Author:
Manish KumarAgency:News18India
Last Updated:March 04, 2025, 15:47 IST देशवीडियो
Indian Army Trishakti Corps: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हालात लगातार खराब बने हुए हैं. मोहम्मद यूनुस ने अंतरिक सरकार की कमान संभाली है. इसके बाद चीन और पाकिस्तान का घुसपैठ बांग्लादेश में काफी बढ़ गया है. इसे देखते हुए भारत काफी सतर्क हो गया है और बांग्लादेश से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में इंडियन आर्मी ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर में बड़ा सैन्य अभ्यास कर रहा है. इंडियन आर्मी की त्रिशक्ति कोर की ओर से युद्ध अभ्यास किया जा रहा है. टैंक के गोलों से पूरा इलाका थर्राया गया. ऐसा लगा मानो सच में युद्ध छिड़ गया हो.