Live now
Last Updated:April 16, 2025, 10:12 IST
Murshidabad Violence Update: मुर्शिदाबाद संप्रदायिक हिंसा मामले में केंद्र सरकार एक्शन में है. हिंसा भड़काने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. वहीं, भड़काऊ पोस्ट वाले सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस का डंडा चला है....और पढ़ें

मुर्शिदाबाद में ताजा हालात क्या हैं?
Murshidabad Violence Update: मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में पुलिस और केंद्रीय बलों का एक्शन शुरू हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में तो है, लेकिन अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस ने अब तक 251 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पिता-पुत्र घर से निकाल कर हत्या करने वाले आरोपी दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनको 10 दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है. वहीं, हिंसा वाले इलाके में केंद्रीय बल गश्त कर रहे हैं.
हिंसा पर एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने कहा, ‘हमें मुर्शिदाबाद से 3 अलग-अलग शिकायतें मिलीं. वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर नफरत और हिंसा फैलाने वाली भीड़ ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी. हमें यह भी खबर मिली है कि वहां से कई लोग पड़ोसी राज्यों के दूसरे जिलों में भाग रहे हैं. नागरिकों में असुरक्षा की भावना घर कर गई है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि मानवाधिकार आयोग तत्काल संज्ञान ले. हमने शिकायत के आधार पर संज्ञान लिया है.’
Location :
Murshidabad,West Bengal
First Published :
April 16, 2025, 10:12 IST
बाप-बेटे की हत्या मामले में 2 भाई गिरफ्तार, गृह मंत्री अमित शाह लेंगे एक्शन?