Last Updated:April 18, 2025, 18:25 IST
Bangladesh vs Pakistan : पाकिस्तान और बांग्लादेश करीब 15 साल बाद एक-दूसरे के करीब आने लगे हैं. बांग्लादेश ने भारत का साथ छोड़कर पाकिस्तान का हाथ थाम लिया है तो सवाल ये उठता है कि क्या पाकिस्तान उसकी मदद क...और पढ़ें

बांग्लादेश आर्थिक रूप से हर क्षेत्र में पाकिस्तान से आगे है.
हाइलाइट्स
बांग्लादेश की जीडीपी 411 अरब डॉलर, पाकिस्तान की 347 अरब डॉलर.बांग्लादेश की करेंसी पाकिस्तान से दोगुनी मजबूत.भारत-बांग्लादेश व्यापार 12.90 अरब डॉलर, पाकिस्तान से व्यापार घटा.नई दिल्ली. भारत से दूरी बनाकर बांग्लादेश आजकल पाकिस्तान के साथ गलबहियां कर रहा है. बीते एक साल में दोनों देशों के बीच न सिर्फ सीधा व्यापार शुरू हो गया है, बल्कि बांग्लादेश ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा नियम भी आसान कर दिए हैं. अब खबर है कि करीब 15 साल बाद दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत हुई है. यह सब देख आम आदमी के मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर दोनों देशों की आर्थिक स्थिति अभी कैसी है और किसी अर्थव्यवस्था ज्यादा मजबूत है.
पाकिस्तान तो भारत की तरह ही करीब 76 साल पहले आजाद हो गया था, जबकि बांग्लादेश को करीब 53 साल बाद आजादी मिली थी. इसके बाद से यह देश व्यापारिक रूप से कहीं ज्यादा तेजी से ग्रोथ कर रहा है. अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश की तुलना करें तो दोनों के आर्थिक स्तर में काफी बड़ा अंतर आता है. पाकिस्तान बड़ा मुल्क होकर भी आर्थिक प्रगति में बांग्लादेश से कही पीछे रह गया है.
किसी अर्थव्यवस्था ज्यादा मजबूत
यूरोप एशिया फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तवर्ष 2023-24 में पाकिस्तान की जीडीपी का आकार 347 अरब डॉलर था, जबकि बांग्लादेश की जीडीपी 411 अरब डॉलर थी और यह दुनिया का 33वां सबसे बड़ा देश भी रहा था. एक्सपर्ट का तो यहां तक कहना है कि साल 2030 तक बांग्लादेश की जीडीपी का आकार दोगुना हो जाएगा.
किसका बजट ज्यादा और करेंसी मजबूत
बांग्लादेश न सिर्फ अर्थव्यवस्था के मामले में पाकिस्तान पर भारी है, बल्कि उसकी करेंसी भी दोगुनी से ज्यादा मतबूत है. भारतीय रुपये के लिहाज से देखा जाए तो बांग्लादेश का 10 टका यहां के 7 रुपये के बराबर होता है, जबकि पाकिस्तान के 10 रुपये भारत के मुकाबले सिर्फ 3 रुपये ही होंगे. बांग्लादेश ने बीते साल करीब 8 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी किया, जबकि पाकिस्तान का बजट 19 लाख करोड़ रुपये आसपास रहा. विकास दर की बात करें तो बांग्लादेश की ग्रोथ रेट 7.5 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि पाकिस्तान की ग्रोथ रेट 3.5 फीसदी ही बताई जा रही है. यहां महंगाई दर भी 21 फीसदी से ज्यादा है.
खाली है पाकिस्तान का खजाना
बांग्लादेश के रिजर्व में करीब 31 अरब डॉलर हैं, जबकि पाकिस्तान का विदेशी रिजर्व महज 4 अरब डॉलर ही है. इसके अलावा पाकिस्तान पर कई देशों का अरबों डॉलर कर्ज भी चढ़ा है. बांग्लादेश का निर्यात भी 52 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान का आंकड़ा 32 हजार करोड़ से भी कम है. 2025 में पाकिस्तान ने 38 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य बनाया था, जिसमें से सिर्फ 21.5 अरब डॉलर का लक्ष्य ही पूरा हो सका है. बांग्लादेश का कपड़ा कारोबार ही अकेले 42 लाख से ज्यादा नौकरियां देता है. इस तरह, देखा जाए तो बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी आर्थिक क्षेत्र में पीछे छोड़ दिया है.
भारत के साथ कितना कारोबार
साल 2019 से पहले तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल व्यापार काफी ज्यादा होता था और यह करीब 2.56 अरब डॉलर को भी पार कर गया था. लेकिन, इसके बाद ट्रेड में गिरावट आने लगी और 2023-24 तक पाकिस्तान से आयात गिरकर 30 लाख डॉलर और निर्यात महज 1.2 अरब डॉलर रह गया. इसके उलट बांग्लादेश के साथ व्यापार बढ़ा है. भारत और बांग्लादेश के बीच कुल ट्रेड करीब 12.90 अरब डॉलर पहुंच गया है. बांग्लादेश अपने कुल आयात का 12 फीसदी सिर्फ भारत से ही मंगाता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 18, 2025, 18:25 IST