बेड पर 2-2 एडजस्ट करो, सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लड़की का सनसनीखेज आरोप

2 weeks ago

Last Updated:October 07, 2025, 13:52 IST

सफदरजंग हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लड़की ने डॉक्टरों पर लापरवाही और कुव्यवस्था के आरोप लगाए. मां की इलाज कराने गई इस लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. उसने आरोप लगाया कि इमरजेंसी में भी मरीजों के एक बेड पर दो-दो लोग एडजस्ट करने के लिए मजबूर हैं..

बेड पर 2-2 एडजस्ट करो, सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लड़की का सनसनीखेज आरोपसफदरजंग हॉस्पिटल से लड़की वीडियो हुआ वायरल.

Safdarjung Hospital Viral Video: दिल्ली हो या देश का कोई भी सरकारी अस्पताल… उनकी बदहाल स्थिति किसी से छिपा नहीं है. चाहे डॉक्टरों की कमी कहा जाए या फिर लचर व्यवस्था. अगर आपके पास कोई बड़ा सोर्स नहीं है, या फिर बड़े आदमी (पावरफुल) नहीं है, तो सरकारी अस्पताल में तो इलाज भूल ही जाइये. दिल्ली के सफदरजंग हो, एम्स हो, लोक नायक जय प्रकाश नरायण हॉस्पिटल (एनजेपी) अस्पताल हो… सभी अस्पताल मरीजों और उनके तामीरदारों की लाइन लगी होती है. इलाज के लिए घंटों, महीनों… सालों तक इंतजार करना पड़ जाता है. अस्पताल में फैली कुव्यवस्था पर सरकार की वजह से कई बार मरीज सही समय पर इलाज ना मिलने की वजह से मर जाते हैं.

सफदरजंग अस्पताल से एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट का है. लड़की के वीडियो में दिख रहा है कि इमरजेंसी में उसकी मां फर्श पर बैठी है, जबकि बेड पर दो-दो लोग रेस्ट कर रहे हैं, अपने मरीज के साथ. लड़की का आरोप है कि डॉक्टर उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है.

लड़की ने वीडियो बताया कि वह चार दिनों से अपनी मम्मी का इलाज कराने सफदरजंग अस्पताल आई है. यहां की कुव्यवस्था का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए दिखाया है. इस वीडियो में वह डॉक्टरों की लापरवाही पर आरोप लगा रही है.

View this post on Instagram

लड़की ने वीडियो में कहा कि

मैं अपनी मम्मी को लेकर 4 दिन से आई हूं और यहां पर हाल इतना बेकार, कि डॉक्टर भी सुनने को तैयार नहीं हैं. इमरजेंसी विभाग के एक-एक बेड पर दो-दो, तीन-तीन लोगों को लिटाया जा रहा है, पेशेंट पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. डॉक्टर देखने को नहीं आ रहे. यहां पर डॉक्टर ध्यान नहीं दे सकते? किसी पेशेंट को किस चीज के लिए हम लेकर आते हैं हम. किसकी जिम्मेदारी पर हैं? क्या सरकार सिर्फ पैसा लेने के लिए है. मैं डॉक्टर के पास जाती हूं तो वो मुझे बोलते हैं कि हमें ऊपर से ऑर्डर आया है. ऊपर से ऑर्डर कौन दे रहा है? गवर्नमेंट ही तो दे रही है ना? वो भी तो डॉक्टर जी है ना ऑर्डर देने वाले अगर तुम लोग पेशेंट को देख नहीं सकते तो कम से कम तुम भर्ती मत करो. डॉक्टर अडजस्ट करने के लिए बोल रहे हैं.

कमेंट्स की भरमार

युवती की इस पोस्ट पर काफी लोगों का कमेंट आ रहा है. हालांकि, इसके कॉमेंट बॉक्स में एक यूनिक कॉमेंट पर हमारी नजर पड़ी. वह कॉमेंट सफदरजंग हॉस्पिटल में पोस्टेड डॉक्टर की. उन्होंने लड़की के आरोप पर जवाब दिया है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है? Dr Sonali Prasad प्रसाद ने eyes.wise_drsonali ने लिखा-

‘Dear, मैं सफदरजंग अस्पताल से डॉक्टर हूं. मैंने उन वार्डों में अनगिनत कर्तव्य निभाए हैं. आप ये बताएं डॉक्टर का काम क्या होता है? आपके लिए बेड लाना? सभी मरीजों को छोड़ कर बस आपके मरीज को देखना. 1-1 डॉक्टर 36 -36 घंटे ड्यूटी करता है. इस दौरन सारे मरीजों की मॉनिटर करना. राइज एंड फॉल देखना. सर्जिकल केस हैंडल करना. नर्सिंग स्टाफ भी उसी तरह रात भर आपके ही सेवा में लगे रहते हैं. ये बात आप सरकार से क्यों नहीं करते? आपके लिए लाये बेड…

काम करने में कोई डॉक्टर पीछे नई हटता. हम अपना परिवार, अपना खुद का स्वास्थ्य सब कुछ भूल जाते हैं. आपलोग झूठ बोलते हैं.. बस थोड़ा तार्किक रहो. आप परेशान हैं, लेकिन गलत सवाल गलत लोगों से कर रहे हैं आप. सरकार से भी ऐसा करने को कहें. बुनियादी ढांचे पर ध्यान देना उनका काम है. पर्याप्त डॉक्टरों और नर्सों की नियुक्ति करना उनका काम है. हम अगर उन सब चीजों की फिक्र करेंगे तो मरीजों को परेशानी होगी.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 07, 2025, 12:17 IST

homedelhi

बेड पर 2-2 एडजस्ट करो, सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लड़की का सनसनीखेज आरोप

Read Full Article at Source