बस उठने वाला है दिल्‍ली CM से सस्‍पेंस? मंथन में लगे है मोदी-शाह

1 month ago

Delhi CM News LIVE Updates: दिल्‍ली के नए मुख्‍यमंत्री के नाम पर दिल्‍ली बीजेपी के सभी विधायकों में सस्‍पेंस बरकरार है. 20 तारीख को रामलीला मैदान में नए सीएम का शपथ ग्रहण होना है. इसे लेकर जोर शोर से तैयारियां भी चल रही हैं. शपथ ग्रहण में किस-किस नेता को बुलाया जाएगा, इसकी लिस्‍ट बनाई जा रही है. हालांकि दिल्‍ली का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब हर एक दिल्‍ली वाला जानना चाहता है. खैर, अब यह जानकारी भी सामने आ रही है कि आज बीजेपी के विधायकों की बैठक हो सकती है. यह आधिकारिक विधायक दल की बैठक नहीं है, जिसमें नेता सदन यानी सीएम के चेहरे पर मोहर लगाई जानी है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता मंथन में लगे हुए हैं.

औपचारिक तौर पर बीजेपी के विधायक दल की बैठक कल यानी 19 फरवरी को होनी है. इस दौरान सभी विधायक मिलकर अपना नेता चुनेंगे. यह पूरी प्रक्रिया सीएम को लेकर होगी. उधर, आम आदमी पार्टी भी चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद भी राज्‍य में सरकार नहीं बना पाने के कारण बीजेपी पर हमलावर है. कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एक दिन पहले ही बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्‍ली के लोगों ने 48 विधायक बीजेपी को चुनकर दिए लेकिन इसके बावजूद पार्टी इनमें से एक ऐसा नेता नहीं ढूढ़ पा रही है, जिसमें सीएम बनने की योग्‍यता हो. इसपर बीजेपी की तरफ से भी आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया गया था. भले ही बीजेपी अभी सरकार नहीं बना पाई हो लेकिन इससे पहले ही यमुना नदी की सफाई का काम तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source