बिहार में NDA 200 पार...RJD में हाहाकार, VIP-PK सब फीके, हर सीट का रिजल्ट

1 hour ago

Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 की तस्वीर साफ होने लगी है. बिहार में एनडीए की आंधी में महागठबंधन हांफता नजर आ रहा है. बिहार चुनाव के नतीजों में एनडीए की सरकार बन रही है. बिहार की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और अब नतीजे आने लगे हैं. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल चुका है. रुझानों में एनडीए को 190 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि महागठबंधन 50 सीटों के आसपास है. रुझानों में मोदी और नीतीश की जोड़ी का जलवा दिख रहा है. रुझानों के मुताबिक, बिहार में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव आयोग के डेटा से भी साफ हो गया है कि बिहार में एनडीए के तूफान में महागठबंधन धड़ाम हो गया है. चुनाव आयोग के डेटा में भी एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. आज यानी 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से ही सभी सीटों पर काउंटिंग चल रही है. बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हुआ. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर तो दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को हुई. इस चुनाव में रिकॉर्ड 67.13 फीसदी मतदान हुआ. यह साल 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत है. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. रुझानों में एनडीए ने यह आंकड़ा पार कर लिया है. एनडीए अभी दोहरे शतक के करीब है. बहरहाल, ज्यादतर एक्जिट पोल में एनडीए की जीत की संभावना जताई गई है. चलिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के हर अपडेट को जानते हैं.

November 14, 202514:24 IST

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव में एनडीए 200 पार, राजद में हाहाकार

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव 2025 के नतीजे अब आने लगे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने कमाल कर दिया है. बिहार में एनडीए 200 पार करता दिख रहा है. महागठबंधन में इससे हाहाकार मचने के आसार है. वीआईपी हो या प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी, सब फीके नजर आए हैं. कांग्रेस तो अपना पंजा भी फैलाने में संघर्ष कर रही है. चलिए जानते हैं चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट का अपडेट.

भाजपा- 90
भाजपा- 82
राजद- 28
लोजपा (रामविलास)- 20
कांग्रेस-5
एआईएमआईएम-5
हम- 5

November 14, 202514:12 IST

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम, BJP आलाकमान से हुई बात

Nitish Kumar News: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत होती दिख रही है. अभी वाले रुझान अगर नतीजों में बदलते हैं तो बिहार में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. अब सवाल है कि क्या नीतीश कुमार को एनडीए सीएम बनाएगा? इसका जवाब अब मिल गया है. जी हां, सूत्रों की मानें तो बिहार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.  इसे लेकर बीजेपी आलाकमान से बात हो चुकी है.

November 14, 202514:10 IST

Mokama Chunav Result Live: मोकामा सीट का आ गया रिजल्ट, अनंत सिंह की जीत

Anant Singh Mokama Chunav Result: मोकामा विधानसभा सीट पर हार और जीत का रिजल्ट आ गया है. मोकामा सीट पर अनंत सिंह का दबदबा कायम रहा है. JDU के अनंत सिंह 29710 वोटों से जीत चुते हैं. सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी चुनाव हार गई हैं. राजद ने उन्हें मोकामा सीट से अनंत सिंह के खिलाफ उतारा था. चुनाव आयोग की तरफ से अभी आधिकारिक ऐलान का इंतजार है.

November 14, 202514:06 IST

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट में महागठबंधन धड़ाम, राजद 27 पर सिमटी

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव की राजद की करारी हार होती दिख रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, राजद अभी 27 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.  दूसरी ओर भाजपा 91 और जदयू 79 सीटें जीतती नजर आ रही हैं. एनडीए की लहर में महागठबंधन धड़ाम हो गया है. एनडीए ने डबल सेंचुरी लगा ली है. अगर नतीजे ऐसे ही रहते हैं तो फिर बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत होगी.

November 14, 202514:00 IST

ECI Results Bihar Election 2025 Live Updates: राघोपुर में 10 राउंड के बाद तेजस्वी 3,230 वोटों से पीछे

ECI Results Bihar Election 2025 Live Updates: राघोपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला लगातार कड़ा और कभी-कभी तिरछा होता जा रहा है. राघोपुर में 10वें राउंड की मतगणना के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव अपने पारिवारिक गढ़ में 36,950 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनके भाजपा प्रतिद्वंद्वी सतीश कुमार 40,180 वोटों से आगे चल रहे हैं, जिससे उन्हें 3,230 वोटों की बढ़त मिल गई है, जैसा कि चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों में बताया गया है.

November 14, 202513:57 IST

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में एनडीए ने किया कमाल, 201 सीटों पर चल रही आगे

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में बड़ा अपडेट सामने आया है. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए ने डबल सेंचुरी लगा दी है. एनडीए अब 200 से अधिक सीटों पर जीतत नजर आ रहा है. रुझानों में एनडीए 201 सीटों पर आगे चल रहा है. महागठबंधन 37 सीटों पर धड़ाम हो गया है. यह अपने आप में बड़ी बात है कि एनडीए 200 पार कर चुका है. अगर यह नतीजों में तब्दील होते हैं तो यह बिहार में एनडीए की आंधी मानी जाएगी.

November 14, 202513:46 IST

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: मुजफ्फरपुर की सभी 11 साीटों पर क्या है रिजल्ट?

Bihar Election Result Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब आने लगे हैं. बिहार में मुजफ्फरपुर की 11 सीटों में से ज्यादातर पर एनडीए का दबदबा दिख रहा है. कई ऐसी सीटें हैं, जहां एनडीए की लीड है. चलिए जानते हैं मुजफ्फरपुर की किस सीट पर कौन आगे है.

गायघाट: 13 राउंड की गिनती के बाद JDU की कोमल सिंह 14765 से आगे.

औराई : 17 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की रमा निषाद 34016 वोटों से आगे.

मीनापुर : 14 राउंड के गिनती के बाद JDU के अजय कुशवाहा 24357 से आगे.

बोचहां : 14 राउंड की गिनती के बाद LJPR की बेबी कुमारी 14561 वोटों से आगे.

सकरा : 11 राउंड की गिनती के बाद जदयू के आदित्य 8953 वोटों से आगे.

कुढ़नी : 11 राउंड की गिनती के बाद RJD के सुनील सुमन 2169 से आगे.

मुजफ्फरपुर : 13 राउंड के बाद बीजेपी के रंजन कुमार 15173 वोटों से आगे.

कांटी : 12 राउंड के बाद जदयू के अजीत कुमार 14637 वोटों से आगे.

बरुराज :18 राउंड के बाद बीजेपी के अरुण सिंह 21081 से आगे.

पारु : 13 राउंड के बाद राजद के शंकर यादव 17807 से आगे.

साहेबगंज : 23 राउंड के बाद बीजेपी के राजू सिंह 6829 वोटों से आगे.

November 14, 202513:40 IST

Chapra Chunav Result 2025 Live: छपरा में क्या है खेसारी लाल यादव का हाल

Chapra Chunav Result 2025 Live: छपरा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. छपरा सीट पर रुझानों में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार राजद कैंडिडेट खेसारी लाल यादव पहले आगे चल रहे थे, मगर अब काफी देर से वो पिछड़ गए हैं. छठे राउंड के वोटों की गिनती के बाद भाजपा की छोटी कुमारी करीब 2000 वोटों आगे चल रही हैं. खेसारी लाल यादव पर हार का खतरा मंडरा रहा है. बिहार की 243 विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक छपरा विधानसभा सीट इस बार हाईप्रोफाइल सीट बन चुकी है.

November 14, 202513:37 IST

Mokama Vidhan Sabha Chunav Result 2025 LIVE: मोकामा में अनंत सिंह जीत की ओर अग्रसर

Mokama Vidhan Sabha Chunav Result 2025 LIVE (मोकामा विधानसभा सीट रिजल्ट LIVE): बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की जीत करीब नजर आ रही है. 20 वें राउंड की गिनती के बाद मोकामा से अनंत सिंह 23462 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां से राजद ने सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया है.

November 14, 202513:35 IST

Chapra Chunav Result 2025 LIVE: छपरा सीट पर खेसारी लाल यादव लगातार पीछे

Chapra Vidhan Sabha Chunav Result 2025 LIVE: छपरा विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. खेसारी लाल यादव और छोटी कुमारी के बीच कांटे की टक्कर है. छपरा सीट से राजद कैंडिडेट भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब भी पीछे ही चल रहे हैं. यहां 6 राउंड की गिनती हो चुकी है. भाजपा की छोटी कुमारी उनसे अभी 2000 वोटों से आगे चल रही हैं. छपरा सीट पर राजद के खेसारी के आने से यह हॉट सीट हो गई. इस सीट पर खेसारी लाल और छोटी कुमारी में कड़ी टक्कर बताई जा रही है.

November 14, 202513:30 IST

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव का पहला नतीजा, केसरिया में जदयू की जीत

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आ गया. बिहार की केसरिया सीट पर जदयू ने जीत का परचम लहराया है. नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की शालिनी मिश्रा की जीत हो गई है. यह सीट महागठबंधन में वीआईपी के खाते में थी. वीआईपी के वरुण विजय की हार हो गई है. अभी चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक ऐलान बाकी है.

November 14, 202513:19 IST

Bihar Vidhan Sbha Chunav Result 2025 LIVE: सासाराम की सभी सीटों का जानिए रिजल्ट

Bihar Vidhan Sbha Election Result 2025 LIVE: बिहार में सासाराम की सभी सीटों पर क्या है लेटेस्ट अपडेट:

सासाराम– नोखा से जदयू के नागेंद्र चंद्रवंशी 6742 वोट से आगे.

सासाराम — सासाराम सीट से RLM के स्नेहलता 4700 वोटो से आगे.

सासाराम– काराकाट से माले के अरुण सिंह 1862 वोट से आगे.

सासाराम — डेहरी सीट से लोजपा (R) के राजीव रंजन सिंह 4238 वोट से आगे.

सासाराम– दिनारा सीट से RLM के आलोक सिंह 3248 वोट से आगे.

सासाराम– चेनारी सीट से लोजपा (R) के मुरारी प्रसाद गौतम 107 वोट से आगे.

सासाराम– करगहर सीट से जदयू के वशिष्ट सिंह 5648 वोट से आगे.

November 14, 202513:16 IST

Chapra Vidhan Sabha Result 2025 Live: छपरा सीट से खेसारी लाल यादव 5वें राउंड के बाद भी पीछे

Chapra Vidhan Sabha Result 2025 Live: बिहार चुनाव में छपरा विधानसभा सीट पर 5 राउंड की मतगणना हो चुकी है. पांचवें राउंड की गिनती के बाद भी खेसारी लाल यादव की किस्मत नहीं चमकी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, राजद कैंडिडेट भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब भी पीछे चल रहे हैं. खेसारी लाल यादव भाजपा कैंडिडेट छोटी कुमारी से करीब 2909 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

November 14, 202513:11 IST

Bihar Election Result 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में कहां से कौन आगे

Bihar Chunav Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए अलग-अलग राउंड की गिनती जारी है. चलिए जानते हैं किस सीट से कौन उम्मीदवार अभी आगे चल रहा है.

-मोकामा से जदयू के अनंत कुमार सिंह आगे

-कुढ़नी विधानसभा से फिर पीछे हुए बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता.

-बाढ़ से भाजपा के सियाराम सिंह 7912 वोट से आगे

-बख्तियारपुर से RJD के अनिरुद्ध कुमार 596 वोट से आगे

-दीघा से बीजेपी सजीव चौरसिया 30598 वोट से आगे

-बांकीपुर से बीजेपी नितिन नविन 26950 वोट से आगे

-कुमहरार सीट से बीजेपी के संजय कुमार 31686 वोट से आगे

-पटना साहिब सीट से बीजेपी की रत्नेश कुमारी 12785 वोट से आगे

-फतुहा सीट से LjpR की रूपा कुमारी 1830 वोट से आगे

-दानापुर सीट से बीजेपी के रामकृपाल 3399 वोट से आगे

-मनेर से RJD के भाई बीरेंद्र 21840 वोट से आगे

-फुलवारी सीट से सीपीआईएमएल गोपाल रविदास 3580 वोट से आगे

-मसौढ़ी सीट से जदयू के अरुण मांझ़ी 3630 वोट से आगे

-पालीगंज सीट से सीपीआईएमएल संदीप सौरभ 4308 वोट से आगे

-विक्रम से बीजेपी के सिद्धार्थ सौरभ 701 वोट से आगे

November 14, 202513:04 IST

Bihar Chunav Result 2025 Live Updates: सच हो गई अमित शाह की भविष्यवाणी

Bihar Chunav Result Live Updates: बिहार चुनाव रिजल्ट को लेकर भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भविष्यवाणी सच साबित हो गई. अमित शाह ने एक रैली में कहा था कि 14 नवंबर को 1 बजते-बजते लालू राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जायेगा. अभी एक बज गए हैं. बिहार चुनाव रिजल्ट की तस्वीर साफ हो गई है. बिहार चुनाव रिजल्ट में एनडीए अभी 197 सीटों पर आगे चल रहा है. तेजस्वी यादव का महागठबंधन 41 सीटों पर धड़ाम होता दिख रहा है.

November 14, 202512:58 IST

Bihar Chunav Seatwise Result Live: बिहार में एआईएमआईएम 3 सीट पर आगे

Bihar Chunav Seatwise Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) तीन सीट बढ़त पर बनाए हुए है. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. एआईएमआईएम के मोहम्मद सरवर आलम कोचाधामन में 11,156 मतों से, अमौर में अख्तरुल ईमान 14,262 मतों से और बायसी में गुलाम सरवर 5,756 मतों से आगे हैं. ये सभी सीट सीमांचल क्षेत्र में हैं, जहां मुस्लिम आबादी अच्छी-खासी है.

निर्वाचन आयोग के दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, राजग 243 सीट में से 186 सीट पर आगे था जबकि महागठबंधन लगभग 46 सीट पर ही बढ़त बनाए हुए था. एआईएमआईएम ने किसी भी गठबंधन में शामिल हुए बिना, स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा. अभी कई दौर की मतगणना बाकी है इसलिए संख्या में बदलाव की संभावना है.

November 14, 202512:54 IST

Bihar Election Result Live Updates: चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा सबसे बड़ी पार्टी

Bihar Chunav Result Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती जारी है. बिहार की 243 सीटों में से 197 सीटों पर एनडीए का दबदबा दिख रहा है. बिहार चुनाव रिजल्ट पर चुनाव आयोगा का डेटा भी आया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अगर ये ट्रेंड नतीजों में बदलते हैं तो बिहार में एनडीए की यह प्रचंड जीत होगी. एनडीए डबल सेंचुरी के करीब है. चलिए जानते हैं बिहार इलेक्शन रिजल्ट पर चुनाव आयोग का डेटा.
BJP-88
JDU-79
RJD-32
LJPRV-21
INC-4
CPI(ML)(L)-5
AIMIM-5
OTHERS & INDEPENDENT-9

November 14, 202512:50 IST

Raghopur Vidhan sabha Result 2025 LIVE: राघोपुर में फिर उलटफेर, तेजस्वी यादव सातवें राउंड में पीछे

Raghopur Vidhan sabha Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बाजी मार ली है. अब तक के रुझानों में यह साफ हो गया है कि मोदी और नीतीश की जोड़ी हिट हुई है. एनडीए अभी 198 सीटों पर आगे चल रहा है. एनडीए कभी भी डबल सेंचुरी मार सकता है. महागठबंधन 40 सीटों पर धड़ाम होता दिख रहा है. उधर राघोपुर से सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद तेजस्वी यादव एक बार फिर पीछे हो गए हैं.  सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद तेजस्वी यादव करीब 300 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

November 14, 202512:45 IST

Bihar Chunav Result LIVE: बिहार में एनडीए की सुनामी, महागठबंधन मांग रहा पानी

Bihar Chunav Result LIVE: बिहार में एनडीए की सुनामी देखने को मिल रही है. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए डबल सेंचुरी लगाने के करीब है. अब तक के रुझानों में एनडीए 196 सीटों पर आगे है. महागठबधन 42 सीटों पर सिमटता दिख रहा है. प्रशांत किशोर की जनसुराज का खाता भी नहीं खुला है. एनडीए में भाजपा नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है. अब तक के नतीजों और रुझानों से लग रहा है कि बिहार में मोदी और नीतीश की जोड़ी सुपरहिट रही है.

November 14, 202512:37 IST

Chhapra Election Result 2025 Live:  छपरा सीट पर खेसारी लाल यादव पीछे

Chhapra Election Result Live: छपरा विधानसभा सीट पर राजद कैंडिडेट खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं. भाजपा कैंडिडेट छोटी कुमारी 3085 वोटों से आगे चल रही है. अभी तक चार राउंड की गिनती हो चुकी है. खेसारी लाल यादव हारेंगे या जीतेंगे, अभी इसमें काफी वक्त बचा है. अभी 28 राउंड तक काउंटिंग होनी है.

Read Full Article at Source