Live now
Last Updated:May 26, 2025, 08:52 IST
PM Modi Operation Sindoor Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर वडोदरा, दाहोद, भुज और अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. विदेश मंत्री जयशंकर सीमा पार आतंकवाद पर जानकारी देंगे. ज्योति मल्होत्रा की रिमा...और पढ़ें

पीएम मोदी के रोड शो के रूट को ऑपरेशन सिंदूर और तिरंगे की थीम पर सजाया गया है.
PM Modi Operation Sindoor Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह वडोदरा, दाहोद, भुज और अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. रोड शो के रूट को ऑपरेशन सिंदूर और तिरंगे की थीम पर सजाया गया है और बड़ी संख्या में नागरिकों के मौजूद रहने की उम्मीद है. उधर दिल्ली में विदेश मामलों की कंसलटेटिव कमेटी की बैठक होने वाली है, जहां विदेश मंत्री जयशंकर सीमा पार आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी देंगे. दूसरी ओर, जासूसी के आरोपों में घिरी ज्योति मल्होत्रा की रिमांड खत्म हो रही है, और राजस्थान में एक और जासूस को हिरासत में लिया गया है.
पीएम मोदी सुबह 10 बजे वडोदरा में पहुंचेंगे, जिसके बाद वहां से दाहोद जाएंगे. फिर दोपहर बाद भुज के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे. दाहोद और भुज में पीएम मोदी का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है. दोनों ही जगह पीएम जनसभा को संबोधित करके कई विकासकार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे…
उधर विदेश मंत्री एस जयशंकर आज विदेश मामलों की कंसलटेटिव कमेटी को सीमा पार आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देंगे. इस कमेटी में लोकसभा और राज्यसभा से 11-11 सांसद शामिल हैं. जयशंकर इस बैठक में ऑपरेशन की सफलता और भारत की कूटनीतिक रणनीति पर बात करेंगे.
दूसरी तरफ जासूसी के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की 4 दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है. हरियाणा पुलिस उसे हिसार कोर्ट में पेश करेगी. मल्होत्रा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है. दूसरी ओर, राजस्थान के भरतपुर से इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने कासिम नामक एक युवक को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी दे रहा था। कासिम की कॉल डिटेल्स में पाकिस्तानी नंबरों पर कई कॉल्स के सबूत मिले हैं, और जांच में यह भी सामने आया है कि उसने एक पाकिस्तानी महिला से शादी की है.
Location :
New Delhi,Delhi