Last Updated:April 01, 2025, 15:12 IST
Karnataka Garbage Tax: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने बेंगलुरु में कचरा टैक्स लागू किया, जिससे बीजेपी और जनता दल (सेक्युलर) ने विरोध जताया. बीजेपी ने इसे 'खटाखट मॉडल' कहा और जनता पर बढ़ते बोझ की आलोचना की.

बेंगलुरु में BBMP का नया कचरा टैक्स
हाइलाइट्स
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने कचरा टैक्स लागू किया.बीजेपी और जनता दल (सेक्युलर) ने विरोध जताया.बेंगलुरु में घरों से कचरा उठाने पर नया टैक्स.बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के एक फैसले पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है. बेंगलुरु की नगर पालिका ने घरों से कचरा उठाने के लिए नया टैक्स लगा दिया है. यह नियम 1 अप्रैल से लागू हो गया है. बता दें कि अब बेंगलुरु के हर घर को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (SWM) के तहत यह टैक्स देना होगा. पहले से ही राज्य में दूध, बिजली, और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के दाम बढ़ चुके हैं. ऐसे में यह नया टैक्स लोगों की जेब पर और बोझ बढ़ा देगा.
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा- “हिमाचल में टॉयलेट टैक्स के बाद अब बेंगलुरु में कचरा टैक्स (garbage tax). कांग्रेस का खटाखट मॉडल.” उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस सरकार पहले ही मेट्रो किराया, पेट्रोल-डीजल, बिजली, दूध और पानी के दाम बढ़ा चुकी है. अब इस नए टैक्स से जनता को एक और झटका लगा है.
कितनी देने होंगे पैसे?
डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु की नगर पालिका BBMP ने इस टैक्स का ऐलान 2025-26 के बजट में किया है. नए नियम के तहत बिल्डिंग के साइज के आधार पर टैक्स लगेगा.
600 वर्ग फुट तक के घरों के लिए ₹10 प्रति माह
4000 वर्ग फुट से बड़े घरों के लिए ₹400 प्रति माह
‘कांग्रेस की असली मंशा – जनता से लूट’
जनता दल (सेक्युलर) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने भी इस फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की लूट के लिए यह नया टैक्स लाई है. उन्होंने कांग्रेस सरकार की तुलना “कर्नाटक ईस्ट इंडिया कांग्रेस कंपनी” से की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वेस्ट मैनेजमेंट के नाम पर लोगों से पैसा वसूलने का बहाना बना रही है.
“इतिहास भी शर्मा जाएगा”
कुमारस्वामी ने कहा, “महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी भी इस तरह की लूट देख शर्मिंदा हो जाते.” उन्होंने कांग्रेस सरकार को “प्राइस हाइक दानव” बताया और कहा कि जनता की जेब खाली करने का यह एक और तरीका है.
First Published :
April 01, 2025, 15:12 IST