बंधकों की रिहाई पर राजी हुआ हमास... पीएम मोदी ने ट्रंप की तारीफ की, बोले- भारत समर्थन करता है

3 weeks ago

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12947084

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के गाजा शांति प्रयासों की सराहना की. हामास द्वारा शांति योजना स्वीकारने और बंधकों की रिहाई को बड़ा कदम बताया. भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति के प्रयासों का समर्थन जारी रखेगा.

Written By  Shivam Tiwari|Last Updated: Oct 04, 2025, 08:09 AM IST

बंधकों की रिहाई पर राजी हुआ हमास... पीएम मोदी ने ट्रंप की तारीफ की, बोले- भारत समर्थन करता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा में शांति स्थापित करने की कोशिशों की सराहना क. उन्होंने कहा कि ट्रंप के नेतृत्व में शांति प्रयासों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. हामास द्वारा ट्रंप की शांति योजना के कुछ हिस्सों को स्वीकार करना और बंधकों की रिहाई का संकेत देना एक बड़ा कदम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति स्थापित करने के सभी प्रयासों का समर्थन करता रहेगा. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत हमेशा इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता की पहल को प्रोत्साहित करता रहेगा.

Add Zee News as a Preferred Source

अपडेट जारी.......

author img

Shivam Tiwari

वायरल न्यूज़ का फैक्ट चेक कर पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाते हैं. अजब-गजब से लेकर हेल्थ, लाइफस्टाइल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी. ABP न्यूज से यात्रा शुरू की. एक साल से पत्रकारिता में सक्रिय....और पढ़ें

;
Read Full Article at Source