पांच बार से लगातार BJP से MLA रहे पर अब मिला मौका, सीएम नीतीश ने जताया भरोसा

1 month ago

Last Updated:February 26, 2025, 13:08 IST

Bihar Cabinet Expansion: बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण साधते हुए संजय सरावगी को मंत्री बनाया गया है. दरभंगा से लगातार पांच बार विधायक रहे संजय के मंत्री बनने से इलाके में खुशी का माहौल है.

पांच बार से लगातार BJP से MLA रहे पर अब मिला मौका, सीएम नीतीश ने जताया भरोसा

दरभंगा से पांच बार के विधायक संजय सरावगी मारवाड़ी समुदाय से हैं.

हाइलाइट्स

दरभंगा के MLA संजय सरावगी बने मंत्री, इलाके में खुशी का माहौल.दरभंगा से लगातार पांच बार चुनाव जीतने वाले विधायक हैं सरावगी.बिहार मंत्रिपरिषद विस्तार में जातीय समीकरण साधने की कवायद. .

दरभंगा. बिहार में हो रहे मंत्रिमंडल विस्तार में सियासी समीकरण साधने के साथ ही जातीय गणित को भी ध्यान में रखा गया है.इसी कड़ी में अमनौर से विधायक कुर्मी जाति के कृष्ण कुमार मंटू, अररिया के सिकटी से केवट जाति के विजय मंडल, साहेबगंज से राजपूत जाति के राजू सिंह, दरभंगा के जाले से भूमिहार जाति के जीवेश मिश्रा, बिहार शरीफ से कुशवाहा जाति के सुनील कुमार और सीतामढ़ी के रीगा से तेली जाति के मोतीलाल प्रसाद के साथ दरभंगा से मारवाड़ी समाज के संजय सारावगी का नाम शामिल है. संजय सरावगी के मंत्री बनाए जाने की खबर से परिवार सहित इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है. बता दें कि संजय सरावगी दरभंगा शहरी क्षेत्र से लगातार पांच बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार मंत्री बनाए जाने वाले लिस्ट में उनके नाम की घोषणा से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है.

बता दें कि संजय सरावगी दरभंगा शहरी विधानसभा से लगातार पांच बार जीतने वाले पहले विधायक हैं. उन्होंने एमए और एमबीए तक की शिक्षा ग्रहण कर रखी है. संजय सरावगी जन्म 1969 में हुआ था. उन्होंने मिथिला विश्विद्यालय से एम ए तक की पढ़ाई की है. संजय की राजनीतिक शरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुई थी. इसके बाद उन्होंने 2003 में नगर निगम में वार्ड नम्बर 6 से वार्ड पार्षद का चुनाव जीतकर पहली बार वार्ड पार्षद बने थे.

संजय सरावगी ने फरवरी 2005 में और फिर अक्टूबर 2005 में, फिर 2010 में दरभंगा से निकटतम राजद उम्मीदवार को 26,000 मतों के अंतर से हराकर दरभंगा के नगर विधायक बने थे. उसके बाद से लगातार विधायक बने हुए हैं. उन्होंने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से महागठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेरिया को 7000 मतों के अंतर से हराया था.अप्रैल 2018 में उन्हें प्रकल्प समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से राजद उम्मीदवार अमरनाथ गामी को 10,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया.

Location :

Darbhanga,Bihar

First Published :

February 26, 2025, 13:08 IST

homebihar

पांच बार से लगातार BJP से MLA रहे पर अब मिला मौका, सीएम नीतीश ने जताया भरोसा

Read Full Article at Source