बच्चे अंदर दे रहे थे एग्जाम, तभी स्कूल के बाहर आ गया हाथियों का झुंड! फिर...

1 month ago

Last Updated:March 03, 2025, 15:24 IST

HS Exam: अलीपुरद्वार के हासीमारा में परीक्षा से ठीक पहले 16 हाथियों का झुंड परीक्षा केंद्र के पास पहुंच गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. वन विभाग और पुलिस की सतर्कता से हाथियों को सुरक्षित जंगल में भेजा गया.

बच्चे दे रहे थे एग्जाम, तभी स्कूल के बागर आ गया हाथिंयों का झुंड! फिर जो हुआ..

एग्जाम सेंटर के पास पहुंचा हाथियों का झुंड

अलीपुरद्वार जिले के हासीमारा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही हाथियों का एक बड़ा झुंड वहां नजर आया. उच्चतर माध्यमिक परीक्षा शुरू होने वाली थी, लेकिन उससे ठीक पहले 16 हाथियों का समूह परीक्षा केंद्र से महज 500 मीटर की दूरी पर पहुंच गया. यह देखकर स्थानीय लोग घबरा गए. हासीमारा हिंदी और बंगाली हाई स्कूल इस क्षेत्र में स्थित हैं, जहां परीक्षा की सीटें उपलब्ध हैं. ऐसे में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की चिंता बढ़ गई.

स्कूल के पास हाथियों का जमावड़ा
सुबह-सुबह जब शिक्षक और अभिभावक परीक्षा की तैयारियों में लगे थे, तभी अचानक लोगों ने देखा कि एक बड़ा हाथियों का झुंड धीरे-धीरे स्कूल के पास आ रहा है. परीक्षा केंद्र के इतने पास जंगली हाथियों का आ जाना किसी खतरे से कम नहीं था. घबराए हुए शिक्षकों और अभिभावकों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी.

वन विभाग और पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही वन विभाग के नीलपारा रेंज कार्यालय की टीम मौके पर पहुंच गई. वनकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया ताकि हाथी और आगे न बढ़ें. इसके अलावा, पुलिस बल और एसडीपीओ भी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए.

चाय बागानों के रास्ते पहुंचे हाथी
जानकारों के अनुसार, यह हाथियों का झुंड जलदापाड़ा जंगल से निकलकर हासीमारा पेट्रोल पंप के पीछे स्थित चाय बागान में आ गया था. धीरे-धीरे ये हाथी आगे बढ़ते हुए एशियाई राजमार्ग को पार कर समुद्र तट के चाय बागान के मुख्य हिस्से में पहुंच गए.

हाथियों को सुरक्षित जंगल में भेजा गया
वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद हाथियों को वापस जंगल की ओर लौटाने का प्रयास किया. सावधानी बरतते हुए वनकर्मियों ने हाथियों को तोरशा नदी की दिशा में भेजा, जिससे वे सुरक्षित रूप से जंगल में प्रवेश कर गए. अंततः हाथियों का यह समूह नदी पार कर वापस जंगल में चला गया.

First Published :

March 03, 2025, 15:24 IST

homenation

बच्चे दे रहे थे एग्जाम, तभी स्कूल के बागर आ गया हाथिंयों का झुंड! फिर जो हुआ..

Read Full Article at Source