बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का कंसर्ट के बाद विवाद, ग्राउंड किया सील

1 month ago

Agency:News18 Haryana

Last Updated:February 18, 2025, 10:58 IST

Singer Arijit Singh Concert: अरिजीत सिंह के पंचकूला कंसर्ट के बाद एचएसवीपी ने ग्राउंड के गेट्स बंद कर दिए क्योंकि आयोजकों ने चार दिन का किराया नहीं चुकाया था। करीब 4 लाख रुपये बकाया हैं.

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का कंसर्ट के बाद विवाद, ग्राउंड किया सील

आयोजकों ने शालीमार ग्राउंड चार-पांच दिन इस्तेमाल किया, लेकिन पेमेंट सिर्फ एक दिन की ही जमा कराई.

हाइलाइट्स

अरिजीत सिंह के शो के बाद ग्राउंड के गेट्स पर ताले लगे.आयोजकों ने ग्राउंड का किराया पूरा नहीं चुकाया.एचएसवीपी के अनुसार, करीब 4 लाख रुपये बकाया हैं.

तारा ठाकुर

पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में 16 फरवरी को सेक्टर-5 में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट हुआ. लेकिन अगले दिन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने शालीमार ग्राउंड के सभी गेट्स पर ताले लगा दिए, जिससे आयोजकों का सामान और लोग अंदर ही रह गए. एचएसवीपी का कहना है कि अरिजीत के शो के लिए केवल एक दिन का किराया दिया गया था, जबकि ग्राउंड चार दिन तक इस्तेमाल किया गया.

एचएसवीपी के अनुसार, आयोजकों ने शालीमार ग्राउंड चार-पांच दिन इस्तेमाल किया, लेकिन पेमेंट सिर्फ एक दिन की ही जमा कराई. सोमवार दोपहर तक भी ग्राउंड खाली न होने पर एचएसवीपी ने ग्राउंड के चारों गेट पर ताले लगा दिए. एक एंट्री पर गेट नहीं था, तो वहां बड़ा गड्ढा कर दिया ताकि ग्राउंड के अंदर लगे टेंट, कुर्सी-टेबल, सोफे आदि लेकर कोई ट्रक बाहर न जा सके.

एचएसवीपी ने ग्राउंड कोa दो हिस्सों में बांट रखा है. एक हिस्से का किराया 1.35 लाख रुपये और दूसरे का 23,000 रुपये है. दोनों हिस्सों का एक दिन का कुल किराया 1.58 लाख रुपये होता है. अधिकारियों ने कहा कि ग्राउंड कितने दिन इस्तेमाल हुआ, इसका बिल तैयार किया जा रहा है, लेकिन कुल कितनी राशि बनती है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी जा सकती.

एसडीओ सर्वे को निर्देश दिए गए हैं कि जितने दिन ग्राउंड इस्तेमाल हुआ है, उसका बिल तैयार करवाएं. जो भी बिल बनेगा, उसकी पेमेंट आयोजकों को करनी होगी. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के इस्टेट अफसर मानव मालिक ने बताया कि आयोजकों ने एचएसवीपी को सिर्फ एक दिन का किराया जमा कराया था, जबकि ग्राउंड में तैयारी तीन-चार दिन पहले ही शुरू कर दी थी. सोमवार दोपहर तक भी ग्राउंड खाली नहीं हुआ, इसलिए विभाग ने ताले लगा दिए.

अभी करीब 4 लाख रुपये बकाया

आयोजकों का कहना है कि एचएसवीपी की तरफ से मांगी गई पेमेंट कर दी गई है. कितने दिनों की कितनी पेमेंट की गई है, इसकी जानकारी नहीं है. यह ऑफिस में आकर पता कर सकते हैं. वहीं विभाग का कहना है कि आयोजकों ने ग्राउंड खाली नहीं किया था. एचएसवीपी के अधिकारियों का कहना है कि आयोजकों की तरफ अभी करीब 4 लाख रुपये बकाया हैं, जिसे जल्द जमा कराने के लिए कहा गया है.

आयोजकों का कहना है कि एचएसवीपी की तरफ से मांगी गई पेमेंट कर दी गई है.

उधर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और अरिजीत के कार्यक्रम के आयोजकों के बीच ग्राउंड के किराए को लेकर चल रहे इस विवाद के चलते कई घंटे तक किराए पर दिए गए सामान को वापस लेने आए लोग बंद गेट के बाहर ही खड़े रहे. कई घंटों इंतजार के बाद एक गेट खोल दिया गया और उसी रास्ते से सामान और लोग बाहर निकले. लोगों ने कहा कि हम अपना सामान लेने आए थे, लेकिन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने सभी गेट पर ताले लगा दिए थे. जब कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आयोजकों ने ग्राउंड का पैसा नहीं दिया, जिसके चलते सामान ग्राउंड के अंदर है और चारों गेट लॉक कर दिए गए हैं.

Location :

Chandigarh,Chandigarh,Chandigarh

First Published :

February 18, 2025, 10:58 IST

homeharyana

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का कंसर्ट के बाद विवाद, ग्राउंड किया सील

Read Full Article at Source