Last Updated:November 07, 2025, 16:28 IST
Karnataka News: कर्नाटक के तालेखान गांव में 9वीं की छात्रा के साथ शिवमूर्ति ने रेप कर उसे गर्भवती किया. साथ हीं, आरोपी ने नाबालिग को गर्भपात की अत्यधिक मात्रा में गोलियां दीं, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. नाबालिग का इलाज जारी है और उसे कड़ी निगरानी में रखा गया.
कर्नाटक में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ 25 साल के युवक ने रेप कर किया गर्भवतीKarnataka News: बचपन का वह समय, जहां बच्चे अपने सपनों की दुनिया में उड़ान भरते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर कोई अपने सपनों को रंगीन पंखों की तरह उड़ता हुआ देख सके. कर्नाटक में एक नाबालिग, जो अभी-अभी फूलों की तरह खिल रही थी, क्रूर हाथों की शिकार बन जाती है. रायचूर जिले के मास्की तालुक के तालेखान गांव में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ एक दर्दनाक और चौंकाने वाला रेप का मामला सामने आया है.
पुलिस के अनुसार, 25 साल के शिवमूर्ति ने एक छात्रा को गर्भवती कर दिया. वह यहां नहीं रुका, नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी ने उसे गर्भपात की अत्यधिक मात्रा में गोलियां दीं. अत्यधिक गोलियां लेने के बाद पीड़िता की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई. उसे पहले लिंगसुगुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पाया कि उसका हीमोग्लोबिन स्तर खतरनाक रूप से 5 तक गिर गया है.
पीड़िता का इलाज जारी
छात्रा की हालत के कारण आगे का इलाज मुश्किल हो गया था. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायचूर के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया. उसका इलाज जारी है और उसे कड़ी निगरानी में रखा गया है. पीड़िता के परिवार की शिकायत के बाद, मास्की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण (POCSO) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 07, 2025, 16:26 IST

4 hours ago
