बुलेट ट्रेन पर खुशखबरी! बाधा हुई दूर, चीन से आ रहा समंदर का सिकंदर

6 hours ago

Last Updated:September 20, 2025, 19:28 IST

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट पर बड़ी खबर आ गयी है. समुद्र के नीचे टनल बनाने में बाधा दूर हो गयी है. खुदाई के लिए चीन से मशीन डिस्‍पैच हो गयी है. जल्‍द ही भारत आ जाएगी और काम शुरू हो जाएगा.

बुलेट ट्रेन पर खुशखबरी! बाधा हुई दूर, चीन से आ रहा समंदर का सिकंदररेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने स्‍वयं इसकी जानकारी दी.

मुंबई. अहमदाबाद से मुंबई बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है. इसके साथ ही इस पूरे प्रोजेक्ट के समय पर पूरे होना लगभग तय हो गया है. यह ऐसी मशीन थी, जिसकी वजह से प्रोजेक्‍ट का काम अटक सकता था. कुछ हिस्से में बनने वाली टनल का काम शुरू नहीं किया जा सकता था. बाधा दूर होने की सूचना खुद रेल मंत्री पश्चिमी वैष्णो ने मुंबई में बुलेट ट्रेन चैनल के ब्रेक थ्रू के मौके पर दी.

मुंबई अहमदाबाद कॉरिडोर पर कोरिडोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कांप्‍लेक्‍स में बना रहे मुंबई स्टेशन से शुरू हो रहा है. करीब 21 किलोमीटर लंबी टनल बन रही है. जिसमें से 7 किलोमीटर टनल समुद्र के अंदर बन रही है. और इसी टनल की खुदाई के लिए टीबीएम ( टनल बोरिंग मशीन) की जरूरत थी, जो चीन से आनी थी. इसकी वजह से टनल के कुछ हिस्‍से का काम रुका हुआ था.

रेल मंत्री ने बताया कि टीबीएम का इंतजार खत्‍म होने वाला है. यह चीन से डिस्पैच हो चुकी है. संभावना है कि अगले महीने इंडिया पहुंच जाएगी. इस मशीन को यहां पर असेंबल किया जाएगा. जिसमें कुछ समय लगेगा और उसके बाद समुद्र के नीचे टनल बनाने का काम शुरू हो जाएगा. अभी करीब 5 किलोमीटर टनल की खुदाई का काम पूरा हो चुका है.

केवल 21 किमी. अंडरग्राउंड ट्रैक

इस पूरे प्रोजेक्ट में 508 किमी. लंबा टनल बननी है, जिसमें केवल 21 किलोमीटर की लाइन अंडरग्राउंड है, बाकी एलिवेटेड है. पूरी लाइन में 12 स्टेशन बने हैं. प्रोजेक्‍ट का पहला स्टेशन बीकेसी ( बांद्रा कुर्ला कांप्‍लेक्‍स) में अंडरग्राउंड बन रहा है. यहां से ट्रेन टर्मिनेट स्टेशन होगी और जहां से शुरू होगी. इसके बाद ट्रेन समुद्र के नीचे से होते हुए अगले स्टेशन में पहुंचेगी. रेल मंत्री ने बताया कि पूरा प्रोजेक्‍ट 2029 में तैयार हो जाएगा और मुंबई से बुलेट ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

September 20, 2025, 19:28 IST

homebusiness

बुलेट ट्रेन पर खुशखबरी! बाधा हुई दूर, चीन से आ रहा समंदर का सिकंदर

Read Full Article at Source