Live now
Last Updated:October 04, 2025, 08:13 IST
Today LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंच चुकी है. वहीं, कर्नाटक में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें बढ़ गई हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुआई में चुनाव आयोग की टीम बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुकी है.
Today LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान आने वाले कुछ दिनों में हो सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुआई में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की टीम बिहर की राजधानी पटना पहुंच चुकी है. आयोग की टीम चुनाव आयोग की तैयारियों की समीक्षा करेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शनिवार 4 अक्टूबर को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही पुलिस के आलाधिकारियों संग बैठक करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी भी दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं.
उधर, कर्नाटक में साल के अंत तक मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों के बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने प्रदेश नेतृत्व से जुड़े फैसले लेने में पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह तय करने में सक्षम है कि पार्टी में क्या होना चाहिए. कृपया यह निर्णय हमारी पार्टी पर छोड़ दें. आप चिंता न करें. जब भी कोई निर्णय लेने की आवश्यकता होगी, पार्टी वह निर्णय लेने में सक्षम है. अटकलों के बारे में उन्होंने कहा कि आप लोगों का एक ही एजेंडा होता है जब भी मैं यहां आता हूं – बस यही सवाल कि पांच साल, ढाई साल…उनकी यह टिप्पणी कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर राजनीतिक हलकों में जारी अटकलों की पृष्ठभूमि में आई है.
ओडिशा सरकार को एनजीटी का नोटिस
एनजीटी ने ओडिशा सरकार, जिला कलेक्टर और झारसुगुड़ा के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उन आरोपों के संबंध में जारी किया गया है कि झारसुगुड़ा जिले में एक एकीकृत इस्पात संयंत्र ने 5 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर अतिक्रमण किया है. सामाजिक कार्यकर्ता सत्रुघन मेहर द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधिकरण ने सभी संबंधित सरकारी प्राधिकारियों के साथ-साथ उक्त स्टील कंपनी के प्रतिनिधियों को आदेश प्राप्त होने के एक महीने के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. सामाजिक कार्यकर्ता ने अपनी याचिका में दावा किया कि आयरन एंड स्टील कंपनी झारसुगुड़ा गांव के मारकुटा में एक एकीकृत इस्पात संयंत्र, एक कैप्टिव पावर प्लांट और एक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट चला रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 04, 2025, 08:13 IST

3 weeks ago
