बिहार के लिए राहुल नहीं खरगे ने बनाया प्लान! नहीं लगाने होंगे दिल्ली के चक्कर

1 month ago

Last Updated:February 19, 2025, 08:56 IST

Mallikarjun Kharge News: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला, राहुल गांधी की कार्य-कुशलता पर हर कोई सवाल उठा रहा है. अब बिहार चुनाव की जिम्मेदारी मल्लिकार्जुन खरगे संभालते हुए नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने इ...और पढ़ें

बिहार के लिए राहुल नहीं खरगे ने बनाया प्लान! नहीं लगाने होंगे दिल्ली के चक्कर

बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. (File Photo)

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी में चुनाव हुए तो एक बार फिर कांग्रेस पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई. 15 साल दिल्‍ली में सत्‍ता संभालने के बाद अब अगले 15 साल कांग्रेस को विधानसभा से भी बाहर रहना होगा. यही वजह है कि राहुल गांधी की कार्य-कुशलता पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब दिल्‍ली के बाद सबाक फोकस इस साल के अंत में होने वाले बिहार चुनाव पर है. इस बार कांग्रेस पार्टी का नेतृत्‍व बिहार चुनाव के लिए राहुल गांधी नहीं बल्कि कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करते हुए नजर आ रहे हैं. खरगे ने चुनाव को लेकर पूरा प्‍लान तैयार भी कर लिया है.

मल्लिकार्जुन खरगे आज बिहार के महासचिवों और प्रभारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. यह बैठक आज सुबह 10 बजे दिल्‍ली स्थित कांग्रेस के नए मुख्‍यालय में होगी. इस दौरान वो जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए मेहनत करने की ताकीद की जाएगी.  महासचिव और प्रभारी से कहा जाएगा कि वो राज्य के सचिवों से संपर्क में रहें. राज्यों का दौरा करें. वहीं, कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिलें ताकि जिला स्तर के या राज्य के नेताओं को अपनी बात कहने के लिए दिल्ली का चक्कर न लगाने पड़ें. सचिव स्तर के नेता अपने प्रभार वाले राज्यों/क्षेत्रों में रहें और उनको दिल्ली का चक्कर न काटने की नसीहत भी दी जाएगी. नए मुख्यालय में बैठने वाले महासचिवों और प्रभारियों की उपस्थिति का डिजिटल रिकॉर्ड भी रखा जाएगा. उनकी बैठकों और रिपोर्टों का भी डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा.

राहुल गांधी ने क्‍यों बनाई दूरी?
अब सवाल यह उठता है कि कांग्रेस पार्टी में उर्जा भरने का काम आखिरी मल्लिकार्जुन खरगे क्‍यों कर रहे हैं. यह जिम्‍मेदारी तो आमतौर पर राहुल गांधी उठाया करते थे. दरअसल, राहुल गांधी का कद पिछले कुछ सालों में कांग्रेस पार्टी को लगातार मिल रही हार के बाद घटा है. साल 2023 के अंत में पहले कांग्रेस पार्टी को राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश में करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी. फिर पिछले साल जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर हरियाणा और महाराष्‍ट्र में पार्टी का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा. इंडिया गठबंधन के साथी भी राहुल गांधी को गठबंधन में बड़ी जिम्‍मेदारी देने के पक्षधर नहीं हैं. ऐसे में इस वक्‍त पार्टी चीफ यानी मल्लिकार्जुन खरगे इस जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं.

First Published :

February 19, 2025, 08:56 IST

homenation

बिहार के लिए राहुल नहीं खरगे ने बनाया प्लान! नहीं लगाने होंगे दिल्ली के चक्कर

Read Full Article at Source