Last Updated:February 18, 2025, 14:43 IST
Bangladesh News: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव के बीच दो मुस्लिम महिलाएं अवैध रूप से भारत में दाखिल हुईं. GRP ने उन्हें पकड़ा और पूछताछ में ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ. हालांकि इन महिलाओं के पास से ड्रग्स नहीं ब...और पढ़ें

स्टेशन पर इन महिलाओं की तलाशी हुई. (AI Photo)
हाइलाइट्स
भारत-बांग्लादेश सीमा पर 2 मुस्लिम महिलाएं अवैध रूप से दाखिल हुईं.GRP ने स्टेशन पर दोनों महिलाओं को धर दबोचा.महिलाओं के साथी से 23.605 किलोग्राम गांजा बरामद.नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच इस वक्त तानव अपने चरम पर है. आए दिन पड़ोसी देश से जान बचाकर भारत में वहां रह रहे हिन्दुओं के घुसने की घटनाएं तो सामने आती ही रही हैं. सोमवार को तारों के नीचे से जंगलों के रास्ते होते हुए भारत में हिन्दू नहीं बल्कि दो मुस्लिम महिलाएं दाखिल हुई. बीएसएफ को गच्चा देकर वो भाग निकली. हालांकि रेलवे स्टेशन पर GRP के द्वारा पकड़ी गई. महिलाओ से बुर्का हटाने के लिए कहा गया लेकिन वो नहीं मानी. सख्ती बरती गई तो उनका राज खुल गया. वो एक ड्रग्स रैकेट का हिस्सा हैं.
महिलाओं से भारत में घुसने का कारण पूछा गया. इन महिलाओं के पास छुपे अवैध प्रवेश की कोई ठोस वजह नहीं थी. जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. सीमा पार कर ये महिलाएं बीएसएफ को गच्चा देने भाग निकली. इसके बाद इलाके में तालशी अभियान चलाया गया. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर अगर्तला जीआरपी अजर्ट मोड में थी. दोनों महिलाओं को रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा गया. बीएसएफ की टीम महिलाओं के पास पहुंची, जिनकी पहचान सतखीरा से फरजाना (23) और मुंशीगंज से तानिया अख्तर निझुम (23) के रूप में हुई. ये महिलाएं बैंगलोर जाने की फिराक में थी. पुलिस के मुताबिक उनके पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ.
कड़ाई से पूछताछ के दौरान जीआरपी अगरतला और आरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने दो ट्रॉली बैग में छिपाकर 23.605 किलोग्राम गांजे की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में उनके साथी विशाल राय को गिरफ्तार किया. यह शख्स पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से बरामद हुआ गांजा 2.5 लाख रुपये की कीमत का है. अगरतला जीआरपी पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उधर, महिलाओं के खिलाफ बीएमएस, पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
First Published :
February 18, 2025, 14:43 IST