Last Updated:May 06, 2025, 08:00 IST
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 की पहली तस्वीर सामने आई है. इससमें बाबा बर्फानी का अलौकिक रूप दिख रहा है. यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी. अब तक 3.5 लाख से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है.
हाइलाइट्स
अमरनाथ यात्रा 2025 की पहली तस्वीर आई.यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी.अब तक 3.5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए.अमरनाथ यात्रा से पहले बाबा बर्फानी की 2025 की पहली तस्वीर कामने आ गी है. अमरनाथ यात्रा से पहले भोले शंकर का आप दर्शन कर सकते हैं. बाबा बर्फानी का अलौकिक रूप दिख रहा है. जी हां, कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की 2025 की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. न्यूज18 इंडिया शिव भक्तों के लिए यह तस्वीर लेकर आया है. इसमें बर्फ से बना स्वयंभू शिवलिंग करीब 7 फीट ऊंचा नजर आ रहा है. हर साल की तरह इस बार भी बाबा बर्फानी का यह दिव्य रूप भक्तों में उत्साह जगा रहा है.
दरअसल, अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत 3 जुलाई से हो रही है. यह अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी. यानी कुल 38 दिनों की यात्रा में लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बालटाल और पहलगाम मार्गों पर बर्फ हटाने का काम जोरों पर है. पहलगाम अटैक को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. अब तक 3.5 लाख से अधिक लोग यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
Location :
Jammu,Jammu,Jammu and Kashmir