बीपीएससी छात्र आंदोलन पर आपस में भिड़े नेता, पप्पू और पीके हुए आमने-सामने

1 month ago

News18 हिंदी - बिहार

बीपीएससी छात्र आंदोलन पर आपस में भिड़े नेता, पप्पू यादव का प्रशांत किशोर पर 'प्रहार' तो पीके ने दिया तगड़ा जवाब

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

बीपीएससी छात्र आंदोलन पर आपस में भिड़े नेता, पप्पू यादव का प्रशांत किशोर पर 'प्रहार' तो पीके ने दिया तगड़ा जवाब

पप्पू यादव के प्रहार पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया. पप्पू यादव के प्रहार पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया.

पटना. बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान पटना पुलिस के लाठीचार्ज के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब इसको लेकर सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. राज्यपाल को ज्ञापन देकर बाहर निकले पप्पू यादव ने बताया कि राज्यपाल ने उनसे कहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात करेंगे. उन्होंने पटना डीएम और एसपी को भी छात्रों के मुद्दे को लेकर बात करने के लिए बुलाया है. पप्पू यादव ने यह बताया कि राज्यपाल ने बीपीएससी के अध्यक्ष से उनके सामने ही बात की. इस दौरा मीडिया से बात करने के दौरान पप्पू यादव ने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर को भी अपने निशाने पर लिया और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. वहीं, जवाब में प्रशांत किशोर ने भी पप्पू यादव पर तगड़ा प्रहार किया है.

पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को फ्रॉड किशोर बताया और कहा कि जन सुराज नहीं दौलत स्वराज पार्टी का यह गुंडा है. इसको छात्र कभी भी माफ नहीं करेंगे और इन्हें बिहार से भगाना होगा. गुंडो के साथ जाकर बच्चों के साथ बदतमीजी की है. बता दें कि पप्पू यादव उस प्रकरण पर भड़के हुए थे जिसमें रविवार की देर शाम पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों को पर लाठीचार्ज किया गया था. इस प्रदर्शन में प्रशांत किशोर भी शामिल थे, लेकिन प्रदर्शन के मौके से प्रशांत किशोर के चले जाने को लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में पप्पू यादव एक वायरल वीडियो का हवाला देकर पीके पर हमला बोल रहे थे. वहीं, प्रशांत किशोर ने पप्पू यादव को फ्रीलांसर नेता कहा है.

दरअसल, रविवार देर रात को प्रशांत किशोर छात्रों से मिलने पहुंचे थे तो छात्रों से उनकी बहस और नोंक झोंक हो गई थी. बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के मामले ने सियासी रंग ले लिया है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव के साथ ही जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर भी मुखरता के साथ देखे जा रहे हैं. लेकिन क्रेडिट लेने की होड़ और छात्रों के साथ सबसे अधिक साथ दिखने की प्रतियोगिता में ये नेता आपस में एक दूसरे पर भी निशाना साधने से बाज नहीं आ रहे. पप्पू यादव लगातार प्रशांत किशोर पर आग बबूला हैं और उन्होंने प्रशांत किशोर के छात्रों से मिलने के बाद वापस लौटने पर भी निशाना साधा था.

Tags: BPSC exam, Pappu Yadav, Prashant Kishor

FIRST PUBLISHED :

December 30, 2024, 12:03 IST

Read Full Article at Source