Last Updated:May 16, 2025, 15:47 IST
Woman missing near LoC: लद्दाख के कारगिल में नागपुर की महिला रहस्यमय तरीके से लापता हो गई. वह बेटे संग घूमने आई थी और LoC के पास आखिरी गांव से गायब हो गई. जासूसी की आशंका से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

कारगिल सीमा पर महिला गायब
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में चार दिन तक चले संघर्ष के बाद 10 मई को युद्धविराम पर हस्ताक्षर कर दोनों देशों ने गोलाबारी और हमले बंद कर दिए. सीमावर्ती इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे थे, लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर ने फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी. नागपुर की एक महिला कारगिल के अंतिम गांव से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है.
बेटे को होटल में छोड़ अकेले निकली महिला, फिर नहीं लौटी
यह महिला अपने 15 साल के बेटे के साथ लद्दाख घूमने आई थी और दोनों एक होटल में ठहरे हुए थे. 14 मई को महिला अपने बेटे को होटल में छोड़कर कारगिल के आखिरी गांव ‘हुंदरबन’ की ओर घूमने निकली थी. यह गांव नियंत्रण रेखा यानी LoC के बेहद करीब है. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. महिला के अचानक लापता हो जाने से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं.
होटल स्टाफ ने दी सूचना, पुलिस ने शुरू की जांच
महिला की गैरमौजूदगी सबसे पहले होटल के कर्मचारियों को खटकने लगी, जब वह रात तक भी वापस नहीं लौटी. कर्मचारियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. कारगिल के एएसपी नितिन यादव ने बताया कि महिला 9 मई को कारगिल पहुंची थी और वह अपने बेटे के साथ एक होटल में ठहरी हुई थी. पुलिस टीम ने होटल पहुंचकर सबसे पहले लड़के से पूछताछ की.
बेटे ने बताया– बॉर्डर के करीब कई जगह घूम चुके थे
पुलिस पूछताछ में लड़के ने बताया कि वे दोनों बीते कुछ दिनों से बॉर्डर के आसपास के इलाकों में घूम रहे थे. कारगिल आने से पहले वे पंजाब में भी कई जगहों पर घूम चुके थे. फिलहाल पुलिस को महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
जांच में जुटी पुलिस, कई आशंकाएं सामने आईं
महिला के इस तरह LoC के पास के गांव से गायब हो जाने के बाद पुलिस ने एक स्पेशल तलाशी दल बनाया है. महिला की तलाश की जा रही है और उसके परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है.
क्या महिला के लापता होने के पीछे जासूसी है वजह?
जिस इलाके से महिला लापता हुई है, वह पाकिस्तान की सीमा के बेहद नजदीक है. ऐसे में कुछ अफसरों का मानना है कि यह कोई सामान्य लापता होने की घटना नहीं है. क्या महिला जासूस थी? या फिर सीमा पार कर गई? या उसके साथ कुछ अनहोनी हुई? ये सारे सवाल अब पुलिस की जांच का हिस्सा हैं.
अब तक नहीं मिला कोई सुराग, बढ़ती जा रही है चिंता
महिला के लापता हुए 2 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. कारगिल की संवेदनशील सीमा और हाल ही में हुए भारत-पाक संघर्ष को देखते हुए यह मामला और भी गंभीर हो गया है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Nagpur,Maharashtra