February 19, 2025, 11:07 (IST)
Delhi CM News Live Updates: उज्जैन के आचार्य ने बताया दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण के मूहर्त का राज
Delhi CM News Live Updates: दिल्ली सीएम फेस के लिए चाहे जिस भी नाम को चुना जाए, वो कल दोपहर 12:05 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेगा. ऐसा इसलिए क्यों उज्जैन के आचार्य योगेंद्र शर्मा ने कहा कि यह मूहर्त बेहद शुभ है. जो भी इस मुहर्त पर शपथ लेगा वो बेहद प्रभावशाली व्यक्ति के तौर पर उभरेगा. यह दिल्ली के लिहाज से बेहद अच्छा मूहर्त है.
February 19, 2025, 10:55 (IST)
Delhi CM News Live Updates: कल 12:05 पर ही दिल्ली के नए सीएम क्यों लेंगे शपथ? इसके पीछे की क्या है वजह
Delhi CM News Live Updates: दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह कल यानी गुरुवार को दोपहर 12:05 बजे पर होगा। सुबह 11:15 बजे कार्यक्रम शुरू होगा और 12: 25 पर खत्म हो जाएगा. ऐसे में 12:05 पर ही नए सीएम के शपथ ग्रहण के पीछे की वजह शुभ मूहर्त बताया जा रहा है.
February 19, 2025, 10:48 (IST)
Delhi New CM Announcement LIVE Updates: नए सीएम की चर्चा के बीच गोपाल राय AAP मुख्यालय में ले रहे अहम बैठक, क्या है मकसद?
Delhi New CM Announcement LIVE Updates: नए सीएम नाम पर चर्चा के बीच आम आदमी पार्टी आज दोपहर 12 बजे AAP मुख्यालय में अहम बैठक करने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय की अध्यक्षता में यह होगी बैठक होगी. बैठक में आप के सभी विधानसभा अध्यक्ष और संगठन मंत्री रहेंगे शामिल. आप के सभी प्रदेश कार्यकारिणी भी रहेंगे मौजूद.
February 19, 2025, 10:46 (IST)
Delhi New CM Announcement LIVE Updates: क्या दिल्ली में होगा राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ वाला खेल? कुछ घंटों में हो जाएगा फैसला
Delhi New CM Announcement LIVE Updates: पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी क्या दिल्ली में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वाला खेल खेल सकते हैं. इस बात के कयास इस वक्त दिल्ली की राजनीति में लगाए जा रहे हैं. इन राज्यों में बीजेपी ने ऐसे चेहरों को सीएम बनाया, जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी. अब देखना होगा कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? आज शाम विधायक दल की बैठक के बाद इससे पर्दा हट जाएगा.
February 19, 2025, 10:37 (IST)
Delhi New CM Announcement LIVE Updates: दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण में तीन स्टेज क्यों? जान लें क्या है पूरा प्लान
Delhi New CM Announcement LIVE Updates: दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होना है. इसके लिए कुल तीन बड़े स्टेज बनाए जा रहे हैं. मेन स्टेज पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, लेफ्टिनेंट गवर्नर और दिल्ली के मुख्यमंत्री बैठेंगे. दूसरे मंच पर धर्म गुरुओं को बैठने की जगह होगी. तीसरे मंच पर दिल्ली के मौजूदा सांसद और चुने हुए विधायक बैठेंगे.
February 19, 2025, 10:36 (IST)
Delhi New CM Announcement LIVE Updates: कल 12:05 पर होगा दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह? 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
दिल्ली नए सीएम की घोषणा लाइव अपडेट: दिल्ली में शपथ ग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. एसपीजी ने रामलीला मैदान को टेकओवर किया. कल 12:05 पर होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण. दिल्ली के उपराज्यपाल मुख्यमंत्री को शपथ दिलवाएंगे. रामलीला मैदान में 30000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. कल सुबह 11:15 पर यह कार्यक्रम शुरू होगा और 12: 25 पर खत्म होगा. फिल्मी सितारों को मंच के नीचे जगह दी गई है
February 19, 2025, 10:24 (IST)
Delhi New CM Announcement LIVE Updates: क्या मोहन सिंह बिष्ट होंगे दिल्ली के नए सीएम? आप की आंधी में भी बीजेपी को निकालकर दी थी सीट
दिल्ली नए सीएम की घोषणा लाइव अपडेट: आम आदमी पार्टी की आंधी में भी बीजेपी को अपनी सीट से जीत दिलाने वाले मुस्तफाबाद से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी एक साधारण कार्यकर्ता को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री चुनेगी. अगर मैं सीएम बनूंगा, तो देखूंगा कि क्या-क्या करना है। अगर मुझे दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष चुना जाता है, तो उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता सदन का सुचारू संचालन और सदन में दिल्ली के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाना होगी.
February 19, 2025, 10:13 (IST)
Delhi New CM Announcement LIVE Updates: क्या अरविंद केजरीवाल को भी दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण में मिलेगा न्योता?
दिल्ली नए सीएम की घोषणा लाइव अपडेट: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल और आतिश को क्या दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भेजा जाएगा? बीजेपी सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल सहित बीजेपी 50 फिल्मी सितारों, कुछ उद्योगपतियों, किसान नेताओं, बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद और बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को भी आमंत्रित कर सकती है. समारोह में 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
February 19, 2025, 10:10 (IST)
Delhi New CM Announcement LIVE Updates: रामलीला मैदान अरविंद केजरीवाल के लिए बेहद खास, अब यहीं से बीजेपी कर रही 26 साल बाद सत्ता की शुरुआत
Delhi New CM Announcement LIVE Updates: साल 2011 में दिल्ली में अन्ना आंदोलन की शुरुआत हुई थी। पूरे भारत में विरोध और प्रदर्शनों की लहर थी, जिसका उद्देश्य व्यापक राजनीतिक भ्रष्टाचार से निपटने के लिए मजबूत कानून बनाना और उसे लागू करना था. आंदोलन के दौरान, रामलीला मैदान में एक रैली आयोजित की गई थी, जहां अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, प्रशांत भूषण, किरण बेदी, राम जेठमलानी और मेधा पाटकर सहित राजनेताओं और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने अन्ना हजारे को आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित करने का फैसला किया. यहीं से आम आदमी पार्टी का उदय हुआ था.
February 19, 2025, 10:06 (IST)
Delhi New CM Announcement LIVE Updates: रामलीला मैदान में ही क्यों होगा दिल्ली सीएम का शपथ ग्रहण? जान ले पीछे की वजह
दिल्ली नए सीएम की घोषणा लाइव अपडेट: दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण रामलीला मैदान में किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी मैदान में साल 1975 में जयप्रकाश नारायण ने इंदिरा गांधी के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की थी. यह वो दौर था जब बीजेपी का देश की राजनीति में कोई खास वर्चस्व नहीं था. यह रामलीला मैदान ही था जहां जयप्रकाश नारायण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देशव्यापी आपातकाल लागू करने के बाद गिरफ्तार होने से पहले अपनी अंतिम रैली को संबोधित किया था.
February 19, 2025, 09:54 (IST)
Delhi CM News Live Updates: 26 साल बाद दिल्ली पर चढ़ेगा भगवा रंग, बीजेपी ने कर ली पूरी तैयारी, सीएम का ऐलान आज
Delhi CM News Live Updates: भाजपा 26 साल के अंतराल के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने साल 1993 में विधानसभा चुनाव जीता था. इसके बाद साल 1993 से 1998 तक के अपने पिछले कार्यकाल के दौरान बीजेपी ने दिल्ली को तीन सीएम दिए. इसमें मदन लाल खुराना, साहब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज शामिल हैं.
February 19, 2025, 09:54 (IST)
Delhi CM News Live Updates: 26 साल बाद दिल्ली पर चढ़ेगा भगवा रंग, बीजेपी ने कर ली पूरी तैयारी, सीएम का ऐलान आज
Delhi CM News Live Updates: भाजपा 26 साल के अंतराल के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने साल 1993 में विधानसभा चुनाव जीता था. इसके बाद साल 1993 से 1998 तक के अपने पिछले कार्यकाल के दौरान बीजेपी ने दिल्ली को तीन सीएम दिए. इसमें मदन लाल खुराना, साहब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज शामिल हैं.
February 19, 2025, 09:51 (IST)
Delhi CM News Live Updates: अरविंद केजरीवाल की गरीब तबके वाली राजनीति को कमजोर करने का बीजेपी ने बनाया पूरा प्लान
Delhi CM News Live Updates: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की राजनीति को बड़ा डेंट पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख लोगों को बुलाया जा रहा है. इसमें सभी झुग्गी बस्ती इलाकों के प्रधानों को खास न्योता भेजा गया है. बीजेपी जानती है कि वो भले ही अंकगणित से दिल्ली में सत्ता प्राप्त करने में कामयाब हो गई हो लेकिन आम आदमी पार्टी के पास अभी भी 43 प्रतिशत वोट बैंक है. अरविंद केजरीवाल का मध्यम और गरीब तबके वाला वोट-बैंक अभी भी उनके साथ बना हुआ है. बीजेपी इसी तो तोड़ने का प्लान बना रही है.
February 19, 2025, 09:47 (IST)
Delhi CM News Live Updates: परवेश वर्मा दिल्ली सीएम पद के मजबूत दावेदार क्यों?
Delhi CM News Live Updates: दिल्ली के नए सीएम पद के लिए परवेश वर्मा को मजबूत दावेदार माना जा रहा है. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि वो पूर्व सीएम साहब सिंह वर्मा के बेटे हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया था. परवेश वर्मा एक युवा चेहरा हैं. उनको सीएम बनाकर बीजेपी जाट वोट-बैंक को साधने का प्रयास कर सकती है. पड़ोसी राज्य हरियाणा जाट बहूल क्षेत्र है लेकिन बीजेपी ने पिछले एक दशक से वहां जाट सीएम नहीं बनाया है.
February 19, 2025, 09:31 (IST)
Delhi CM News Live Updates: दिल्ली सीएम को लेकर चर्चा के बीच स्वाति मालीवाल ने अरविंद कजरीवाल को लिखा पत्र, क्या है मकसद?
Delhi CM News Live Updates: राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि दलित समाज से आने वाले एक विधायक को नेता-प्रतिपक्ष बनाने हेतु अरविंद केजरीवाल को आज पत्र लिखा है. आज से 3 साल पहले केजरीवाल जी ने पंजाब में वादा किया था कि हम दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे लेकिन वो वादा आज तक पूरा नहीं हुआ. आशा करती हूं कि वे इस बार दिल्ली से एक दलित विधायक को LOP बनाकर आदरणीय बाबसाहेब अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे.
February 19, 2025, 09:27 (IST)
Delhi CM News Live Updates: वीजेंद्र गुप्ता का क्यों दिल्ली सीएम बनना मुश्किल? इतिहास देता है इसकी गवाही
Delhi CM News Live Updates: विजेंद्र गुप्ता भी दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में अपनी दावेदारी पेशकर रहे हैं. 14 अगस्त 1963 को जन्मे गुप्ता एक अनुभवी भाजपा नेता हैं और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पूर्व छात्र हैं. वे रोहिणी से तीन बार पार्षद रह चुके हैं और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं. दिल्ली की राजनीति में विजेंद्र गुप्ता बड़ा नाम है. हालांकि इस बात की संभावना ज्यादा है कि पार्टी किसी युवा चेहरे को मौका दे.
February 19, 2025, 09:15 (IST)
Delhi CM News Live Updates: क्या दिल्ली को मिलेगा महिला सीएम? बीजेपी के किसी राज्य में नहीं है महिला मुख्यमंत्री
Delhi CM News Live Updates: दिल्ली को आज बीजेपी एक महिला सीएम दे सकती है. मौजूदा राजनीति की बात की जाए तो बीजेपी की सरकार बहुत सारे राज्यों में है लेकिन किसी भी राज्य में महिला सीएम नहीं है. राजस्थान में दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. सुषमा स्वराज दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं. राजस्थान में लंबे वक्त तक महिला सीएम के रूप में वसुंधरा राजे का राज रहा है. ऐसे में लंबे अंतराल के बाद आज बीजेपी एक बार फिर देश को महिला सीएम दे सकती है.
February 19, 2025, 09:09 (IST)
Delhi CM News Live Updates: हरीश खुराना को सीएम बनाने की भी चर्चा, क्या पीएम मोदी जताएंगे भरोसा? आसान नहीं गद्दी की राह
Delhi CM News Live Updates: दिल्ली के संभावित सीएम की सूची में हरीश खुराना का नाम भी इस वक्त काफी ज्यादा उछाला जा रहा है. वो दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उन्होंने चुनावी राजनीति में अपना डेब्यू किया है. वो मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि उनके लिए गद्दी की राह इतनी आसान नजर नहीं आती है.
February 19, 2025, 09:04 (IST)
Delhi CM News Live Updates: स्मृति ईरानी ने मनोज तिवारी को फूलों का गुलदस्ता क्यों दिया...इसके क्या हैं मायने? क्या पूर्वांचल के चेहरा बनेगा दिल्ली का सीएम?
Delhi CM News Live Updates:पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को भाजपा सांसाद मनोज तिवारी के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें फूलों से भरा गुलदस्ता दिया. हालाँकि यह मीटिंग निजी जा रही है, लेकिन इसके सियासी मायने भी हैं. क्या बीजेपी उन्हें दिल्ली का सीएम बना सकती है. मनोज तिवारी की पत्नी ने जब तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं तो कुछ लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.
February 19, 2025, 08:59 (IST)
Delhi CM News Live Updates: दिल्ली सीएम के ऐलान से पहले अरविंदर सिंह लवली का नाम क्यों पकड़ रहा जोर? आज शाम होगा ऐलान
Delhi CM News Live Updates: क्या बीजेपी दिल्ली के अगले सीएम के तौर पर कांग्रेस के पूर्व नेता अरविंदर सिंह लवली को सरप्राइज दे सकती है? दिल्ली में मुख्यमंत्री के तौर पर सिख चेहरे की मांग भी जोर पकड़ रही है. इसकी मुख्य वजह पंजाब में आम आदमी पार्टी के दबदबे को कम करने की रणनीति है. पंजाब में अरविंद केजरीवाल की पार्टी पहले से ही सत्ता में है. कहा जा रहा है कि दिल्ली के बाद बीजेपी पंजाब में भी आप को खत्म करना चाहती है.
Delhi CM News Live Updates: दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी ने दिल्ली की सभी झुग्ग्यिों के प्रधानों को भी न्योता भेजा है. इसके पीछे का मकसद अरविंद केजरीवाल के लिए कान खड़े करने वाला है. बीजेपी दिल्ली में केजरीवाल के वोट-बैंक में सेंधमारी का बड़ा प्लान बना रही है. दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? इस राज पर से आज पर्दा हट जाएगा. आज शाम को बीजेपी के विधायक दल की बैठक है. इस बैठक के बाद पता चला जाएगा कि नेता सदन कौन होगा. पीएम मोदी और अमित शाह सहित बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने कई दौर की बैठक के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल कर लिया है. अब देखना होगा कि परवेश वर्मा को सीएम की कुर्सी सौंपी जाती है या फिर मनोज तिवारी को. सीएम रेस में महिला चेहरा रेखा गुप्ता से लेकर सिख एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा भी हैं. रामलीला मैदान नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए तैयार हो रहा है.
बीजेपी ने रामलीला मैदान में एक लाख लोगों को बुलाने की योजना बनाई है, जिसमें दिल्ली के झुग्गी बस्ती वाले भी शामिल हैं. इसके अलावा पंडितों और ग्रंथियों को भी इस समारोह में बुलाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में राजनीति का आधार झुग्गी बस्ती वाले ही हैं. ऐसे में बीजेपी का प्लान केजरीवाल की राजनीति को जड़ से खत्म करने की है. उधर, आम आदमी पार्टी सीएम के नाम का ऐलान होने और नई सरकार के शपथ ग्रहण में इतनी देरी होने के मुद्दे पर हमलावर है. कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एक दिन पहले ही कहा था कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को 48 एमएलए चुनकर दिए, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी इनमें से एक चेहरे का चयन नहीं कर पा रही है. साफ है कि उन्हें इनमें से एक भी योग्य उम्मीदवार सीएम पद के लिए नहीं नजर आ रहा है.
म की कुर्सी सौंपी जाती है या फिर मनोज तिवारी को. सीएम रेस में महिला चेहरा रेखा गुप्ता से लेकर सिख एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा भी हैं. रामलीला मैदान नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए तैयार हो रहा है.
बीजेपी ने रामलीला मैदान में एक लाख लोगों को बुलाने की योजना बनाई है, जिसमें दिल्ली के झुग्गी बस्ती वाले भी शामिल हैं. इसके अलावा पंडितों और ग्रंथियों को भी इस समारोह में बुलाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में राजनीति का आधार झुग्गी बस्ती वाले ही हैं. ऐसे में बीजेपी का प्लान केजरीवाल की राजनीति को जड़ से खत्म करने की है. उधर, आम आदमी पार्टी सीएम के नाम का ऐलान होने और नई सरकार के शपथ ग्रहण में इतनी देरी होने के मुद्दे पर हमलावर है. कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एक दिन पहले ही कहा था कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को 48 एमएलए चुनकर दिए, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी इनमें से एक चेहरे का चयन नहीं कर पा रही है. साफ है कि उन्हें इनमें से एक भी योग्य उम्मीदवार सीएम पद के लिए नहीं नजर आ रहा है.