Last Updated:April 12, 2025, 12:15 IST
Murshidabad violence on Waqf Ac: जब मांझी ही नाव डुबोए तो फिर कौन बचाए... एक बार फिर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोला और ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने का...और पढ़ें

बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह.
हाइलाइट्स
गिरिराज सिंह ने ममता पर पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने का आरोप लगाया.वक्फ कानून को लेकर गिरिराज सिंह ने तेजस्वी और लालू यादव पर निशाना साधा.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल से हिंदुओं के पलायन की बात भी कही.बेगूसराय. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने का आरोप लगाया और हिंदुओं के पलायन के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया.गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनने पर तुली हुई हैं और यही वजह है कि वह बार-बार सनातन और हिंदुओं के विरोध में काम कर रही हैं. आलम यह है कि अब बंगाल से हिंदू पलायन करने को विवश हैं. वहीं, गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव और लालू यादव पर भी निशाना साधा है. गिरिराज ने ममता सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकामी होने और वक्फ बिल का विरोध कर पसमांदा मुस्लिमों के हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. पुलिस पर भी हमले किये गए हैं और वहां बीएसएफ की तैनाती की गई है. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को जाम करने की कोशिश की थी जिसे रोकने पर पुलिस पर पत्थरबाजी और आगजनी की गई. कई पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और इस हिंसा में दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला और कहा, मुर्शिदाबाद में हिंसा और अराजकता ममता बनर्जी की नाकाम नीतियों का परिणाम है. वक्फ बिल के नाम पर ट्रेनें रोकी गईं, पुलिस पर हमले हुए, और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. ममता जी दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाती हैं, लेकिन अपने राज्य में शांति क्यों नहीं कायम कर पातीं? बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद के अध्यक्ष लालू यादव पर भी निशाना साधा.
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब तेजस्वी यादव और लालू यादव जैसे लोग भी बयान दे रहे हैं, कि सरकार में आने के बाद बंगाल की तर्ज पर वह वक्फ कानून का बहिष्कार करेंगे और उसकी चलने नहीं देंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ख्याली पुलाव पका रहे हैं, ना तो वह सत्ता में आएंगे और न कुछ कर पाएंगे.भारत की जनता अब जाग चुकी है. सनातन के विरोध में किया गया कोई भी कार्य जनता स्वीकार नहीं करेगी और इसका करारा जवाब देगी.
Location :
Begusarai,Bihar
First Published :
April 12, 2025, 12:15 IST