पाक का 'कॉस्मेटिक जिहाद': ऑनलाइन शॉपिंग से भारत में खतरनाक सामान की सप्लाई

5 hours ago

Last Updated:May 20, 2025, 14:57 IST

भाजपा नेता और व्यापारी ने खुलासा किया कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से पाकिस्तान 'कॉस्मेटिक जिहाद' कर रहा है. ऑनलाइन समान भारत भेजकर भारत में पल रहे आतंकियों को मदद करने की कोशिश की जा रही है.

 ऑनलाइन शॉपिंग से भारत में खतरनाक सामान की सप्लाई

पाकिस्तान की नई साजिश. भारत के खिलाफ कर रहा है- कॉस्मेटिक जिहाद

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक रिश्ते खत्म करने की घोषणा की थी, लेकिन चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. भाजपा नेता और व्यापारी नीलोत्पल मृणाल ने शिकायत की कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के जरिए अभी भी पाकिस्तान से सामान भारत पहुंच रहे हैं. उन्होंने इसे ‘कॉस्मेटिक जिहाद’ करार दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यह सामान खतरनाक हो सकता है और इसके जरिए आतंकवाद को आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है.

नीलोत्पल मृणाल ने एक ऑनलाइन साइट से पाकिस्तानी सामान मंगवाकर इसका लाइव डेमो किया. उन्होंने दिखाया कि कैसे कुछ लोग अभी भी पाकिस्तान से सामान ऑर्डर कर रहे हैं जबकि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध बंद हैं. उनके मुताबिक, ये सामान, खासकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, बेहद खतरनाक हो सकते हैं.

मृणाल ने आशंका जताई कि इनमें तेजाब जैसी हानिकारक चीजें मिलाकर भेजी जा सकती हैं, जो लोगों की जान को खतरे में डाल सकती हैं. यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है, जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे जाने के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था.

मृणाल ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए होने वाली खरीदारी से जो पैसा पाकिस्तान जाता है, वह आतंकियों को मदद पहुंचाने में इस्तेमाल हो सकता है. उन्होंने लाइव डेमो में ऑर्डर प्रक्रिया को दिखाया और बताया कि कैसे आसानी से सामान भारत पहुंच रहा है. इस डेमो के बाद उन्होंने ऑर्डर किए गए सामान को सबूत के तौर पर रखते हुए पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों को इसकी शिकायत दी.

बीजेपी नेता ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर नजर रखने और ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे का संकेत देती है, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.

यह मामला तब और गंभीर हो जाता है, जब हाल ही में हरियाणा में एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में, ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए खतरनाक सामान की सप्लाई को रोकना बेहद जरूरी हो गया है.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पाक का 'कॉस्मेटिक जिहाद': ऑनलाइन शॉपिंग से भारत में खतरनाक सामान की सप्लाई

Read Full Article at Source