फेमस बॉलीवुड हीरो ने 116 कुत्तों के नाम की 45 करोड़ की संपत्ति

2 hours ago

Meet Actor Who bought Rs 45-crore luxurious property for 116 Dogs: कुत्तों का पालन-पोषण आम लोगों से लेकर बड़े व्यापारियों तक सभी का शौक है. आप ऐसे कई लोगों को जानते होंगे जो कुत्तों को बेहद सावधानी और प्यार के साथ पालते हैं. साथ ही उन्हें अच्छी क्वालिटी वाला भोजन भी खिलाते हैं. लेकिन क्या आप एक ऐसे अभिनेता को जानते हैं जिसने कुत्तों को अपनी जायदाद का हिस्सा भी दिया है. जी हां और वो अभिनेता भारतीय सिनेमा का ही है जो कुत्तों को अपने बच्चों की तरह पालता है.

News18IndiaLast Updated :March 4, 2025, 16:43 ISTEditor pictureWritten by
  Mohani Giri

01

mithun chakraborty backside-2025-03-3c640b57f76e264d47940066feba02db

भारतीय सिनेमा में एक ऐसा अभिनेता भी है जो कथित तौर पर 116 कुत्तों का पालन-पोषण कर रहा है. यह खबर कि पालतू जानवरों से प्यार करने वाले इस व्यक्ति ने सिर्फ कुत्तों के पालन-पोषण के लिए अपनी संपत्ति में से 45 करोड़ रुपए माफ कर दिए हैं और ऐसा कर उन्होंने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है. क्या आप जानते हैं कि वह कौन है?

02

वो महान बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती हैं जो 1970 के दशक में हिंदी और बंगाली फिल्मों के प्रमुख अभिनेता थे. वो 2014 से 2016 तक राज्यसभा के सदस्य के रूप में राजनीति में भी शामिल रहे.

03

पालतू जानवर पालने के शौकीन मिथुन चक्रवर्ती दुनिया में जहां भी जाते हैं, वहां उपलब्ध सभी नस्लों के कुत्ते खरीदते हैं. इसी तरह, जब वह छुट्टियों पर जाते हैं, तो अपने कुत्तों को भी बच्चों की तरह अपने साथ ले जाते हैं.

04

74 साल के मिथुन दा के पास लगभग 119 कुत्ते हैं. उन्होंने इन कुत्तों के लिए मुम्बई के निकट मड आइलैंड पर 1.5 एकड़ का एक बड़ा फार्म बना रखा है. यहां कई कर्मचारी काम करते हैं जो उनकी बेहतर तरीके से देखभाल करते हैं.

05

आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती न सिर्फ अपने कुत्तों की केयर करते हैं बल्कि उन्होंने यहां कई आवारा कुत्तों को भी गोद लिया है. उनकी भी वे वैसी ही देखभाल करते हैं जैसे अपने महंगे डॉगीज की.

06

अभिनेता ने प्रत्येक कुत्ते को अपना कमरा दिया हुआ है. कमरे में तमाम तरह की सुविधाएं हैं, जिनमें खेल का मैदान, खाने की जगह और चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं. 1000 रुपये कुत्तों की देखभाल के लिए हैं.

07

अभिनेता ने 45 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अपने पालतू डॉगीज के नाम की है. यह बात मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने एक इंटरव्यू में कही थी.

08

मिथुन चक्रवर्ती की कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपए बताई जाती है. उनके पास 40 से अधिक मकान हैं. मिथुन चक्रवर्ती द्वारा 45 करोड़ रुपये की संपत्ति कुत्तों के नाम करने के फैसले ने कई लोगों को हैरान कर दिया है.

Read Full Article at Source