बिहार बजट पर CM नीतीश का रिएक्शन, PM मोदी और निर्मलाा सीतारमण को दिया धन्यवाद

7 hours ago

Last Updated:March 03, 2025, 19:04 IST

Bihar-Budget-2025: बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया, जिसमें बजट का आकार 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बजट को न्याय के साथ विकास का संकल्प ...और पढ़ें

बिहार बजट पर CM नीतीश का रिएक्शन, PM मोदी और निर्मलाा सीतारमण को दिया धन्यवाद

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बजट में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया

पटना. बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इस बजट में नीतीश सरकार ने बजट का आकार 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया. बजट पेश करते समय सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की. इस बार महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की गई है, जिसमें पिंक बस सेवा, पिंक टॉयलेट और महिला हाट जैसी सुविधाएं शामिल हैं. अब इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामन आई है. मुख्यमंत्री ने बिहार के इस बजट में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखने की बात कही है.

बिहार के वित्तीय बजट 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के इस बजट में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है. इस साल बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रूपये का है. बिहार की विकास दर 14.5 प्रतिशत रही है.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तुत बिहार बजट (2025-26) न्याय के साथ विकास के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा. हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार अपने राजकोषीय संसाधनों के समुचित प्रबंधन से बिहार के आर्थिक विकास को गति देगी. सड़कों का चौड़ीकरण कर आवागमन की सुविधा को बेहतर किया जायेगा. युवाओं को रोजगार देने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे. हम सरकारी नौकरी के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित हैं, इसके लिए वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी. शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में हमारे प्रयास से हुये विकास को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान इस बजट में किये गये हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को समावेशी, तीव्र एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में बिहार बजट 2025-26 अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा, जहां एक ओर हर जिले को 4-लेन सड़क से जोड़ा जायेगा, वहीं राज्य के लोगों के लिये सस्ती एवं सुलभ वायु सेवा उपलब्ध कराने के लिये बजट में कई प्रावधान किये गये हैं.विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना से राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणात्मक सुधार आयेगा. निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर रही है और इस बजट में इसके लिए कई नई नीतियों के साथ बड़े और महत्वपूर्ण नीतिगत सुधार किए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 जुलाई 2024 को केन्द्र में नई सरकार के गठन के पश्चात् पेश किये गये बजट में बिहार को विशेष आर्थिक मदद दी गयी थी. पुनः 01 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा केन्द्रीय बजट 2025 में बिहार की विभिन्न विकास योजनाओं तथा बिहार के लोगों के हित का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके लिये आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद. केन्द्र सरकार की इस सहायता तथा राज्य सरकार के अपने बजटीय प्रावधानों से बिहार के विकास को और गति मिलेगी और बिहार नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा.

First Published :

March 03, 2025, 19:04 IST

homebihar

बिहार बजट पर CM नीतीश का रिएक्शन, PM मोदी और निर्मलाा सीतारमण को दिया धन्यवाद

Read Full Article at Source