बांग्‍लादेश बॉर्डर पर जंग जैसे हालात, चिकन नेक पर गरजे टैंक

3 hours ago

Last Updated:March 04, 2025, 15:47 IST देशवीडियो

Indian Army Trishakti Corps: बांग्‍लादेश में तख्‍तापलट के बाद से हालात लगातार खराब बने हुए हैं. मोहम्‍मद यूनुस ने अंतरिक सरकार की कमान संभाली है. इसके बाद चीन और पाकिस्‍तान का घुसपैठ बांग्‍लादेश में काफी बढ़ गया है. इसे देखते हुए भारत काफी सतर्क हो गया है और बांग्‍लादेश से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में इंडियन आर्मी ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर में बड़ा सैन्‍य अभ्‍यास कर रहा है. इंडियन आर्मी की त्रिशक्ति कोर की ओर से युद्ध अभ्‍यास किया जा रहा है. टैंक के गोलों से पूरा इलाका थर्राया गया. ऐसा लगा मानो सच में युद्ध छिड़ गया हो.

Read Full Article at Source