फिर शर्मशार हुआ देश, इजरायली पर्यटक के साथ गैंगरेप, साथियों पर जानलेवा हमला

1 month ago

Last Updated:March 08, 2025, 10:51 IST

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए छह विशेष टीमों का गठन किया गया है.

फिर शर्मशार हुआ देश, इजरायली पर्यटक के साथ गैंगरेप, साथियों पर जानलेवा हमला

कर्नाटक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कर्नाटक के हम्पी के पास स्थित लोकप्रिय सनापुर झील के किनारे गुरुवार रात में तीन पुरुषों ने दो महिलाओं के साथ गैंगरेप किया. इसमें एक 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक हैं. दूसरी महिला एक 29 वर्षीय होमस्टे संचालिका हैं. यह घटना रात करीब 11:30 बजे हुई जब महिलाएं उस स्थान पर तारों को देख रही थीं. आरोपियों ने महिलाओं के साथ मौजूद तीन अन्य यात्रियों पर भी हमला किया और उन्हें नहर में धकेल दिया.

उनमें से एक, डेनियल, संयुक्त राज्य अमेरिका से था. ओडिशा का एक अन्य पर्यटक, जो अपराध के समय महिलाओं के साथ था, तुंगभद्रा पास की नहर में फेंके जाने के बाद से लापता है. महिलाओं के साथ एक महाराष्ट्र का यात्री भी था जो घायल है. 29 वर्षीय होमस्टे संचालिका ने अपनी शिकायत में बताया कि वह और चार अन्य मेहमान रात के खाने के बाद तुंगभद्रा पास की नहर के पास तारों को देखने गए थे. इस घटना के बारे में एनडीटीवी में रिपोर्ट प्रकाशित की है.

मोटरसाइकिल पर आए आरोपी
संचालिका ने बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन पुरुष उनके पास आए और पूछा कि उन्हें पेट्रोल कहां मिल सकता है. जब होमस्टे संचालिका ने उन्हें बताया कि पास में कोई पेट्रोल पंप नहीं है, तो पुरुषों ने 100 रुपये की मांग की. जब यात्रियों ने मना कर दिया, तो बहस शुरू हो गई. शिकायत के अनुसार आरोपियों ने फिर यात्रियों और महिलाओं पर हमला किया. अपराध के बाद वे अपनी मोटरसाइकिल से भाग गए.

गंगावती ग्रामीण पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 309(6) (चोरी या जबरन वसूली), 311 (मृत्यु या गंभीर चोट पहुंचाने के इरादे से डकैती), 64 (बलात्कार), 70(1) (सामूहिक बलात्कार), 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए छह विशेष टीमों का गठन किया गया है.

First Published :

March 08, 2025, 10:51 IST

homenation

फिर शर्मशार हुआ देश, इजरायली पर्यटक के साथ गैंगरेप, साथियों पर जानलेवा हमला

Read Full Article at Source