बूंद-बूंद को तरस रहा बेंगलुरु! पानी बर्बादी के लिए 5.6 लाख का लग चुका जुर्माना

1 month ago

Agency:Local18

Last Updated:February 25, 2025, 16:02 IST

Bengaluru water wastage: बेंगलुरु में पानी बर्बाद करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. BWSSB ने 112 मामलों में अब तक 5.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

बूंद-बूंद को तरस रहा बेंगलुरु! पानी बर्बादी के लिए 5.6 लाख का लग चुका जुर्माना

प्रतीकात्मक तस्वीर

क्या आपको पता है कि अगर आपने गाड़ी धोने या बागवानी के लिए पीने के पानी का इस्तेमाल किया तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है? बेंगलुरु में पानी की बर्बादी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बेंगलुरु में पीने के पानी की बर्बादी रोकने के लिए बैंगलोर वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (BWSSB) ने 112 मामलों में कार्रवाई की है. दोषियों से अब तक कुल 5.6 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. यह कदम शहर में जल संकट को टालने के लिए उठाया गया है.

पीने का पानी गाड़ियों और निर्माण कार्यों में इस्तेमाल नहीं
BWSSB ने 17 फरवरी को एक नया आदेश जारी किया था, जिसमें साफ कहा गया कि पीने के पानी को गाड़ियों की धुलाई, बागवानी, निर्माण कार्य, सजावटी फव्वारे और सड़कों की सफाई जैसे गैर-ज़रूरी कामों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. यह प्रतिबंध बैंगलोर वाटर सप्लाई एंड सीवरेज एक्ट-1964 की धारा 33 और 34 के तहत लागू किया गया है.

गर्मियों में जल संकट की चेतावनी
बेंगलुरु में लगातार बढ़ते तापमान और गिरते भूजल स्तर को देखते हुए यह कड़ा कदम उठाया गया है. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि हाल के महीनों में कम बारिश होने के कारण आने वाली गर्मियों में शहर में पानी की भारी कमी हो सकती है.

किस इलाके में सबसे ज्यादा जुर्माना लगा?
BWSSB की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में सबसे ज्यादा मामले दक्षिणी क्षेत्र से सामने आए, जहां 33 उल्लंघन दर्ज किए गए. इसके बाद पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में 28-28 मामले दर्ज हुए, जबकि उत्तरी क्षेत्र में 23 मामले सामने आए. इसका मतलब है कि पूरे शहर में पानी बर्बाद करने वालों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है.

हर बूंद बचाना है जरूरी!
BWSSB ने बेंगलुरु के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे पानी का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और इसे अनावश्यक रूप से बर्बाद न करें. पानी बचाने की इस मुहिम को और प्रभावी बनाने के लिए बोर्ड लगातार कड़ी निगरानी कर रहा है. यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ेगा.

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

February 25, 2025, 16:02 IST

homenation

बूंद-बूंद को तरस रहा बेंगलुरु! पानी बर्बादी के लिए 5.6 लाख का लग चुका जुर्माना

Read Full Article at Source