Live now
Last Updated:July 16, 2025, 17:08 IST
Today in Hindi: देश-दुनिया की ताजा ख़बर हो या व्यापार, मनोरंजन और खेल जगत से कोई अपडेट… हर ब्रेकिंग न्यूज़ आपको सबसे पहले यहां मिलेगी. बने रहें News18हिंदी के लाइव ब्लॉग के साथ.

ब्रेकिंग न्यूज
in Hindi: कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘क्या पश्चिम बंगाल भारत में नहीं है? क्या यह देश का हिस्सा नहीं है? अगर कोई बंगाली बोलता है तो क्या उसे जेल भेज दोगे? क्या उसे रोहिंग्या या बांग्लादेशी कह दोगे?’ ममता बनर्जी ने कहा कि ‘देश में कई राज्य हैं जहां सिर्फ एक भाषा बोली जाती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वहां के लोगों को शक की निगाह से देखा जाए.’ उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा, ‘जब वहां हिंदी भाषियों को बाहर निकाला गया था, तब हमने सबसे पहले आवाज उठाई थी. हम हर राज्य के लोगों का सम्मान करते हैं—चाहे वे मज़दूर हों, व्यापारी हों, फेरीवाले हों या कर्मचारी. हम किसी पर हमला नहीं करते, क्योंकि वे हमारे देश का हिस्सा हैं. हम हर भाषा का सम्मान करते हैं.’
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम में बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘मैं जो बोलता हूं, सोच-समझकर बोलता हूं. कुछ समय बाद यही मीडिया आपको असम के मुख्यमंत्री को जेल जाता दिखाएगी और ये काम असम की जनता करेगी.’ राहुल ने आरोप लगाया कि असम में 24 घंटे चोरी हो रही है और हर घोटाले का हिसाब देना पड़ेगा. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 4 महीने में एक करोड़ नए वोटर जोड़ दिए गए, लेकिन चुनाव आयोग ने विपक्ष को न तो वोटर लिस्ट दी, न बूथ की वीडियोग्राफी.
राहुल ने दावा किया कि बिहार में वोटर लिस्ट से आम जनता, कांग्रेस और आरजेडी समर्थकों के नाम काटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं. सावधान रहना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए लड़ते हैं. आप अपने मुख्यमंत्री की आंखों में देखिए, डर साफ दिखेगा.’
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: जो रूट बने विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का ताज अपने नाम कर लिया है. रूट ने लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक जड़ा, वह 888 रेटिंग के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान उठते हुए आठवीं बार टॉप पर पहुंच गए हैं. वहीं, रूट के हमवतन हैरी ब्रूक को दो स्थान का नुकसान हुआ है. ब्रूक 862 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क चुके हैं. ब्रूक पिछले हफ्ते टेस्ट फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज बने थे. जो रूट ने तीसरे टेस्ट में 104 और 40 रनों की पारी खेलते हुए इंग्लैंड को 22 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. मेजबान टीम पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर चुकी है.
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (816 रेटिंग) भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ गए हैं. लॉर्ड्स में 72 और नाबाद 61 रनों की पारी की बदौलत भारत के रवींद्र जडेजा पांच स्थान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 100 और 39 रनों की पारी की बदौलत पांच स्थान ऊपर चढ़कर 35वें स्थान पर हैं. (IANS)
पानी को लेकर आंध्र और तेलंगाना में सुलह करा रहा केंद्र
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू दिल्ली स्थित जल शक्ति मंत्रालय पहुंचे. मुख्यमंत्री नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच अंतर-राज्यीय नदी जल मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल द्वारा आयोजित एक उच्च-स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे.
#WATCH | Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu arrives at the Ministry of Jal Shakti in Delhi
CM Naidu and Telangana CM Revanth Reddy will attend a high-level meeting convened by CR Patil, Union Minister for Jal Shakti, to discuss inter-state river water issues between Telangana… pic.twitter.com/Pa1e6Jd05d
— ANI (@ANI) July 16, 2025
Today Live: मेरी बेटी ने मुंह खोलने... बालासोर कांड पीड़िता के पिता का छलका दर्द
Today Live: ओडिशा के बालासोर में 20 वर्षीय बीएड छात्रा की आत्मदाह के बाद हुई मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस बीच बुधवार को पीड़िता के पिता बालाराम बिसी का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने अपनी आवाज उठाने की कीमत चुकाई है. कई लोगों की अनदेखी ने उसे इस कदम तक पहुंचाया. यह बयान तब आया जब वे अपनी बेटी की मौत के बाद गहरे शोक में डूबे हुए थे, जिसने यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई न होने से नाराज होकर 12 जुलाई को खुद को आग लगा ली थी.
Today Live: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, क्या है जर्मन कनेक्शन?
दिल्ली के स्कूलों को बार-बार बम से उड़ाने धमकी क्यों मिल रही? बच्चों के स्कूलों को कौन टारगेट कर रहा है? बम की धमकियां महज अफवाह हैं या किसी बड़ी साजिश की आहट? दिल्ली के 9 स्कूलों को आज यानी बुधवार को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली. इन धमकियों का जर्मनी कनेक्शन सामने आया है. बम थ्रेट मेल की जांच करने वाली टीम की मानें तो बुधवार को दिल्ली के स्कूलों को भेजे गए धमकी वाले ईमेल को जर्मनी से ट्रेस किया गया है.
बालासोर यौन उत्पीड़न: भुवनेश्वर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, भीड़ पर पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
ओडिशा के बालासोर में एक 20 वर्षीय बीएड छात्रा की आत्मदाह के बाद हुई मौत को लेकर बुधवार को भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कार्रवाई न होने से नाराज होकर 12 जुलाई को खुद को आग लगा ली थी और 14 जुलाई की रात एम्स भुवनेश्वर में उसकी मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे राज्य में आक्रोश पैदा कर दिया है. राज्य में मंगलवार से ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
Today Live: फिल्म उदयपुर फाइल्स पर 5 बड़े अपडेट
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक हटाने से फिलहाल इनकार किया
सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को केंद्र सरकार के सामने अपनी बात रखने को कहा
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 21 जुलाई के लिए टली सुनवाई
SC ने फिल्म निर्माता, निर्देशक और कन्हैया लाल के बेटे की सुरक्षा पर विचार करने के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मामले पर जल्द फैसला लेने के लिए भी कहा
Today Live: पूरी तरह नफरत पर आधारित है फिल्म उदयपुर फाइल्स- कपिल सिब्बल
Today Live: सुप्रीम कोर्ट में जानेमाने वकील कपिल सिब्बल ने कहा- मैंने खुद यह फिल्म देखी है… यह फिल्म हर लिहाज से मुझे झकझोर गई…फिल्म ने भावनात्मक और मानसिक रूप से गहरा असर डाला. अगर कोई भी जज यह फिल्म देखे…कपिल सिब्बल ने इस मामले में न्यायपालिका को फिल्म के प्रभाव पर ध्यान दिलाने का प्रयास करते हुए बताया कि यह नफरत पर आधारित एक स्पष्ट थीम वाली फिल्म है.
Today Live: उदयपुर फाइल्स पर सुप्रीम कोर्ट की शख्त टिप्पणी- फिल्म रिलीज हुई तो....
फिल्म उदयपुर फाइल्स पर सुप्रीम कोर्ट ने शख्त टिप्पणी की है. शीर्ष अदालत ने इस फिल्म पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को उचित ठहराते हुए कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो बड़ा नुकसान होगा. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 जुलाई तय कर दी है.
Today Live: फिल्म उदयपुर फाइल्स पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Today Live: उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आरोपी जावेद की ओर से यह याचिका दाखिल की गई है. इस मामले में जावेद की गिरफ्तारी भी हुई थी. याचिकाकर्ता की ओर से से वरिष्ठ वकील मेनका गुरुस्वामी ने मेंशन कर मामले में जल्द सुनवाई की मांग की है. जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच जल्द सुनवाई को तैयार हो गई है. याचिका में कहा गया है कि अगर फिल्म पर लगी रोक को हटाया जाता है तो निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर असर पड़ेगा.
पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो की फ्लाइट रनवे पर ओवरशूट
पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार रात अचानक से हड़कंप मच गया. यहां इंडिगो की दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट 6E-2482 के लैंडिंग के दौरान रनवे पर ओवरशूट करने की नौबत आ गई. इसी आशंका के चलते पायलट ने विमान को दोबारा उड़ाने (गो-अराउंड) का फैसला लिया. फ्लाइट में 173 यात्री सवार थे, जिनकी कुछ पल के लिए सांसे थम सी गईं. अगर पायलट ने वक्त रहते सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो यह विमान पटना के पोलो रोड पर स्थित मंत्रियों और अधिकारियों के आधिकारिक आवास से टकरा सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो जाता.
114 साल के एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार
पंजाब के बुजुर्ग एथलीट 114 साल के फौजा सिंह की सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हादसे के वक्त तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार चला रहा था और टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने मंगलवार देर रात उसे उसके गांव करतारपुर से गिरफ्तार किया. हादसे के बाद से ही वह कार समेत फरार चल रहा था.