Last Updated:August 06, 2025, 11:35 IST
Pitbull Attack in Chennai: चेन्नई के टोंडियारपेट में एक पिटबुल कुत्ते ने 7 साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. बिना लाइसेंस के रखे गए इस कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया...और पढ़ें

Pitbull Attack on 7 Year Old Girl: चेन्नई के टोंडियारपेट में सोमवार को एक पिटबुल कुत्ते ने सात साल की बच्ची पर बुरी तरह हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे और ठुड्डी पर गंभीर चोटें आई हैं. बच्ची का फिलहाल सरकारी अस्पताल (स्टेनली मेडिकल कॉलेज) में इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने ऊतकों (Tissue) को हुए नुकसान को देखते हुए रिकंस्ट्रक्टिव प्लास्टिक सर्जरी करने की सलाह दी है.
यह हमला उस समय हुआ जब किराए के मकान की पहली मंजिल पर रहने वाली बच्ची नीचे उतरी, जहां कथित तौर पर तीन साल का पिटबुल कुत्ता खुला घूम रहा था. कुत्ता बच्ची को देख अचानक उस पर झपट पड़ा. मौके पर मौजूद उसके पिता ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की और उसे किसी तरह खींचकर दूर ले गए, लेकिन इससे पहले ही उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आ चुकी थीं.
पिटबुल का मालिक गिरफ्तार
कुत्ते की देखभाल करने वाली, जिसकी पहचान ज्योति के रूप में हुई है, उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. जांचकर्ताओं का कहना है कि पिटबुल का असली मालिक कथित तौर पर विदेश यात्रा पर है और ज्योति के परिवार ने उसे गोद लिया था. हालांकि, अधिकारियों ने खुलासा किया कि परिवार ने पालतू जानवर रखने का लाइसेंस नहीं लिया था, जो स्थानीय पालतू पशु स्वामित्व नियमों (Local Pet Ownership Rules) के तहत एक अनिवार्य आवश्यकता है.
चहरे पर आई गंभीर चोटें
मीडिया के साथ साझा की गई तस्वीर में बच्ची के चेहरे के दाहिने हिस्से पर पूरी तरह से पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है, जिससे उसकी चोटों की गंभीरता का पता चलता है. बच्ची के परिवार ने इस घटना से परेशान होकर मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है. वहीं, चेन्नई नगर निगम ने कुत्ते को ज़ब्त कर लिया है, जिसे अब नगर निगम द्वारा संचालित एक पशु आश्रय गृह में रखा गया है.
आक्रामक नस्ल के कुत्तों के लिए लाइसेंस अनिवार्य
एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, “यह एक गंभीर उल्लंघन है. पिटबुल न केवल बिना लाइसेंस के था, बल्कि उसे बिना किसी रोक-टोक के भी छोड़ दिया गया था. हम लापरवाही और पालतू जानवरों से जुड़े कानूनों के उल्लंघन सहित सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.”
चेन्नई में पालतू जानवरों से जुड़े नियमों के अनुसार, आक्रामक नस्ल के कुत्तों के लिए लाइसेंस लेना, उनको पट्टे से बांधना व उनका मुंह बांधना अनिवार्य है और वो भी खासकर पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों पर.
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
August 06, 2025, 11:35 IST