Last Updated:February 27, 2025, 16:14 IST
Bihar Politics News: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और बंटवारे के बाद क्या बीजेपी के अंदर महाभारत शुरू हो सकता है? क्या बीजेपी के पुराने मंत्रियों के विभागों को बदला जाना किसी रणनीति का हिस्सा है या फिर पावर गेम?

बिहार मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी में पावर गेम?
हाइलाइट्स
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों का बंटवारा हुआ.विजय सिन्हा और नितिन नवीन के विभाग बदले गए.नए मंत्रियों को महत्वपूर्ण विभाग मिले, प्रशंसकों में कहीं खुशी कहीं गम?पटना. बिहार में बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था और गुरुवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी हो गया. लेकिन, नए मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में पुराने कई दिग्गज मंत्रियों के साथ ‘खेला’ हो गया. बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्य सरकार में नंबर तीन की हैसियत रखने वाले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री नितिन नवीन के इसके चपेट में आ गए. दोनों से बड़े और असरदार विभाग लेकर उससे कम महत्वपूर्ण वाले विभाग दिया गया. बिहार सरकार के नोटिफिकेशन में कई पुराने और नए मंत्रियों के विभागों को बदले जाने के बाद राजनीतिक कयासों का बाजार गर्म हो गया है. वहीं, नए मंत्रियों में से कुछ को मालदार विभाग मिलने से उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
हालांकि, मंत्रियों के विभागों के बदलने जाने पर बीजेपी तर्क दे रही है कि कई मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग थे. इसलिए उनसे कुछ विभाग लेकर दूसरे नए और पुराने मंत्रियों में बांटे गए हैं. दो से अधिक मंत्रालय होने की वजह से काम का बोझ अधिक था. ऐसे में अब वे मंत्री अपने विभागों पर ज्यादा ध्यान देकर काम करेंगे. लेकिन, जिन मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं उनके प्रशंसकों में नाराजगी है. सोशल मीडिया पर उनके समर्थक इसे सही नहीं मान रहे हैं.
किन-किन नेताओं के विभाग बदले गए?
बुधवार को मंत्री बने संजय सरावगी को दिलीप जयसवाल वाला विभाग यानी राजस्व एवं भूमि सुधार का मंत्री बनाया गया है. पहले इस विभाग के मंत्री बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल थे. बुधवार को ही पार्टी में एक व्यक्ति, एक पद के नियम का पालन करते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया था. लेकिन, बिहार सरकार के नए नोटिफिकेशन में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का पोर्टफोलियो कम हो गया है. उनके पास अब सिर्फ कृषि के साथ-साथ खान और भूतत्व विभाग ही रहेगा. सिन्हा के पास पहले पथ निर्माण विभाग था, जो अब नितीन नवीन संभालेंगे.
विजय सिन्हा और नितिन नवीन को क्या मिला?
हालांकि, नितिन नवीन के पास जो विभाग पहले से था वह अब बीजेपी के नए मंत्री जीवेश मिश्रा संभालेंगे. जीवेश मिश्रा को नगर विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो नीतीश कैबिनेट में पुराने मंत्रियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका विभाग बदला गया है. ऐसे में नितिन नवीन और विजय सिन्हा का मापदंड भी यही है. वहीं, मंगल पांडेय के पास स्वास्थ्य और विधि पहले की तरह ही विभाग रहेगा. नीतीश मिश्रा के पास अब सिर्फ उद्योग विभाग की ज़िम्मेदारी होगी.
सम्राट चौधरी औऱ मंगल पांडेय को क्या मिला?
वहीं, राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग पहले की तरह ही बने रहेंगे. विजय सिन्हा से पथ निर्माण विभाग लेकर नितीन नवीन को दे दिया गया है. प्रेम कुमार सहकारिता विभाग, रेणु देवी पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग, मंगल पाण्डे स्वास्थ्य विभाग विधि विभाग का जिम्मा मिला है.
नीरज कुमार सिंह बबलू को लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग पहले की तरह देखते रहेंगे. जनक राम अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग का मंत्रालय पहले की तरह संभालते रहेंगे. बेगूसराय के बछवाड़ा के बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता के पास पहले की तरह खेल विभाग रहेगा. संजय सरावगी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री होंगे. वहीं, डॉ सुनील कुमार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजू कुमार सिंह पर्यटन विभाग और मोतीलाल प्रसाद को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग का मंत्री बनाया गाय है. बीजेपी के कुर्मी फेस मंटू सिंह को सूचना प्रावैधिकी विभाग का मंत्रालय दिया गया है. यह विभाग पहले हम पार्टी के संतोष सुमन के पास था. अब सुमन के पास लघु जल संसाधन विभाग का ही सिर्फ मंत्री होंगे.
First Published :
February 27, 2025, 16:14 IST