Last Updated:September 08, 2025, 17:39 IST

तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस ने सोमवार को मीडिया में आई इस खबर को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि पूर्व विधायक वी टी बलराम को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हाल में किए गए ‘बीड़ी और बिहार’ संबंधी पोस्ट के मद्देनजर पार्टी की केरल इकाई के डिजिटल मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सनी जोसेफ ने कहा कि इस तरह के पोस्ट डिजिटल मीडिया प्रकोष्ठ के हिस्से के रूप में पार्टी के समर्थक पेशेवरों के समूह द्वारा तैयार किये जाते हैं और ‘एक्स’ पर डाले जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि मीडिया के एक वर्ग द्वारा इसकी गलत तरीके से व्याख्या की जा रही है तथा यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि संबंधित पोस्ट वी टी बलराम ने किया था.
जोसेफ ने मंत्रियों सहित माकपा नेताओं और कुछ मीडिया संस्थानों पर बलराम की छवि खराब करने के लिए मौके का फायदा उठाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर रहे बलराम अब भी डिजिटल मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाले हुए हैं.
जोसेफ ने कहा कि हालांकि उनकी राय पर विचार करते हुए पार्टी नेतृत्व आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों के संदर्भ में सोशल मीडिया इकाई को पुनर्गठित करने पर विचार कर रहा है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि इसलिए पार्टी की प्रदेश इकाई माकपा और उसके द्वारा कांग्रेस के लोकप्रिय नेताओं पर लगातार हमला करने के लिए भाड़े पर लिए गए एक मीडिया समूह के दुर्भावनापूर्ण कदमों को खारिज करती है.
इससे पहले शनिवार को जोसेफ ने स्वीकार किया था कि पार्टी की प्रदेश इकाई के सोशल मीडिया हैंडल पर ‘बीड़ी और बिहार’ संबंधी तंज पोस्ट करते समय ‘गलती’ हुई और यह ‘सावधानी की कमी’ की वजह से हुआ. राजनीतिक विवाद उत्पन्न होने के एक दिन बाद संबंधित पोस्ट को हटा दिया गया था. जोसेफ ने कहा कि संबंधित पोस्ट को हटा दिया गया है और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सोशल मीडिया टीम ने माफी मांग ली है.
कांग्रेस की केरल इकाई ने हाल ही में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कथित तौर पर जीएसटी सुधारों के मद्देनजर बिहार और बीड़ी के बीच तुलना की थी, जिस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. जोसेफ ने यह भी कहा कि यह मामला बलराम के समक्ष उठाया गया, जो केपीसीसी के डिजिटल मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी हैं. उत्तर भारत के कई नेताओं ने पोस्ट को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Thiruvananthapuram,Kerala
First Published :
September 08, 2025, 17:39 IST