Last Updated:August 09, 2025, 05:43 IST
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है. भीषण उमस से लोगों को राहत मिली है. शुक्रवार-शनिवार रात के दरम्यान से बारिश हो रही है. दिल्ली में आज मौसम विभाग का आंधी-तूफान का भी अलर्ट है. बंगाल की खाड़ी...और पढ़ें

Today Weather News: देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून की बारिश रुक-रुक कर हो रही है. वहीं पहाड़ी राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड में तबाही का मंजर देखा गया. दोनों राज्यों में कई फ्लैश फ्लड की घटनाएं हुईं. वहीं, मौसम विभाग शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, शुक्रवार की आधी रात ही दिल्ली में बारिश हो रही. राज्य में भीषण उमस से लोगों को राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से 0.1 डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में पिछले 24 घंटों में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई. हालांकि, शनिवार की रक्षाबंधन है और वीकेंड भी. इस त्योहारी वाले दिन लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली के आसमान में आज दिल्ली-एनसीआर के आसमान में काले बादल छाए रहने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एक्टिव हो रहा है. इसकी वजह से पूर्वी राज्यों और दक्षिण पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हैं. वहीं, मानसून की ट्रफ इस समय फिरोज़पुर, पटियाला, मेरठ, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टेनगंज, बांकुरा से होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान और उससे सटे उत्तर ओडिशा पर बना ऊपरी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. ये चक्रवाती हवाएं अभी बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तट और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर है.
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मराठवाड़ा और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे मौसमी पैटर्न और ट्रफ की वजह से पूर्वी हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 09, 2025, 05:39 IST