Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 08, 2025, 09:49 IST
Kolkata news: कोलकाता के एक वकील ने पत्नी को नया फोन गिफ्ट किया, लेकिन कुछ दिन बाद गुजरात पुलिस घर आ गई. पता चला फोन पहले साइबर क्राइम में इस्तेमाल हो चुका था.

प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
वकील ने पत्नी के लिए नया फोन 49 हजार रुपये में खरीदा था.फोन इस्तमाल करने के कुछ दिनों बाद ही घर पर पुलिस आ गई है.पुलिस ने बताया फोन साइबर क्राइम केस में इस्तेमाल हुआ है.कोलकाता: सोचिए, आप अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर एक महंगा मोबाइल गिफ्ट करते हैं. फोन एकदम नया, डिब्बाबंद और जीएसटी बिल के साथ खरीदा हुआ. लेकिन कुछ ही हफ्तों बाद अचानक आपके घर पुलिस आ धमके और कहे कि “आपके फोन से कोई बड़ा ऑनलाइन अपराध किया गया है!” आप हैरान भी होंगे, डरे भी होंगे और गुस्से में भी. ठीक ऐसा ही हुआ कोलकाता के एक वकील के साथ, जो अपनी पत्नी को खुश करना चाहते थे, लेकिन उनकी ज़िंदगी ही उलझकर रह गई.
सील पैक फोन, लेकिन निकला क्रिमिनल केस से जुड़ा
ये कहानी शुरू होती है कोलकाता के साल्ट लेक इलाके से, जहां एक वकील ने फरवरी महीने में 49 हजार रुपये का मोबाइल फोन खरीदा. दुकान शहर के मिशन रो एक्सटेंशन इलाके में थी और फोन पूरी तरह से सील पैक था. किसी भी आम ग्राहक की तरह उन्होंने जीएसटी बिल लिया और फोन को एकदम नया समझकर अपनी पत्नी को गिफ्ट कर दिया. लेकिन कुछ ही दिनों बाद जैसे ही उनकी पत्नी फोन इस्तेमाल करने लगीं, वैसे ही गुजरात पुलिस उनके दरवाजे पर आ गई.
पुलिस की बात सुनकर उड़े होश
गुजरात के राजकोट थाने से आई पुलिस ने बताया कि जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल अभी हो रहा है, वही फोन पहले से एक साइबर क्राइम केस में इस्तेमाल हो चुका है. पुलिस ने फोन का IMEI नंबर ट्रैक किया और पाया कि ये वही डिवाइस है जिसकी तलाश उन्हें थी. वकील और उनकी पत्नी हैरान रह गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि एक नया दिखने वाला फोन, जिसे उन्होंने पूरी ईमानदारी से खरीदा था, किसी अपराध का हिस्सा कैसे बन गया?
दुकानदार पर धोखाधड़ी का आरोप
इस झटके से उबरते ही वकील सीधे कोलकाता के हरे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पहुंचे और मोबाइल बेचने वाली दुकान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उनका कहना था कि दुकानदार ने जानबूझकर उन्हें एक पुराना और आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल हुआ फोन, नया बताकर बेच दिया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और फिर जांच की जिम्मेदारी बोबाजार पुलिस को सौंप दी, क्योंकि दुकान उनके इलाके में आती थी.
दुकानदार और डिस्ट्रीब्यूटर से पूछताछ शुरू
बोबाजार पुलिस ने अब दुकानदार और फोन सप्लाई करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर को पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस का कहना है कि दुकान के कागज़ों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, इसलिए अब सारा शक डिस्ट्रीब्यूटर पर है. उन्होंने बताया कि फोन को जब्त कर लिया गया है और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इस जांच से यह पता लगाया जाएगा कि फोन पहले किसके पास था, और क्या दुकानदार को इसकी जानकारी थी.
क्या कोई बड़ा गैंग कर रहा है पुराने फोन का धंधा?
अब पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या सिर्फ यही एक फोन ऐसा था, या फिर कहीं एक बड़ा नेटवर्क तो नहीं चल रहा जो पुराने या आपराधिक केस में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन को नया बनाकर बेच रहा है. अगर ऐसा है, तो ये एक बहुत बड़ा धोखा है, जिससे आम लोग बड़ी आसानी से शिकार बन सकते हैं.
Location :
Kolkata,West Bengal