव 2025 में पप्पू यादव का आरजेडी के प्रति रुख क्या रहेगा?

हाइलाइट्स

पप्पू यादव ने RJD को 'गदहा' और कांग्रेस को 'ऊंट' कहा.पप्पू यादव ने बयान देकर लालू और तेजस्वी यादव को निशाना बनाया.पप्पू यादव ने कांग्रेस के लिए प्रचार किया, पर अभी तक हरी झंडी नहीं मिली.

पटना. बिहार की राजनीति में सियासत और फागुन दोनों का रंग पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर चढ़ गया है. पप्पू यादव ने पिछले दिनों ही महाकुंभ को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बयान दिया था. वह बयान अब पुराना हो गया है. पप्पू यादव ने अब आरजेडी और कांग्रेस को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे बिहार के सियासी गलियारे में पप्पू यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बीच खटास और बड़ सकती है. खासकर, तेजस्वी यादव को जरूर पप्पू यादव के बयान पर गुस्सा आएगा. हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का झंडा बुलंद करने वाले पप्पू यादव ने आरजेडी को ‘गदहा’ और कांग्रेस को ‘ऊंट’ से तुलना कर सबको चौंका दिया. पप्पू यादव ने फिर इसका मतलब भी बड़ी चालाकी के साथ समझाकर कांग्रेस और लालू यादव दोनों को खुश करने का भी प्रयास किया.

पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल को ‘गदहा’ और कांग्रेस को ‘ऊंट’ बताकर इशारे-इशारे में लालू यादव और तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है. पप्पू यादव से पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या कांग्रेस इस बार के बिहार चुनाव में भी लालू यादव और आरजेडी के पीछे-पीछे ही चलेगी? इस सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा, ‘ये किसने कहा? कांग्रेस पार्टी ऊंट है. कांग्रेस पार्टी बैठ भी जाती है तो गदहा से हमेशा ऊंचा ही रहेगा. हालांकि, बाद में उन्होंने बात को बदलते हुए कहा, ‘लालू यादव बुजुर्ग हैं और सम्मानित नेता हैं. आरजेडी लालू यादव की पार्टी है. जबकि, कोंग्रेस एक अलग पार्टी है, जिसके लीडर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी हैं. ऐसे में बिहार में बिना कांग्रेस के साथ बीजेपी को हराना मुमकिन नहीं है.’

पप्पू यादव का तेजस्वी पर इशारों-इशारों में हमला
पप्पू यादव बेशक घुमाकर बात टाल गए. लेकिन, बीते लोकसभा चुनाव का दर्द लगता है कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव में नहीं भूलना चाहते हैं. बीते लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बीच खूब विवाद हुआ था. पप्पू यादव पूर्णिया सीट से महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की जिद की वजह से उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा.  हालांकि, उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती को हरा दिया. लेकिन, उस चुनाव में तेजस्वी यादव ने कई तरह के दर्द दिए.

पप्पू यादव क्या लोकसभा वाला दर्द नहीं भुला पा रहे हैं?
तेजस्वी यादव ने पूर्णिायां की रैली में जनता से यहां तक बोल दिया था कि बीजेपी के प्रत्याशी को बेशक वोट दे देना, लेकिन किसी भी हालत में पप्पू यादव को अपना वोट नहीं देना. हालांकि, पप्पू यादव जीत गए. लेकिन, पप्पू यादव के मन में अभी भी वह टीस कभी-कभी उभरकर सामने आ जाता है. हालांकि, जिस कांग्रेस का झंडा हाथ में उठा रखे हैं, वह बिहार में लालटेन से ही चलता है. ऐसे में पप्पू यादव को न चाहते हुए भी तेजस्वी यादव के खिलाफ बोलना महंगा पड़ सकता है.

हालांकि, हाल के कई विधानसभा चुनावों जैसे महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली के चुनावों में पप्पू यादव ने कांग्रेस के लिए खूब प्रचार किया. पप्पू यादव कांग्रेस में आने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. लेकिन, अभी तक कांग्रेस की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली है. क्योंकि, पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की नेता हैं और कुछ साल पहले पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भी भेजा था. वहीं, कांग्रेस पर्टी भी बिहार में काफी सक्रिय हो गई है. राहुल गांधी हाल ही में बिहार का दौरा कर चुके हैं. बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी नियुक्त किए गए कृष्णा अल्लावरु भी लगातार पटना में कांग्रेसी नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं. राहुल गांधी की पदयात्रा की भी बात हो रही है.

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

February 25, 2025, 19:40 IST

homebihar

पप्पू यादव ने RJD को 'गदहा' तो कांग्रेस की 'ऊंट' से क्यों तुलना की? जानें वजह

Read Full Article at Source