पुणे बस कांड: ड्रोन, डॉग स्क्वाड, एक लाख इनाम... गाडे की धरपकड़ तेज; 5 अपडेट

1 month ago

Last Updated:February 27, 2025, 22:19 IST

Pune Bus Depot Case: पुणे के स्वारगेट में बस के भीतर महिला से रेप की वारदात के बाद आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की तलाश में ड्रोन्स और डॉग स्क्वाड को भी लगाया गया है.

 ड्रोन, डॉग स्क्वाड, एक लाख इनाम... गाडे की धरपकड़ तेज; 5 अपडेट

पुणे कांड के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की धरपकड़ तेज.

हाइलाइट्स

पुलिस ने आरोपी की तलाश में ड्रोन और डॉग स्क्वाड लगाए.आरोपी की जानकारी देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित.बस अड्डों की सुरक्षा ऑडिट का आदेश दिया गया.

पुणे: स्वारगेट बस अड्डे पर महिला से दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. आरोपी हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय गाडे की तलाश तेज कर दी गई है. ड्रोन और डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है. पुलिस ने उसके बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. गुनात गांव के गन्ने के खेतों में पुलिस ने व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. पुलिस की 13 टीमें उसकी तलाश कर रही हैं. पुणे ग्रामीण पुलिस और पुणे शहर पुलिस मिलकर कार्रवाई कर रही हैं. पुलिस अधिकारियों और 100 से अधिक जवानों को गांव में भेजा गया है. वहीं, महायुति सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने छत्रपति संभाजीनगर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया तो उन्हें वहां कोई पुलिसवाला नहीं मिला.

पुणे बस कांड पर 5 बड़े अपडेट

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी घटना के बाद एक बस में सवार होकर भागा. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कह रही है. दत्तात्रेय गाडे पर पहले से कई केस दर्ज हैं. उस पर चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग जैसे अपराधों के मामले हैं. 2019 में एक मामले में उसे जमानत मिली थी. महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने छत्रपति संभाजीनगर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. उनका कहना है कि पुलिस चौकी होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था लचर है. गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने सुरक्षा एजेंसी और बस डिपो प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि डिपो प्रबंधन को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए था. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सभी बस अड्डों का सुरक्षा ऑडिट कराने का आदेश दिया है. 580 बस स्टैंड और 251 बस अड्डों पर यह ऑडिट होगा. एमएसआरटीसी की 15,000 बसों में जीपीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी लगाने की योजना बनाई गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने इस घटना की तुलना 2012 के दिल्ली गैंगरेप से की है. उन्होंने जिला संरक्षक मंत्री अजित पवार को कानून व्यवस्था पर घेरा.

बस स्टैंड के भीतर हुई थी वारदात

यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे पुणे के स्वर्गेट बस स्टैंड पर हुई, जहां महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के अंदर 26 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता अपने घर सतारा जाने के लिए बस स्टैंड पर आई थी, तभी आरोपी जो वहां घूम रहा था, उसने बहाने से महिला को अपने पास बुलाया.

पुलिस के अनुसार, गाडे ने महिला को धोखा देते हुए उसे दूसरी बस में बैठा दिया और कहा कि यह बस उसके गंतव्य की तरफ जा रही है. महिला ने उसकी बातों पर विश्वास करके बस में चढ़ गई, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा किया और बस के अंदर ही उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर मौके से भाग गया. पीड़िता किसी तरह दूसरी बस पकड़कर अपने घर पहुंची, जहां उसने अपनी दोस्त को घटना के बारे में बताया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

February 27, 2025, 22:18 IST

homemaharashtra

पुणे बस कांड: ड्रोन, डॉग स्क्वाड, एक लाख इनाम... गाडे की धरपकड़ तेज; 5 अपडेट

Read Full Article at Source