Last Updated:April 17, 2025, 13:37 IST
IndiGo-Swiggy New Offer: इंडिगो एयरलाइंस और स्विगी के बीच एक अनूठी साझेदारी हुई है. इस साझेदारी के तहत अब आप स्विगी पर ऑर्डर कर फ्री एयर टिकट हासिल कर सकते हैं.

हाइलाइट्स
इंडिगो-स्विगी आपके लिए लेकर आए स्पेशल ऑफरहर स्विगी ऑर्डर पर आपको मिलेगे इंडिगो ब्लूचिपइंडिगो ब्लूचिप से बुक करा सकते हैं अपनी फ्लाइटIndiGo-Swiggy Free Flight Ticket Offer: आप गर्मियों की छु्ट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं और फ्लाइट की सस्ती टिकट खोज रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप बेहद आसानी से फ्लाइट टिकट पर बड़ा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. यहां आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह डिस्काउंट उतना ही बड़ा होगा जितना आप स्विगी पर अपने पसंद का भोजन ऑर्डर करेंगे. ऑर्डर बहुत बड़ा हुआ तो आपको एयर टिकट मुफ्त में भी मिल सकती है.
जी हां, बीते दिनों इंडिगो एयरलाइंस और स्विगी के बीच अनोखी साझेदारी हुई है. जिसके तहत, इंडिगो ब्लूचिप मेंबर्स स्विगी पर खाना ऑर्डर कर ब्लू चिप कमा सकते हैं. इसके अलावा, स्विगी से किराने का सामान ऑर्डर करने और स्विगी डाइनआउट के जरिए रेस्तरां में टेबल बुक करने पर भी ब्लू चिप मिलेंगे. इन ब्लू चिप की मदद से आप कभी भी और कहीं की भी फ्लाइट बुक करा सकते हैं. यहां खास बात यह भी है कि इन ब्लू चिप की कोई एक्सपायरी डेट नहीं है.
कैसे मिलेगा फायदा?
• सबसे पहले आपको अपने स्विगी ऐप को इंडिगो ब्लूचिप अकाउंट को लिंक करना होगा. जिसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर आपको ब्लू चिप मिलना शुरू हो जाएंगे. यह फायदा स्विगी और स्विगी वन के मौजूदा ऑफर्स के साथ होगा.
• स्विगी पर हर 100 रुपये खर्च करने पर आपको 1 इंडिगो ब्लूचिप मिलेगा. यानी हर फेवरेट खाने के ऑर्डर के साथ आप फ्री फ्लाइट टिकट के करीब पहुंच रहे होंगे.
• इंडिगो ब्लूचिप्स कभी खत्म नहीं होंगे, बशर्ते आप प्रोग्राम में एक्टिव रहें. साथ ही, इन्हें किसी भी समय बिना किसी ब्लैकआउट डेट के इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे काम करता है?
स्विगी यूजर्स को बस अपने इंडिगो ब्लूचिप अकाउंट को स्विगी ऐप के रिवॉर्ड या ऑफर सेक्शन में लिंक करना होगा. इसके बाद, हर खर्च पर ब्लूचिप्स अपने आप जुड़ते जाएंगे. चाहे आप पिज्जा ऑर्डर करें, घर के लिए दूध लें या दोस्तों के साथ डिनर प्लान करें, हर बार आपकी अगली फ्लाइट की बचत होगी.
First Published :
April 17, 2025, 13:37 IST