पुलिस हुई फेल तो सेना की QRT ने दंगाईयों से बचाया अपने ही एक सैनिक का घर

2 days ago

Murshidabad Violence Update: पीरजादा सनाउल्लाह सिद्दीकी (फुरफुरा शरीफ मौलवी, हुगली) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ याचिका पर कहा, ‘जो नया कानून बनाया गया है वो संविधान के विपरीत है. जो संपत्ति हमारे पूर्वज ने अल्लाह को दान की है. मस्जिद, मदरसा, खान का ईदगाह मजार के लिए हमारा अधिकार छीना जा रहा है. सिर्फ फुरफ शरीफ से ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में हर जगह से पेटीशन दर्ज की गई है. सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि हर धर्म के लोगों ने ऐसा किया है क्योंकि ये संविधान के विपरीत है और हर धर्म के लोगों को संविधान को जिंदा रखने की जरूरत है, ये सिर्फ मुस्लिम को ही नहीं.  हमें उम्मीद है कि हमारा हक हमें इंशा अल्लाह मिलेगा और जो  कानून हम गलत लाए हैं, वो खत्म होगा और हमें उम्मीद है कि हमारा भाईचारा जो पहले हिंदुस्तान में था वो आगे में भी रहेगा.’

मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच ममता बनर्जी ने कोलकाता में इमामों को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि वह हर साल ईद के दौरान रेड रोड नमाज पढ़ने जाती हैं. ममता ने इमामों को संबोधित करते हुए वक्फ बोर्ड कानून पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि वक्फ कानून को लेकर कुछ हिंसा हुई है. मालदा सीट कांग्रेस की सीट है. वे जीत तो जाएंगे लेकिन स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पाएंगे, यह ठीक नहीं है. हमारे विधायकों के घर तोड़ दिए गए हैं.

मुर्शिदाबाद के हालात बारूद के ढेर की तरह बनी हुई है. हालात में सुधार तो हुईं हैं, मगर तनाव की स्थिति अभी बनी हुई है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मुर्शिदाबाद के घुलियान में ही एक बार फिर से हिंसा भड़कते वाली थी. हालांकि, पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल ने मौका रहते इस पर काबू पा लिया था. दरअसल, कुछ उपद्रवी ताकतों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया था.  

मुर्शिदाबाद हिंसा पर स्थानीय लोगों ने खुलकर बात की. उन्होंने यहां पर हिंदू-मुस्लिम रिश्तों को लेकर बात कही. उनका मानना है कि बाहरी लोगों ने यहां पर हिंसा भड़काया है. वहीं के रहने वाले उज्ज्वल गुप्ता कहते हैं, ‘यहां जो कुछ भी हुआ वह गलत है. वक्फ अधिनियम के विरोध के नाम पर हिंदुओं के घरों और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. स्थिति अब नियंत्रण में है. यहां सभी हिंदू और मुसलमान एक साथ रहते हैं, लेकिन अगर कोई बाहर से आकर दंगा भड़काता है, तो यह गलत है. हम चाहते हैं कि सभी लोग शांति से रहें और सामान्य स्थिति में लौट आएं.’

बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने राज्य की खराब कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री की टीम की मांग की है. अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की है. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भी पर लिख बाय इलेक्शन टालने की बात कही. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की पुलिस पूरी तरीके से नाकाम है. हिंदुओं को पलायन होना पड़ रहा है. राज्य सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.

MURSHIDABAD VIOLENCE: पुलिस हुई फेल तो सेना की QRT ने दंगाईयों से बचाया अपने ही एक सैनिक का घर

MURSHIDABAD VIOLENCE: वक्फ बिल के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जमकर उत्पात मचा. इस घटना को काबू करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है. पुलिस और BSF ने की अतिरिक्त तैनाती के बाद अब हालात सामान्य है. दंगो के दौरान जो लोग अपने घरों को छोड़ कर चले गए थे अब वह वापस लौट रहे हैं. इस बवाल में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी भी हुई. दंगाईयों के निशाने पर कई घर और दुकानें भी आई. उन्हीं घरों में से एक घर भारतीय सेना के जवान का भी था. बीते शनिवार को दंगाईयों ने सैनिक के घर पर धावा बोल दिया था. लेकिन ठीक समय पर सेना की QRT ने पहुंचकर हालात पर काबू पा लिया.

सैनिक का घर जलने से बचाया
भारतीय सेना अपने सैनिकों का हमेशा ख्याल रखती है. चाहे वह फील्ड पर हो या फिर घर पर. ऐसा ही एक वाक्या तब सामने आया जब मुर्शिदाबाद में दंगाईयों ने सैनिक के एक घर में लूटपाट, तोड़फोड़ और उसे जलाने के मकसद से धावा बोल दिया. हालात बिगड़ता देख घर पर मौजूद जवान ने सीधा नाभाग्राम मिलिट्री स्टेशन में मदद के लिए फोन घुमा दिया. सेना के सूत्रों के मुताबिक फोन पर जवान ने कहा कि दंगाईयों ने उसके घर पर धावा बोल दिया है. हम सभी डरे हुए है. आस पास के घरो में आग लगाने की कोशिश की जा रही है. इतना मैसेज मिलते ही सेना एक्शन में आई. कुछ जवानों के साथ एक क्विक रेस्पॉंस टीम को तुरंत लोकेशन पर रवाना किया. 30 मिनट में सेना की QRT मौके पर थी. सेना ने सैनिक के घर को जलने से बचा लिया. सेना के सूत्रों के मुताबिक चूंकि स्थानीय प्रशासन ने सेना की तैनाती के लिए कोई रिक्वेस्ट नहीं किया था. इसलिए DC को इस मूवमेंट की जानकारी दे दी गई थी.

सेना ने स्थापित किया हेल्प लाइन सेंटर
शनिवार को हुई इस घटना के बाद नाभग्राम मिलिट्री स्टेशन पर एक QRT को स्टैंड बाय पर रखा गया था. ताकी अगर कोई सेना के किसी सैनिक का मदद के लिए फोन आए तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. इसके बाद सेना मिलिट्री स्टेशन पर एक हेल्प लाईन को स्थापित कर दिया. हेल्प लाईन स्थापित करने का मकसद था कि अगर कोई मदद के लिए फोन आता है तो ग्राउंड पर मौजूद पुलिस, पैरामिलिट्री और स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दे जा सके. हेल्प लाइन स्थापित करने के बाद काई फोन कॉल भी आए. जिनके मैसेज संबधित इलाके में तैनात फोर्स तक तुरंत भेज दिए गए.

Murshidabad Hinsa LIVE: डीजीपी ने पहले ढाई घंटे करवाया इंतजार, फिर मिलने बुलाया, मुर्शिदाबाद हिंसा पर बीजेपी नेता सुकांत मजुमदार ने की मुलाकात

Murshidabad Hinsa LIVE:  बीजेपी सुकांत मजुमदार आज आखिर लंबे इंतजार के बाद डीजपी से मिले. करीब ढ़ाई घंटे तक वो डीजीपी ऑफिस में बैठे रहे और मिलने के लिए बुलाए जाने का इंतजारक करते रहे. वो पीड़ित भवानी भवन को अपने साथ लेकर डीजीपी से मिलने पहुंचे हैं. इस मामले में केवल बंगाल ही नहीं देश की सियायत गरमाई हुई है.

Murshidabad Hinsa LIVE: मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों को साथ लेकर डीजीपी से मिलने जा रहे बीजेपी के सुकांत मजुमदार

Murshidabad Hinsa LIVE:  मुर्शिदाबाद हिंसा पर बीजेपी सांसद सुकांत मजुमदार बंगाल की पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ हमलावर हैंण्‍ वो मुर्शिदाबाद के कुछ पीड़ितों को लेकर भवानी भवन में डीजीपी से मिलने जा रहे हैं. डीजीपी से हिन्‍दुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाएगा.

Murshidabad Hinsa LIVE: ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्‍त करो... शिवसेना की मुर्शिदाबाद हिंसा पर बंगाल सीएम को हटाने की मांग

Murshidabad Hinsa LIVE:  शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने वक्‍फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. उन्‍होंने कहा कि बंगाल में हिंदुओं पर हमला हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि शिवसेना प्रतिनिधिमंडल प्रभावित परिवारों से मिलने जाएगा.

Murshidabad Hinsa LIVE: मुर्शिदाबाद दंगे पूर्व नियोजित थे... ममता बनर्जी के इस बयान पर सुवेंदु अधिकारी ने घेरा, बोले- CM का बयान राष्‍ट्र विरोधी

Murshidabad Hinsa LIVE: भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के ‘मुर्शिदाबाद दंगे पूर्व नियोजित वाले बयान पर जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि यह एक राष्ट्र विरोधी बयान है. बीएसएफ देश का गौरव है. वह हमेशा बीएसएफ के खिलाफ बयान देती हैं. अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद से गाय तस्करी और मानव तस्करी बंद हो गई है और इसीलिए वह परेशान हैं. बीएसएफ ने 11 अप्रैल को शमशेरगंज, धुलियान और फरक्का के लोगों को बचाया. राज्य पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही. प्रधानमंत्री मोदी के महान नेतृत्व में अमित शाह हमारे महान राष्ट्र को बचाने और मजबूत करने के लिए असाधारण काम कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में मुस्लिम वोटों को एकजुट करने के लिए इस तरह के दंगों, सांप्रदायिक अशांति की योजना बनाई.

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए BSF पर मढ़ा दोष, क्‍या बोलीं?

Murshidabad Hinsa LIVE: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए तनाव और हिंसा के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर पड़ोसी बांग्लादेश से कथित तौर पर भारतीय क्षेत्र में घुसने और मुर्शिदाबाद में हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों को रोकने में कथित रूप से ‘विफल’ रहने का आरोप लगाया.

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: मुर्शिदाबाद हिंसा की आपबीती बताते हुए रो पड़े बुजुर्ग

Murshidabad Hinsa LIVE: वक्फ संशोधन कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा में कई परिवार विस्थापित हो गए हैं. कई झारखंड के पाकुड़ जिले में पलायन कर गए हैं. काफी लोग मालदा में स्थापित राहत शिविरों में शरण ली है. मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा से प्रभावित कई परिवार झारखंड के पाकुर आ गए है. पाकुड़ में पलायन करने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति मुर्शिदाबाद हिंसा के दौरान अपनी आपबीती बताते हुए रो पड़े.  उन्होंने कहा, ‘मुझे वास्तव में नहीं पता कि क्या हुआ. मैंने सुबह अपनी दुकान खोली और बाहर बैठा था, तभी दंगाइयों ने दरवाजे पीटना शुरू कर दिया. ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं और मेरे घर के दरवाजे तोड़ दिए. मेरा टीवी, शीशा, फर्नीचर, 2-3 अलमारियां तोड़ डाले. सारा पैसा ले गए.

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: मुर्शिदाबाद हिंसा की आपबीती बताते हुए रो पड़े बुजुर्ग

Murshidabad Hinsa LIVE: वक्फ संशोधन कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा में कई परिवार विस्थापित हो गए हैं. कई झारखंड के पाकुड़ जिले में पलायन कर गए हैं. काफी लोग मालदा में स्थापित राहत शिविरों में शरण ली है. मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा से प्रभावित कई परिवार झारखंड के पाकुर आ गए है. पाकुड़ में पलायन करने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति मुर्शिदाबाद हिंसा के दौरान अपनी आपबीती बताते हुए रो पड़े.  उन्होंने कहा, ‘मुझे वास्तव में नहीं पता कि क्या हुआ. मैंने सुबह अपनी दुकान खोली और बाहर बैठा था, तभी दंगाइयों ने दरवाजे पीटना शुरू कर दिया. ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं और मेरे घर के दरवाजे तोड़ दिए. मेरा टीवी, शीशा, फर्नीचर, 2-3 अलमारियां तोड़ डाले. सारा पैसा ले गए.

Murshidabad Hinsa LIVE: संपत्ति हमारे पूर्वज ने अल्लाह को दान दी है- हुगली का मौलवी

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: पीरजादा सनाउल्लाह सिद्दीकी (फुरफुरा शरीफ मौलवी, हुगली) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ याचिका पर कहा, ‘जो नया कानून बनाया गया है वो संविधान के विपरीत है. जो संपत्ति हमारे पूर्वज ने अल्लाह को दान की है. मस्जिद, मदरसा, खान का ईदगाह मजार के लिए हमारा अधिकार छीना जा रहा है. सिर्फ फुरफ शरीफ से ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में हर जगह से पेटीशन दर्ज की गई है. सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि हर धर्म के लोगों ने ऐसा किया है क्योंकि ये संविधान के विपरीत है और हर धर्म के लोगों को संविधान को जिंदा रखने की जरूरत है, ये सिर्फ मुस्लिम को ही नहीं.  हमें उम्मीद है कि हमारा हक हमें इंशा अल्लाह मिलेगा और जो  कानून हम गलत लाए हैं, वो खत्म होगा और हमें उम्मीद है कि हमारा भाईचारा जो पहले हिंदुस्तान में था वो आगे में भी रहेगा.’

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: आपका भी किसी की धार्मिक संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है- ममता

Murshidabad Hinsa LIVE: ममता ने कहा कि बंगाल वक्फ एक्ट 1934 था, फिर यह राष्ट्रीय हो गया. आप जानते हैं कि वे अर्ध न्यायिक के रूप में काम करते हैं. मेरा किसी की निजी संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है, आपका भी किसी की धार्मिक संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है.

Murshidabad Hinsa LIVE: किसी के जमीन हड़पने का आपको अधिकार नहीं है- ममता

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: जैसे मेरा अधिकार नहीं है किसी व्यक्ति के संपत्ति पर अधिकार करना, वैसे से आपका भा अधिकार नहीं है किसी की संपत्ति लेने का. हमारे दल ने बहुत लड़ाई की, कोर्ट में केस भी किया है. बाबासाहब अंबेडकर दलित नेता थे लेकिन संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन थे, उनके साथ देश के सभी जाति धर्म संप्रदाय थे जिन्होंने मिलकर संविधान तैयार किया. ये लोग अब संविधान को छिन्न भिन्न कर रहे हैं. बाबासाहब के संविधान को भारत और इंडिया का संविधान कहा जाता है, बीजेपी का संविधान तो नहीं!

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: वक्फ कानून पर गठबंधन के चंद्राबााबू-नितीश बाबू क्यों चुपचाप बैठे हैं?- ममता

Murshidabad Hinsa LIVE: सोशल वर्क के लिए वक्फ प्रॉपर्टी में बहुत से हिन्दुओं ने भी दान किया है. बहुत से वक्फ़ की जमीन पर रहते हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है. साथ ही सवाल किया है कि आपकी क्या केंद्र में आपकी सिंगल मजॉरिटी है? फिर कैसे बिल लेकर आ रहे हैं. गठबंधन के चंद्राबााबू-नितीश बाबू क्यों चुपचाप बैठे हैं? आप लोग उन्हें वोट नहीं देते? आपको उन्हें वोट देना चाहिए था? पावर के लिए वे दोनों चुप हैं. वक्फ बदलना था तो कंस्टीट्यूशन अमेंडमेंट क्यों नहीं किया?

Murshidabad Hinsa LIVE: यह एक पहले से प्लान किया दंगा- ममता बनर्जी

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: वक्फ बिल को लेकर ममता ने कहा कि  भारत सरकार को इतनी जल्दी क्या थी? बांग्लादेश की परिस्थिति क्या है पता नहीं? आप यूनुस के साथ चुपके-चुपके मीटिंग कर रहे हैं और फिर वक्फ कानून बना रहे हैं. आखिर आपका प्लान क्या है? उन्होंने गृह मंत्री शाह पर भी निशाना साधा. इतनी जल्दीबाज़ी क्यों हो रही है आपको? आप तो कभी पीएम नहीं बनने वाले. मोदी पीएम रहेंगे नहीं, तो आपको तो लुढ़ना होगा. मोदी जी से कहूंगी कि दया करके उस आदमी को कंट्रोल करिए. सभी एजेंसियों उनके पास हैं, यह पहले से प्लान किया गया कम्यूनल दंगा है. (pre planned communal riots) हैं.

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: कांग्रेस जीत गई तो कंट्रोल नहीं कर पाएगी- मालदा हिंसा पर ये क्या बोल गईं ममता?

Murshidabad Hinsa LIVE: ममता ने इमामों को संबोधित करते हुए वक्फ बोर्ड कानून पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि वक्फ कानून को लेकर कुछ हिंसा हुई है. मालदा सीट कांग्रेस की सीट है. वे जीत तो जाएंगे लेकिन स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पाएंगे, यह ठीक नहीं है. हमारे विधायकों के घर तोड़ दिए गए हैं.

Murshidabad Hinsa LIVE: मैं हर साल नमाज पढ़ने जाती हूं- ममता बनर्जी

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: इमाम के संबोधन के दौरान ममता बनर्जी का बड़ा बयान. उन्होंने कहा कि मैं हर साल रेड रोड नमाज़ पढ़ने जाती हूं. उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि मेरे सभी मंत्री यहां के रहने वाले हैं. यहां पर इमाम एसोसिएशन और पर्सनल लॉ बोर्ड है.

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: रिश्तेदारों से मिलना जरूरी है- कोर्ट से शुभेंदु अधिकारी

Murshidabad Hinsa LIVE:  भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद जाने की अनुमति के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैय उन्होंने कोर्ट से वहां जाने की परमिशन मांगी है. हालांकि, इसके लिए उन्होंने कोर्ट को बताया कि वहां पर उनके रिश्तेदार रहते हैं. उनका कुशलक्षेम जानना जरूरी है.

Murshidabad Hinsa LIVE: ममता की इमामों के साथ बैठक पर क्या बोली बीजेपी?

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: ममता बनर्जी ने इमामों के साथ बैठक पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के पश्चिम बंगाल के कद्दावर नेता दिलीप ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में जो भी हुआ है ममता बनर्जी के उत्साह देने उनकी इच्छा से ही हुआ है. उन्होंने ईद के दिन ही कह दिया था जो करना है कर लो मैं देख लूंगी, जिन्हेंने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हीं को शाबाशी देने के लिए ममता बनर्जी ने बुलाया है.

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: धुलियान में भड़की हिंसा की आग, मगर...

Murshidabad Hinsa LIVE:  मुर्शिदाबाद के हालात बारूद के ढेर की तरह बनी हुई है. हालात में सुधार तो हुईं हैं, मगर तनाव की स्थिति अभी बनी हुई है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मुर्शिदाबाद के घुलियान में ही एक बार फिर से हिंसा भड़कते वाली थी. हालांकि, पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल ने मौका रहते इस पर काबू पा लिया था. दरअसल, कुछ उपद्रवी ताकतों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया था.  

Murshidabad Hinsa LIVE: मुस्लिम शख्स बोला- लूट और गुंडागर्दी ठीक...

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: स्थानीय निवासी जुल्फिकार अहमद कहते हैं, ‘हम उस दिन आयोजित विरोध प्रदर्शन का समर्थन नहीं करते हैं. वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए था. जो कुछ भी हुआ वह गलत है. वक्फ विरोध के नाम पर लूट और गुंडागर्दी ठीक नहीं है. हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बहाल हो…’

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: बाहरी लोगों नें हिंसा भड़काया- स्थानीय निवासी

Murshidabad Hinsa LIVE: उज्ज्वल गुप्ता कहते हैं, ‘यहां जो कुछ भी हुआ वह गलत है. वक्फ अधिनियम के विरोध के नाम पर हिंदुओं के घरों और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. स्थिति अब नियंत्रण में है. यहां सभी हिंदू और मुसलमान एक साथ रहते हैं, लेकिन अगर कोई बाहर से आकर दंगा भड़काता है, तो यह गलत है. हम चाहते हैं कि सभी लोग शांति से रहें और सामान्य स्थिति में लौट आएं.’

Read Full Article at Source