पीएम मोदी को देखते ही भावुक हुई महिला, सेना के कमांडर की तरह किया सैल्‍यूट

2 hours ago

Last Updated:August 29, 2025, 13:04 IST

PM Modi In Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की यात्रा पर हैं. यहां वे भारत-जापान 15वें सालाना शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे. पीएम मोदी जब टोक्‍यो पहुंचे तो भारतवंशियों ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया. इस दौर...और पढ़ें

पीएम मोदी को देखते ही भावुक हुई महिला, सेना के कमांडर की तरह किया सैल्‍यूटटोक्‍यो में मोदी को देखते ही एक महिला भावुक होकर उन्‍हें सैल्‍यूट किया.

PM Modi In Japan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. वे शुक्रवार 29 अगस्‍त 2025 को टोक्‍यो की धरती पर कदम रखा. इस मौके पर उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया. जापानी कलाकारों ने पारंपरिक तरीके से उनका वेलकम किया. ट्रेडिशनल इंडियन कपड़ों में आईं इन कलाकारों ने भारतनाट्यम परफॉर्म क‍िया. इस मौके पर एक अद्भुत और अनोखा क्षण सामने आया. पीएम मोदी को देखते ही एक भारतवंशी महिला काफी भावुक हो गईं. उन्‍होंने सेना के एक कमांडर की तरह पीएम मोदी को सैल्‍यूट किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सिर पर हाथ फेर कर उनके इस अभिवादन को अपने तरीके से स्‍वीकार किया. बता दें कि पीएम मोदी का स्‍वागत करने के लिए बड़ी संख्‍या में भारतवंशी हाथों में तिरंगा लेकर मौके पर मौजूद थे.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 29, 2025, 13:04 IST

homeworld

पीएम मोदी को देखते ही भावुक हुई महिला, सेना के कमांडर की तरह किया सैल्‍यूट

Read Full Article at Source