Last Updated:October 07, 2025, 12:27 IST
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ''छह और ग्यारह, NDA नौ दो ग्यारह''...इन सात शब्दों के माध्यम से बिहार के चुनावी मैदान में नये 'सुर' से जनता के बीच सियासी संग्राम का आह्वान किया है तो भाजपा ने ''25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश'' का नारा बुलंद किया है. राजनीति के जानकारों की नजर में दोनों ओर से दिए गए ये नारे सिर्फ नारे या जुमले भर नहीं, बल्कि बिहार की सत्ता की दिशा तय करने वाले राजनीतिक संदेश हैं जो जनता के मन में असर छोड़ने को तैयार हैं. आइए समझते हैं यह पूरी राजनीति क्या है?

पटना. दो और दो मिले तो चार… एक और एक मिल जाए तो 11, अंगुलियां अलग-अलग रहें तो कमजोरी, मुट्ठी बन जाए तो मजबूती… फिर तो दुश्मन का नौ दो ग्यारह होना लाजिमी है… ये मुहावरे आम बोलचाल में खूब सुनने को मिलते हैं. लेकिन, बिहार चुनाव के संदर्भ में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अब इस कड़ी के आधार पर नया नारा दिया है -”छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह!” दरअसल, नये नारे का यह संदर्भ बिहार चुनाव और 6 नवंबर और 11 नवंबर के दो चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ता है. लालू यादव ने अपने इन 7 शब्दों के माध्यम से वह संदेश देने की कोशिश की है जो दो दशक से बिहार की सत्ता पर काबिज नीतीश सरकार की विदाई करने के लिए आम जनता का आह्वान है. अब राजनीति के जानकार इसको अपने नजरिये से भी देखते हैं. दरअसल, सवाल 6 और 11 का है ही, और नौ दो ग्यारह का भी है… लेकिन इसके साथ सवाल एक और एक 11 की जोड़ी से दो-दो हाथ करने का भी है.खैर अब इस छायावादी भाषा से आगे बढ़ते हैं और बिहार की राजनीति को लालू यादव के कहे शब्दों में पढ़ते हैं.
लालू यादव के ‘छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह’
सवाल यह है कि अपने शब्दों की बाजीगरी से राजनीतिक आह्वान करने और इसकी स्क्रिप्ट तैयार करने की ओर जैसे लालू यादव बढ़ रहे हैं, क्या सामने वाला उसी ट्रैप में फंस जाने वाला है, या फिर उनकी कुछ और ही तैयारी है? दरअसल, लालू यादव के ‘छह और ग्यारह एनडीए नौ दो ग्यारह’ आह्वान से पहले विरोधी खेमे ने ”एक और एक 11” की जोड़ी का मैसेज पहले ही दे दिया है. बीते 28 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से बिहार में महिला रोजगार योजना की पहली किस्त जारी की.इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा- ”आपके दो भाई नरेंद्र और नीतीश आपके लिए काम कर रहे हैं”.इसी संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा- ”आज आपके दो भाई, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार, मिलकर आपकी सेवा, समृद्धि और स्वाभिमान के लिए लगातार प्रयासरत हैं”. पीएम मोदी का यह कथन बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण और गहरे अर्थ रखने वाला है.
NDA बनाम विपक्ष, मोदी-नीतीश पर नजर
राजनीति के जानकारों की नजर में पीएम मोदी के इस बयान का सीधा संदेश बिहार की आधी आबादी के लिए था, लेकिन इसके प्रभाव का फैलाव का लक्ष्य प्रदेश की पूरी जनता थी. पीएम मोदी का ‘दो भाई’ वाला बयान एक विशेष राजनीतिक संदेश की ओर इशारा करता है और नीतीश कुमार के साथ एनडीए की एकता को भी मजबूत तरीके से पेश करता है. राजनीतिक रूप से पीएम मोदी का यह संदेश एनडीए के भीतर तालमेल और भरोसे को दिखाने वाला है. भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और इसको साबित करने लिए भाजपा ने एक नया नारा दिया है. 6 अक्टूबर को बिहार चुनाव की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी ने नया नारा-” 25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश” का उद्घोष कर दिया है. साफ है कि 2025 से 2030 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे और नरेंद्र मोदी इस गठजोड़ का चेहरा रहेंगे.
विपक्ष की रणनीति और मोदी-नीतीश
बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने नीतीश कुमार को बड़ा भाई मानकर उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा था. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को 43 सीटें मिलीं और 2020 में बीजेपी ने 74 सीटें जीतीं, फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया जो एनडीए की एकजुटता का प्रतीक था. इस बार भी बीजेपी ने साफ किया कि नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि नीतीश-नरेंद्र की जोड़ी बिहार में विकास की गारंटी हैं. नया नारा “25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश” इस बात को पुख्ता करता है कि बीजेपी 2030 तक नीतीश को ही सीएम के रूप में देख रही है.
सोशल मीडिया पर बीजेपी का जोर
यहां यह भी बता दें कि भाजपा हर जगह नरेंद्र नीतीश की जोड़ी को आगे करते हुए चुनाव कैपेन चला रही है. अब बिहार चुनाव की घोषणा के साथ बीजेपी ने सोशल मीडिया पर आक्रामक कैंपेन शुरू किया है.”बिहार में जारी रहेगी विकास की तेज रफ्तार, 14 नवंबर को फिर एक बार एनडीए सरकार” और “जनता का विश्वास, फिर से NDA सरकार! बस 38 दिन का है इंतज़ार, थमेगी नहीं विकास की रफ्तार” से पार्टी ने जनता का मूड भुनाने की कोशिश की है. बीजेपी ने दावा किया कि 160 से अधिक सीटों के साथ एनडीए प्रचंड बहुमत हासिल करेगी. खैर दोनों ही पक्षों की ओर से बड़ा परिवर्तन तो यही है कि इस सियासी संघर्ष में शब्द अब हथियार हैं.
विपक्ष के दावे, भाजपा का पलटवार
दरअसल, विपक्ष लगातार दावा कर रहा है कि बीजेपी चुनाव बाद नीतीश को सीएम पद से हटाएगी और अपना नेता लाएगी. तेजस्वी यादव प्राय: कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार ‘अचेतन अवस्था’ में हैं और भाजपा उनको सीएम नहीं बनाएगी. इसके साथ ही बीते 6 अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने भी दावा किया कि 2026 का मकर संक्रांति नीतीश कुमार सीएम आवास में नहीं मनाएंगे. वहीं दूसरी ओर बीजेपी का नया नारा और नीतीश के प्रति खुला समर्थन इन अटकलों को कमजोर करता है. पार्टी ने साफ किया कि नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार में विकास की गति बरकरार रहेगी. जानकार कहते हैं कि बिहार की राजनीति अब केवल नीतियों की नहीं, नैरेटिव की जंग बन गई है.
शब्द बने हथियार, सियासत देगा जवाब
भाजपा का स्पष्ट नीति दिख रही है कि नीतीश कुमार की प्रशासनिक छवि, प्रधानमंत्री की अकाट्य लोकप्रियता और बीजेपी की संगठनात्मक ताकत को मिलाकर एनडीए बिहार में मजबूती से लड़ेगी. दूसरी ओर विपक्ष के सामने एनडीए की इस एकजुटता को तोड़ना चुनौती होगी. लालू यादव अपने व्यंग्य और शब्दों की तीक्ष्णता से सत्ता विरोध का माहौल बना रहे हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार अपनी जोड़ी के भरोसे स्थिरता और विकास की छवि गढ़ रहे हैं. ”छह और ग्यारह” और ”पच्चीस से तीस”-ये केवल तारीखें और साल नहीं, बल्कि दो राजनीतिक दृष्टिकोणों का संघर्ष हैं. ऐसे में सबको अब 6 और 11 नवंबर की वोटिंग के साथ ही 14 नवंबर का सबको इंतजार है कि आखिर कौन नौ दो ग्यारह होने वाला है?
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
October 07, 2025, 12:27 IST