Last Updated:March 24, 2025, 20:48 IST
Mathura News: मथुरा में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा शुभारंभ किए गए कार्यक्रम में शराब पार्टी हुई, जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. बाबा ने ब्रज को मांस-मदिरा से मुक्ति दिलाने की घोषणा की है.

मथुरा में वायरल वीडियो से हड़कंप मचा हुआ है.
हाइलाइट्स
बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में शराब पार्टी का वीडियो वायरल.मथुरा में बाबा ने ब्रज को मांस-मदिरा से मुक्ति दिलाने की घोषणा की.कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब ऑफ स्टार्स ने किया था.मथुरा. बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मथुरा में जिस कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया, उसमें हुक्का और शराब पार्टी हुई. इस कार्यक्रम में शराब पीने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनसे अब हड़कंप मचा है. यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या बाबा बागेश्वर को बिना जानकारी दिए उनसे ऐसे कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया या फिर कोई साजिश के तहत ऐसा किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन 22 मार्च को विवेक हेरिटेज में लायंस क्लब ऑफ स्टार्स की तरफ से किया गया था. इसमें थाना जैत क्षेत्र में सागर वाली कब्बाली का कार्यक्रम हुआ था. मथुरा आए बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ब्रज को मांस-मदिरा से मुक्ति दिलाने के लिए जल्द पदयात्रा करने की घोषणा है.
कान्हा की नगरी में बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से कहा कि यमुना निर्मल स्वच्छ होनी चाहिए. इसके लिए जल्द ही यहां से पद यात्रा की शुरुआत होने वाली है और तारीखों का ऐलान भी जल्द हो जाएगा. यह यात्रा ब्रज से शुरू होकर दिल्ली जाएगी और पूरे देश में क्रांति लाएगी. उन्होंने ब्रज आगमन पर ब्रज की महिमा का गुणगान किया. उन्होंने कहा कि ब्रज सर्वस्व है जीवन का सार यदि प्रेम हे तो प्रेम का सार ब्रज है. वहीं बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने औरंगजेब की कब्र पर हो रही सियासत और उसके लिए कसीदे पढ़ने वाले के लिए कहा कि देश को तोड़ने वाला महान नहीं हो सकता. देश को जोड़ने वाला ही महान हो सकता है.
कान्हा की नगरी में शाम को सागर वाली कब्बाली का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसमें प्रसिद्ध गायक सागर भाटिया द्वारा सागर वाली कव्वाली की प्रस्तुति दी गई. यहां मथुरा में पहली बार अपनी प्रस्तुति को सागर ने भगवान कृष्ण का आर्शीवाद बताया और अपने अल्फाजों से उनका शुक्रिया अदा किया. जैसे ही गायक सागर भाटिया ने गाने की शुरुआत की वैसे ही वहां आयोजकों ने शराब और हुक्का परोसना शुरू कर दिया. इसके लिए अलग-अलग पैकेज घोषित किए गए थे. लोगों से भारी-भरकम रकम लेकर कार्यक्रम में जमकर शराब परोसी गई. कार्यक्रम में मौजूद कुछ महिला-पुरुषों के जाम छलकाते वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.
Location :
Mathura,Mathura,Uttar Pradesh
First Published :
March 24, 2025, 20:48 IST
बागेश्वर बाबा ने जिस कार्यक्रम काे शुरू किया, उसमें शराब परोसी, अब मचा हड़कंप