फ्लाइट में बेटी संग रोमांस… हद से आगे बढ़ीं हरकतें, बीच में आ गई मां, फिर...

4 days ago

Last Updated:August 16, 2025, 15:00 IST

Romance in Flight: लंदन से दिल्‍ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में युवती संग रोमांस कर रहे को-पैसेंजर ने सारी हदें पार कर दीं. वहीं, एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इस मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ है.

फ्लाइट में बेटी संग रोमांस… हद से आगे बढ़ीं हरकतें, बीच में आ गई मां, फिर...

Romance in Flight: इस मामले की शुरूआत लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से होती है. लंदन से दिल्‍ली आने को तैयार एयर इंडिया की इस फ्लाइट में एक-एक कर पैसेंजर दाखिल होना शुरू हो चुके थे. इन्‍हीं पैसेंजर्स में एक पैसेंजर समीर भी था. अपनी सीट के पास पहुंचने के बाद समीर ने देखा कि एक बला सी खूबसूरत युवती उसके ठीक बगल वाली सीट पर बैठी हुई है. वहीं, इस युवती के बगल में अधेड़ उम्र की महिला बैठी हुई थी. दोनों की उम्र और चेहरे को गौर से देखने के बाद समीर ने अंदाजा लगा लिया कि दोनों मां-बेटी हैं.

समीर में बड़े अदब से युवती से कहा- एक्‍सक्‍यूज मी! 12एफ इज माइ सीट. समीर की बात सुन युवती मुस्‍कुराई और साइड हटते हुए समीर को उसकी विंडो सीट की तरफ जाने का इशारा किया. समीर अपनी सीट पर जाकर बैठ तो गया, लेकिन उसका दिल लगातार हिलोरे मार रहा था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर युवती से बातचीत कैसे शुरू की जाए. अब तक फ्लाइट की बोर्डिंग पूरी हो चुकी थी और प्‍लेन आसमान की ऊंचाइयों की तरफ बढ़ चुका था. कुछ मिनटों के इंतजार के बाद फ्लाइट के कॉल साइन ऑफ हो गए और पायलट ने पैसेंजर को अपने इंटरटेनमेंट डिवाइस यूज करने की इजाजत दी थी.

वाईफाई कनेक्‍शन के बहाने शुरू हुई बातचीत
बस यहीं पर समीर के दिमाग में एक आइडिया आया और उसने वाई-फाई कनेक्शन के बहाने युवती से बातचीत शुरू कर दी. किस्‍मत से बातचीत का सिलसिला आगे भी बढ़ गया और युवती ने खुद को इंट्रोड्यूस करते हुए अपना नाम सोनम बताया. बातचीत के सिलसिले के बाद समीर ने सोनम को ड्रिंक्‍स के लिए ऑफर किया, लेकिन सोनम ने यह करते हुए इंकार कर दिया कि वह ड्रिंक्‍स नहीं लेती है. समीर में कोल्‍ड ड्रिंक ऑफर की, तो सोनम ने इस्‍माइल के साथ गर्दन हां में हिला दी. इसके बाद, समीर फ्लाइट की पैंट्री एरिया में गया और वहां से सोनम के लिए कोल्‍ड ड्रिंक लेकर आ गया.

अब तक रात बेहद गहरी हो चली थी और फ्लाइट ज्‍यादातर पैसेंजर सो चुके थे. इधर, समीर के सिर पर शराब का खुमार छाने लगा था, उसकी नजर-नियत खोटी होने लगी थी. शुरूआत वीडियो बनाने से हुई. समीर ने सोनम का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिसका सोनम ने भी ऐतराज नहीं किया. इसके बाद, उसने वीडियो बनाते हुए गाना गाना और नाचना शुरू कर दिया, जिस पर एयर होस्‍टेस ने एतराज करते हुए कहा- सर! सभी पैसेंजर सो रहे हैं, प्‍लीज आप शोर ना करें. इसके बाद, समीर खामोश तो हो गया, लेकिन उसकी हरकतें शांत नहीं हुईं. उसने सोनम को अपनी तरफ खींचना शुरू कर दिया.

आंख खुलते ही जागा समीर के अंदर का जानवर
उसके सोनम को अपना इयरपॉड दिया और उसके सिर को अपने कंधे पर रख लिया. इसके बाद, वह अपना हाथ सोनम के सिर पर ले गया और उसके बालों को सहलाने लगा. शायद सोनम इसके लिए तैयार नहीं थी, लेकिन वह समीर को रोक भी ना सकी. लिहाजा, समीर की हिम्‍मत आगे बढ़ गई. उसने सोनम के कंधे पर अपना सिर रखा और सो गया. लेकिन यह बात यहीं पर खत्‍म नहीं हुई. कुछ ही देर बाद समीर की आंख फिर खुल गई. आंखें खुलने के साथ उसके भीतर का जानवर भी जाग चुका था. उसने जबरन सोनम के गले और लिप्‍स पर किस करना शुरू कर दिया. इसी बीच, उसके हाथ पहले सोनम की टी-शर्ट के अंदर पहुंचे और फिर ट्राउजर का बटन खोल उसके भीतर पहुंच गए.

सोनम ने जब समीर का हाथ पकड़ने की कोशिश की, तो समीर ने उसके कान में कुछ ऐसा बुदबुदाया, जिसने उसके सिर से लेकर पैर तक आग लगा दी. इसी बीच, सोनम की मां की आंख खुल गई. मौके का फायदा उठाते हुए वह अपनी सीट से उठी और प्‍लेन की दूसरी सीट पर जाकर बैठ गई. इधर, दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सोनम की मां को यह पूरा प्रकरण पता चल गया. जिसके बाद, एयरपोर्ट पर भारी हंगामा खड़ा हो गया. एयरपोर्ट से निकलकर सोनम सीधी एयरपोर्ट पुलिस स्‍टेशन पहुंच गई और उसने समीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.
(डिस्‍क्‍लेमर: खबर में पीड़िता और आरोपी के नाम बदल दिए गए हैं)

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 16, 2025, 15:00 IST

homenation

फ्लाइट में बेटी संग रोमांस… हद से आगे बढ़ीं हरकतें, बीच में आ गई मां, फिर...

Read Full Article at Source