बंगाल की खाड़ी में हलचल, ओडिशा में आज खूब बारिश, दिल्ली में आसमान से बरसेगी आग

4 weeks ago

Last Updated:September 22, 2025, 05:59 IST

Weather News: मौसम विभाग ने ओडिशा के सभी तीस जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. बंगाल के भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार कई जिलों में तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में धूप खिले रहने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी में हलचल, ओडिशा में आज खूब बारिश, दिल्ली में आसमान से बरसेगी आगआज मौसम कैसा रहेगा?

Today Weather Update: देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, तो कई जिलों में बादल के नामों निशान नहीं हैं. मानसून की वापसी, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रहे मौसमी सिस्टम की वजह से अलग-अलग राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज यानी कि सोमवार को ओडिशा समेत कई पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा के सभी तीस जिलों में मूसलाधार बारिश होगी. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में 25 से 27 सितंबर तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया. दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, आज धूप खिला रहेगा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

इधर, बंगाल की खाड़ी में लगातार दो निम्न दबाव बनने के कारण आईएमडी ने सोमवार को ओडिशा के सभी 30 जिलों में बारिश की गतिविधियों का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, बंगाल की खाड़ी में अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से अगले 24 घंटों के दौरान एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. इसकी वजह से ओडिशा के 30 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी की है.

दिल्ली में सोमवार को आकाश साफ रहने की संभावना है. आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से एक डिग्री ऊपर था. मौसम कार्यालय ने मुख्य रूप से साफ आकाश की भविष्यवाणी की है.

बिहार और उससे सटे उत्तर प्रदेश में मौसम की कोई हलचल नहीं दिख रही है. बारिश बिल्कुल शांत है. हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 25 सितंबर से 27 सितंबर के बीच मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के नए बुलेटिन में कहा गया, ‘ओडिशा से बंगाल की खाड़ी में मौसमी प्रणाली पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रही है. 26 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश तटों के पास उत्तर पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन बनने की संभावना है.’ वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक संजीव द्विवेदी ने कहा, यह प्रणाली 27 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश तटों को पार करने की संभावना है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 22, 2025, 05:59 IST

homenation

बंगाल की खाड़ी में हलचल, ओडिशा में आज खूब बारिश, दिल्ली में आसमान से बरसेगी आग

Read Full Article at Source