पुणे के बाद मुंबई में महाराष्‍ट्र ATS की छोपमारी, अलकायदा नेटवर्क का खुलासा

4 hours ago

Last Updated:November 12, 2025, 08:19 IST

Maharashtra ATS Al Qaeda Raid: महाराष्ट्र ATS ने अलकायदा नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे और मुंब्रा से कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. टीम को मुंब्रा के घर से कुछ संदिग्ध सामान भी मिला है.

पुणे के बाद मुंबई में महाराष्‍ट्र ATS की छोपमारी, अलकायदा नेटवर्क का खुलासामहाराष्‍ट्र पुलिस की एटीएस ने पुणे और मुंबई के मुंब्रा से संदिग्‍ध आतंकियों को अरेस्‍ट किया है. (एआई इमेज)

Al-Qaeda terror network busted in Mumbai: दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट के बाद पूरे देश में आतंकियों की तलाश में छापेमारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने बड़ी कार्रवाई करे हुए अलकायदा (Al-Qaeda) से जुड़े संदिग्धों को अरेस्ट किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एटीएस ने एक सीक्रेट इंटेल के आधार पर पहली कार्रवाई पुणे शहर में की थी. इस कार्रवाई के दौरान एटीएस ने आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े कुछ संदिग्धों को पकड़ा था. आरोपियों से पूछताछ में मुंबई के मुंब्रा इलाके में छिपे कुछ संदिग्‍धों के बारे में जानकारी मिली. पुणे से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर एटीएस ने मुंब्रा इलाके में छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि एटीएस को वहां से कुछ संदिग्ध सामान भी मिला है. टीम फिलहाल बरामद सामान की जांच कर रही है. मौके से गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ जारी है. माना जा रहा है कि यह नेटवर्क राज्य से बाहर तक फैला हो सकता है.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

November 12, 2025, 08:19 IST

homemaharashtra

पुणे के बाद मुंबई में महाराष्‍ट्र ATS की छोपमारी, अलकायदा नेटवर्क का खुलासा

Read Full Article at Source