Last Updated:May 17, 2025, 11:37 IST
कैथल: हरियाणा पुलिस ने कैथल जिले से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था. वहीं ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उसने पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई को ज...और पढ़ें

पाकिस्तानी ऐजेंट गिरफ्तार (image credit-canva)
हाइलाइट्स
हरियाणा के कैथल से पाकिस्तानी ऐजेंट गिरफ्तारपाकिस्तानी लड़की के जरिए आया संपर्क मेंपूछताछ के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले खुलासेकैथल: हरियाणा के कैथल जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक युवक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक देवेंद्र सिंह ने भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजी थीं. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी देवेंद्र सिंह को पहले 13 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अवैध हथियारों से जुड़ी एक पोस्ट के आधार पर हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले खुलासे मिले, जिसके बाद मामला राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच गया।
लड़की के लिए देश की कुर्बानी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी देवेंद्र सिंह धार्मिक दर्शन के नाम पर करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान गया था. वहां उसने करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक स्थलों का दौरा किया. इसी दौरान वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में आया. वहीं बताया जा रहा है कि उसे एक पाकिस्तानी लड़की के जरिए फंसाया गया, जिसके साथ वह एक हफ्ते तक रहा. देवेंद्र ने पाकिस्तानी एजेंटों को भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी और सेना से जुड़ी कई जानकारियां शेयर की थी,
आरोपी देवेंद्र सिंह ने पटियाला में पढ़ाई के दौरान आर्मी कैंट एरिया की तस्वीरें मोबाइल से खींचकर पाकिस्तानी एजेंटों को भेजी थीं. इसके अलावा, उसने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी और सेना से जुड़ी कई जानकारियां भी साझा कीं. जांच में यह भी सामने आया है कि वह अब तक पांच से अधिक पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में रह चुका है.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी देवेंद्र सिंह को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि उससे और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस जासूसी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है, और जल्द ही अन्य साथियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट अब आरोपी के डिलीट किए गए डाटा को रिकवर करने में जुटी है. आरोपी के मोबाइल और अन्य डिवाइस जब्त कर लिए गए हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
Location :
Kaithal,Haryana