बिहार में अब उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक बहेगी विकास की गंगा

1 month ago

Last Updated:February 18, 2025, 14:28 IST

Dream Project of Bihar: बिहार सरकार एक ऐसा प्रोजेक्ट लेकर आई है, जिसके मंजूर होने के बाद कई जिलों का भाग्य बदल सकता है. इस प्रोजेक्ट के बन जाने से बिहार के लोग भी यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों को टक्क...और पढ़ें

बिहार में अब उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक बहेगी विकास की गंगा

बिहार चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार बड़ी खुशखबरी दे सकती है.

हाइलाइट्स

बिहार में नारायणी-गंगा कॉरिडोर प्रस्ताव भेजा गया.प्रोजेक्ट से बिहार में सड़कों का नया जाल विकसित होगा.किसानों को यातायात सुगम होने से लाभ मिलेगा.

पटना. बिहार चुनाव से ठीक पहले उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम दिशा तक विकास की गंगा बहने वाली है. बिहार सरकार ने एक ऐसा प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा है, जिसे अगर मंजूरी मिल जाती है तो वह यहां के लोगों के लिए गेम चेंजर साबित होगा. इस प्रोजेक्ट के बनकर तैयार होन जाने के बाद तो बिहार के कई जिलों की चांदी होने वाली है. इस प्रोजेक्ट के बनकर तैयार होने के बाद बिहार भी गुजरात, महाराष्ट्र और यूपी को टक्कर देने लगेगा. बता दें कि इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने बिहार को लेकर कई सारे ऐलान किए हैं. बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं और इस प्रोजेक्ट को इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है.

बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को नारायणी गंगा कॉरिडोर प्रस्ताव भेजा है. इस प्रोजेक्ट्स की खासियत क्या है और क्यों यह प्रोजेक्ट हर बिहारियों के लिए अहम है. इसको समझना जरूरी है. बिहार के डिप्टी सीएम और राज्य के पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा की मानें तो इस प्रोजेक्ट के बनकर तैयार होने जाने के बाद उत्तर से दक्षिण की ओर संपर्क सुविधा को और बेहतर हो जाएगा.इससे केंद्र सरकार को एक नए ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर भी मिल जाएगा, जिसे नारायणी- गंगा कॉरिडोर के नाम से जाना जाएगा.

बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होगा नारायणी-गंगा प्रोजेक्ट
सिन्हा ने केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजकर बिहार चुनाव से ठीक पहले बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है. इससे राज्य का हर कोना-कना से संपर्क स्थापित हो जाएगा. खास बात यह है कि इससे भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण जिलों का बिहार के अन्य इलाकों के साथ-साथ यूपी पहुंचना भी आसाना हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट के बन जाने के बाद बिहार में सड़कों का नया जाल विकसित होगा, जिससे बिहार के किसान मालामाल हो जाएंगे.

किसान हो जाएंगे मालामाल
खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में गंडक नदी पर एक पुल का भी प्रस्ताव है, जिससे पटना-आरा-सासाराम हाईस्पीड कॉरिडोर (NH- 119A) से जुड़ जाएगा. सिन्हा की मानें तो अभी तक आरा और छपरा के बीच गंगा पुल पर यातायात की स्थिति काफी खराब रहती है. ऐसे में यह पुल बन जाने के बाद यातायात सुगम औऱ जाम से छुटकारा मिलेगा, जिससे किसान दूध, सब्जी और अन्य सामान शहरों में कम समय में पहुंचा पाएंगे.

हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली जीत से उत्साहित मोदी सरकार अब बिहार के लिए भी खजाना खोलने जा रही है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की मानें तो बीते एक साल में बिहार में 11,500 करोड़ की लागत से 100 से अधिक परियोजनाओं का काम पूरा हुआ है. इस दौरान 1500 किलोमीटर से भी अधिक लंबाई के सड़क काम पूरा हुआ है. ऐसे में बहुत जल्द ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बिहार को कई और बड़ी सौगात दे सकते हैं. गडकरी ने बिहार के पिछले यात्रा के दौरान लगभग 16000 करोड़ रुपये से अधिक की नई परियोजनाओं को मंजूरी दी थी. इस साल के अंत तक बेगुसराय के राजेंद्र पुल के दोनों तरफ रेल और सड़क पुल बनकर तैयार हो जाएंगे.

First Published :

February 18, 2025, 14:20 IST

homebihar

बिहार में अब उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक बहेगी विकास की गंगा

Read Full Article at Source