बुलेट ट्रेन पर आने वाली है खुशखबरी, पीएम मोदी जा रहे गुजरात, जानिए प्‍लान

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 14:25 IST

Bullet Train- बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन जाएंगे और मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

बुलेट ट्रेन पर आने वाली है खुशखबरी, पीएम मोदी जा रहे गुजरात, जानिए प्‍लानरेल मंत्रालय की तय समय पर चलाने की है तैयारी.

नई दिल्ली. बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन जाएंगे और मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) की प्रगति की समीक्षा करेंगे. सरकार बुलेट ट्रेन को समय पर चलाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस वजह से तेजी से काम चल रहा है. यह पूरा प्रोजेक्‍ट गुजरात के साथ साथ, दादरा एवं नगर हवेली से होकर गुजरेगा.

यह कॉरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोइसर, विरार, ठाणे और मुंबई सहित प्रमुख शहरों को जोड़ेगा, जो भारत के परिवहन बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाएगा. अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार इंजीनियरिंग तकनीकों से निर्मित यह प्रोजेक्‍ट 465 किमी (मार्ग का लगभग 85%) वायाडक्ट यानी एलेवेटेड है, जिससे जमीन पर अधिग्रहण कम और सुरक्षित ज्‍यादा होगी. अब तक 326 किमी वायाडक्ट का कार्य पूरा हो चुका है और 25 नदी पुलों में से 17 का निर्माण हो चुका है.

प्रोजेक्‍ट तैयार होने पर, बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय लगभग दो घंटे तक कम कर देगी. इस परियोजना से पूरे कॉरिडोर के साथ व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा.

लगभग 47 किमी लंबा सूरत-बिलिमोरा सेक्‍शन का काफी काम हो चुका है. जिसमें सिविल कार्य और ट्रैक-बेड बिछाने का काम पूरा हो चुका है. सूरत स्टेशन का डिजाइन शहर के विश्व प्रसिद्ध हीरा उद्योग से प्रेरित है. जो सुंदरता और कार्यक्षमता दोनों को दर्शाता है. स्टेशन को यात्री सुविधा पर विशेष ध्यान देते हुए डिजाइन किया गया है, जिसमें बड़े वेटिंग रूम, शौचालय और रिटेल शॉप शामिल हैं. यह सूरत मेट्रो, शहर की बसों और भारतीय रेलवे नेटवर्क के साथ मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी उपलब्‍ध कराएगा.

बुलेट ट्रेन पर एक नजर

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी लम्बी भारत की पहली हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण कर रहा है, जिसका 352 किमी मार्ग गुजरात के नौ और महाराष्‍ट्र के तीन जिलों से होकर गुजरेगा. महाराष्ट्र में परियोजना की कुल लंबाई 156 किमी और नगर हवेली में 4 किमी है. इस कोरिडोर में 12 स्‍टेशन बनाए जा रहे हैं. बुलेट ट्रेन की स्‍पीड 320 किमी प्रति घंटे की होगी और इसका डिजाइन 350 किमी प्रति घंटे के अनुसार होगी. मुंबई से अहमदाबाद दो घंटे में बुलेट ट्रेन पहुंचेगी

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Surat,Surat,Gujarat

First Published :

November 14, 2025, 14:25 IST

homenation

बुलेट ट्रेन पर आने वाली है खुशखबरी, पीएम मोदी जा रहे गुजरात, जानिए प्‍लान

Read Full Article at Source