पैक मत कीजिए कंबल, फिर बढ़ेगी ठंड, बारिश के बाद 5 राज्‍यों में गिरेगा पारा

1 month ago

Last Updated:February 18, 2025, 07:10 IST

Aaj Ka Mausam 18 February 2025: दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा में 18-20 फरवरी को बारिश की संभावना है. तापमान 3-4 डिग्री गिर सकता है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी. मौसम म...और पढ़ें

पैक मत कीजिए कंबल, फिर बढ़ेगी ठंड, बारिश के बाद 5 राज्‍यों में गिरेगा पारा

मौसम में बदलाव देखने का मिला. (File Photo)

हाइलाइट्स

दिल्ली-एनसीआर में 18-20 फरवरी को बारिश की संभावना.तापमान 3-4 डिग्री गिर सकता है, ठंड बढ़ेगी.पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी बारिश की संभावना.

Aaj Ka Mausam 18 February 2025: अगर आप सोच रहे हैं कि ठंड को टाटा बाय-बाय करने का वक्‍त आ चुका है तो थोड़ा थम जाइये. यूं तो सर्दी में ही लगातार बढ़ते तापमान के बाद सड़कों पर आधी बाजू के कपड़े पहनकर घूमते नजर आ जाएंगे लेकिन यह रजाई-कंबल पैक कर पूरी तरह गर्मियों के मोड में आने का सही वक्‍त नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्‍ली-एनसीआर सहित पंजाब, राजस्‍थान, हरियाणा जैसे राज्‍यों में 18 फरवरी से 20 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है. वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेस के चलते इस पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.

इस वक्‍त उत्‍तर और उत्‍तर-पश्चिमी भारत में वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस का असर है, जिसके कारण आज यानी 18 फरवरी से 20 फरवरी के बीच बारिश की संभावना जताई गई है. बताया जा रहा है कि तापमान 3 से 4 डिग्री तक नीचे आ सकता है. पिछले कुछ दिनों से उत्‍तर भारत के कई शहरों में तापमान सामान्‍य से चार से पांच डिग्री तक ऊपर ही बना हुआ है. अब इसमें गिरावट हो सकती है. हालांकि यह भी साफ कर दिया गया है कि इस दौरान तेज बारिश होनी की संभावना कम ही है.

पहाड़ों में बर्फबारी
उधर, मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्‍काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. पहाड़ों में बफबारी की जानकारी दी दी गई है. बताया गयाा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख से लेकर सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फ गिर सकती है. ऐसे में मैदानी क्षेत्र में भी बर्फबारी के असर के कारण ठंडी हवाएं चल सकती हैं.

ओडिशा-बंगाल में भी बारिश की संभावना
18 फरवरी को बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत और मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा बताया गया कि 19 और 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, गंगा के मैदानी इलाकों  जैसे पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम में बदलाव को देखते हुए सतर्क रहें और अपडेट के लिए जुड़े रहें.

First Published :

February 18, 2025, 07:10 IST

homenation

पैक मत कीजिए कंबल, फिर बढ़ेगी ठंड, बारिश के बाद 5 राज्‍यों में गिरेगा पारा

Read Full Article at Source