Last Updated:February 26, 2025, 10:53 IST
Train Tickets Canceled- अगर आपने बोर्ड परीक्षा के बाद ट्रेन से घूमने के लिए टिकट बुक कराई हैं तो सतर्क हो जाएं. एक बार टिकट का स्टेटस जरूर चेक कर लें. क्योंकि भारतीय रेलवे ने तमाम टिकटों को कैंसिल कर दिया है....और पढ़ें

रेलवे की अपील, दलालों से टिकट न बुक कराएं.
हाइलाइट्स
भारतीय रेलवे चला रहा है ऑपरेशन उपलब्धदलालों को पकड़ने की कवायदअवैध तरीके से बुक टिकट कैंसिलआगरा. बोर्ड परीक्षाओं के बाद आपने बच्चों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रखा है, इसके लिए ट्रेन की टिकट बुक करा रखी है. ठहरने के लिए होटल भी बुक करा लिया होगा. लेकिन अब एक बार टिकट का स्टेटस जरूर चेक कर लें. रेलवे ने तमाम टिकटों को कैंसिल कर दिया है. इसलिए आगे की तैयारी करने से पहले यह काम कर लें, जिससे परेशानी से बच सकें.
भारतीय रेलवे ने दलालों को पकड़ने के लिए देशभर में मिशन ‘उपलब्ध’ चला रखा है. इसके तहत दलालों को पकड़ा जा रहा है. दरअलस दलालों की वजह से सामान्य यात्रियों को टिकट बुक करने में परेशानी होती है, बुकिंग शुरू होने के साथ दलाल टिकट बुक करा लेते हैं, जिससे कुछेक रूट की चुनिंदा ट्रेनों में सीट फुल हो जाती हैं.
32 दलाल पकड़े गए
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा डिवीजन ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ चलाया गया. इसके तहत 32 दलालों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद 2,01,407 रुपये मूल्य की 119 भविष्य की यात्रा टिकटें तथा 2,57,558/- रुपये मूल्य की 119 पूर्व यात्रा टिकटें जब्त की गईं. रेलवे ने कार्रवाई करते हुए 85 पहचान पत्र ब्लॉक कर दिए हैं, जो रेलवे टिकटों की दलाली में शामिल थे.
कैंसिल सीटें यात्रियों को मिलीं
आरपीएफ ने दलालों की गतिविधियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया है. इन दलालों द्वारा अवैध रूप से लिए गए 4.58 लाख रुपये से अधिक की भविष्य की यात्रा के टिकटों को बरामद और ब्लाक कर दिया है, जिससे वास्तविक यात्रियों को सीटें उपलब्ध हो गई हैं. ऑपरेशन उपलब्ध दलालों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और आम आदमी को रेलवे टिकट उपलब्ध कराने के लिए चलाया जा रहा है.
रेलवे की अपील, दलालों से न खरीदें टिकट
भारतीय रेलवे ने अपील की है कि दलालों से टिकट न खरीदें. इनसे खरीदी गई अवैध टिकट आपको यात्रा के दौरान परेशानी में डाल सकती हैं. इसलिए अधिकृत वेंडर, विंडो या फिर स्वयं से टिकट बुककर यात्रा करें.
Location :
Agra,Agra,Uttar Pradesh
First Published :
February 26, 2025, 10:53 IST